Wednesday, December 25

पंचकूला, 15 मार्च :- 

1. पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि खुफिया विभाग सैक्टर-12 की टीम द्वारा थाना सैक्टर-5, पंचकुला के अभियोग संख्या 84 दिनांक 15-03-2019 धारा 20-61-85 NDPS ACT मे आरोपी प्रिंस पुत्र श्याम लाल वासी  # 35, खडग मंगोली, गेट नम्बर-3, ओल्ड पंचकुला को माजरी चौक के पास से विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया । आरोपी के कब्जा से 110  ग्राम मादक पदार्थ चरस बरामद की गयी ।

2. पुलिस थाना सैक्टर-5, पंचकुला की टीम द्वारा थाना के अभियोग संख्या-38/19 धारा 376 के तहत आरोपी अनुज पुत्र सत्यवान गांव # 740, इंदिरा कॉलोनी, सैक्टर-17, पंचकुला को सैक्टर-5 से विधी-पूर्वक गिरफ्तार करके पेश माननीय अदालत करके न्यायिक हिरासत मे भेजा गया । 

3. खुफिया विभाग की टीम द्वारा अभियोग संख्या 52 दिनांक 14-3-2019 धारा 13A-3-67 जुँआ अधिनियम थाना सैक्टर-14 मे आरोपी रोहित पुत्र बब्लू लाल वाली # 3812, मौला जागरा, चण्डीगढ़ इंदिरा कॉलोनी मस्जिद के पास से विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया । आरोपी के पास से 1350 रूपये नकद बरामद किये गये ।

4. पुलिस थाना कालका की टीम द्वारा अभियोग संख्या -33 दिनांक 14-3-2019 धारा 380, 457 मे आरोपी चन्दन पुत्र हरिन्द्र प्रसाद वासी खटीक महोल्ला, कालका को बाबा बालक नाथ मंदिर के पास से विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया । आरोपी को पेश माननीय अदालत करके न्यायिक हिरासत मे भेजा गया ।