14 मार्च-
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों द्वारा किये जाने वाले खर्च पर नजर रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों 01 कालका व 02 पंचकूला के लिये अलग-अलग सहायक खर्च पर्यवेक्षक तैनात कर दिये गये है। इसके अलावा प्रत्याशियों द्वारा की जाने वाली चुनावी सभाओं, प्रचार के लिये इस्तेमाल किये जाने वाले वाहनों पर नजर रखने के लिये भी वीडियो सर्विलांस, वीडियो वीविंग तथा लेखा टीमें गठित की गई है।
डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र के लिये आबकारी एवं कराधान अधिकारी राकेश बतरा और पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लिये आबकारी एवं कराधान अधिकारी रविंद्र कुमार को सहायक खर्च पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इन दोनों की टीमों में दो-दो कर निरीक्षक भी शामिल किये गये है। उन्होंने बताया कि चुनावी सभाओं की वीडियोग्राफी के लिये कालका विधानसभा क्षेत्र में जनस्वास्थ्य विभाग जेई विनोद कुमार, पंचायतीराज विभाग के जेई हरविंद्र सिंह और नरेंद्र की वीडियो सर्विलंेस टीम तैनात रहेगी। इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लिये लोकनिर्माण विभाग के एस0डी0ई0 कर्ण सिंह, इसी विभाग के जेई विनय सांगवान व करमबीर को वीडियो सर्विलेंस टीम में शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि चुनावी सभाओं की वीडियोग्राफी के आधार पर खर्च की गणना करने के लिये वीडियों वीविंग टीम बनाई गई है। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र के लिये राजकीय विद्यालय पिंजौर के प्रिंसीपल पवन गुप्ता, राजकीय विद्यालय कालका के प्रिंसीपल नवरत्न तथा राजकीय महाविद्यालय कालका के सहायक प्राध्यापक जसपाल तूड़ को वीडियो वीविंग टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लिये गठित वीडियो वीविंग टीम में राजकीय विद्यालय सेक्टर-7 कि पिं्रसीपल सतीश कुमार, सेक्टर-6 राजकीय विद्यालय के लेक्चरर सुभाष शर्मा व मनदीप सिंह शामिल किये गये है।
लेखा टीमों में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिये लेखाधिकारी श्रीमती नीलम सोहल, सैक्शन आॅफिसर कमलदीप और वजीर सिंह को शामिल किया गया है। इसी प्रकार पंचकूला विधान सभा क्षेत्र के लिये गठित लेखा टीम में लेखाधिकारी राजेश कुमार, सैक्शन आॅफिसर मुकेश यादव और विकास कौशिक शामिल किये गये है।