Thursday, December 26

पंचकूला, 14 मार्च :- 

1. पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि अपराध शाखा सैक्टर-26, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 62 दिनांक 08.03.2019 धारा 379 IPC थाना पिंजौर, पंचकुला मे वांछित आरोपी दीपक पुत्र अशोक वासी गांव डुकदेयी, थाना नकुड़ जिला सहारनपुर , उ0प्र0 हाल रत्तपुर कलॉनी, पिंजौर को विधि-पूर्वक गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास एक मोटरसाईकिल स्पलैंडर बरामद की गई। आरोपी को पेश माननीय अदालत करके न्यायिक हिरासत मे भेजा गया।  

2. पुलिस थाना सैक्टर-5, पंचकुला की टीम द्वारा थाना के अभियोग संख्या-71 दिनांक 25.02.2019 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-B के तहत आरोपी महिन्द्र पुत्र कृष्ण चन्द्र वासी गांव खरड़ अलीपुर, थाना सदर हिसार हाल # 294, हेवो सोसाइटी, MDC, सैक्टर-6, पंचकुला को विधी-पूर्वक किया गया । 

2. खुफिया विभाग सैक्टर-12 की टीम द्वारा थाना सैक्टर-5, पंचकुला के अभियोग संख्या 82 दिनांक 14-03-2019 धारा 13A-3-67 जुँआ अधिनियम मे आरोपी कार्तिक पुत्र राम मिस्रा वासी  # 1234, इंदिरा कॉलोनी, सैक्टर-17, पंचकुला को विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया । आरोपी के कब्जा से 1210 रूपये नकद बरामद किये गये ।