आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासन सख़्त
पंचकूला, 12 मार्च: उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने लोकसभा चुनावो में आदर्श आचार संहिता के प्रभावी क्रियांवयन के लिये प्रशासनिक अधिकारियों को जिम्मेदारियां बांट दी गई है। उन्होंने बताया कि चुनाव आदर्श आचार संहिता की अनुपालना के नोडल अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह को बनाया गया है और उनके साथ कालका विधानसभा क्षेत्र के लिये जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया तथा पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लिये जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमनपाल सदस्य के रूप में मनोनीत किये गये है। उन्होंने बताया कि सरकारी और निजी संपतियों पर चुनाव प्रचार सामग्री लगाने संबंधि चुनाव आयोग के अधिनियम प्रिवेंसिव आॅफ डिफेंसमैंट आॅफ प्रोपर्टी एक्ट की अनुपालना के लिये भी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में अधिकारी तैनात किये गये है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में नगर निगम पंचकूला के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह की अध्यक्षता में अधिकारियों को तैनात किया गया है। उनके साथ नगर निगम के कार्यकारी अभियंता पंचकूला, मून्सिपल इंजीनियर पिंजौर तथा मून्सिपल इंजीनियर कालका अपने-अपने क्षेत्र में इन अधिनियमों की पालना सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र की संपत्तियों पर प्रचार सामग्री चस्पा करने संबंधि गतिविधियों पर नजर रखने की जिम्मेदारी जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमनपाल की होगी। उनके साथ खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर, बरवाला, रायपुररानी, मोरनी तथा जिला के क्षेत्र में आने वाले सभी ग्राम सचिवों को सदस्य के तौर पर मनोनीत किया गया है। -शिकायतों का निपटान के लिये जिला सचिवालय के कमरा नंबर 111 में स्थापित किया गया नियंत्रण कक्षडाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि चुनाव संबंधि शिकायतों की मोनेटरिंग के लिये जिला सचिवालय के कमरा नंबर 111 में नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये है। इस कक्ष के नोडल अधिकारी नगराधीश गगनदीप सिंह को बनाया गया है और उपायुक्त कार्यालय की अधीक्षक श्रीमती अनिता कुमारी तथा सहायक मनमोहन धमीजा उनके साथ सदस्य के तौर पर मनोनीत किये गये है। उन्होंने बताया कि इस नियंत्रण कक्ष का नंबर 1950 होगा। इस नंबर पर शिकायत देने के साथ साथ मतदाता सूचियों व मतदान केंद्रों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!