कहा कि सभी गांवों में 100 फीसदी सीवरेज व पीने वाले पानी की सुविधाएं मुहैया करवाएगें
पेहवा/10मार्चः
शिरोमणी अकाली के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज कहा कि हरियाणा में शिअद की सरकार बनने पर राज्य के किसानों को पंजाब की तरह मुफ्त बिजली दी जाएगी तथा सभी गांवों में 100 फीसदी सीवरेज व पीने वाले पानी की सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।
यहां एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए शिअद अध्यक्ष ने हरियाणा में अकाली दल को अगली सरकार में भागीदार बनाने के लिए सभी पंजाबियों को एक झंडे तले एकजुट होने की अपील की। उन्होने कहा कि पंजाब के बाद सबसे ज्यादा पंजाबी हरियाणा में रहते हैं और वह 40 से ज्यादा चुनाव क्षेत्रों में अपने प्रतिनिधि को जिताने की ताकत रखते हैं। उन्होने कहा कि अगर पंजाबी एकजुट हो जाएं तो हरियाणा में उन्हे सत्ता के भागीदार बनने से कोई नही रोक सकता।
यह कहते हुए कि पूर्व मुख्यमंत्री सरदार परकाश सिंह बादल ने पंजाब के देहाती क्षेत्रों के विकास के लिए कई अनोखे कदम उठाए हैं, सरदार बादल ने कहा कि एक बार हरियाणा में अकाली दल के सत्ता में भागीदार बनने के बाद हरियाणा में भी किसानों, खेत मजदूरों व दलितों के लिए ऐसी योजनाएं लागू की जाएगीं। उन्होने कहा कि अकाली दल हरियाणा के सभी गांवों में 100 फीसदी सीवरेज व पानी की सुविधांए मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है।
कांग्रेस पार्टी को सिखों की सबसे बड़ी दुश्मन कहते हुए सरदार बादल ने कहा कि अकाली दल ने 1984पीड़ितों को इंसाफ दिलाने के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ी है। अकाली दल ने 1984 दोषियों के केसों की लगातार पैरवी की और हमारे इन्ही प्रयासों का नतीजा है कि सज्जन कुमार को उमरकैद की सजा हो चुकी है। उन्होने आगे कहा कि इस संदर्भ में हम प्रधानमंत्री से मिले जिसके बाद सिट का गठन हुआ जिसने आखिरकार कांग्रेसी नेता को धर दबोचा। शिअद प्रधान ने यह भी बताया कि कैसे पार्टी ने राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय मसलों को उठाया व हल करवाया है। उन्होने कहा कि अकाली दल के हस्तक्षेप के कारण ही सिक्कम तथा मिजोरम के अलावा फ्रंास के सिखों के मसले भी हल हुए हैं।
अकाली दल के हरियाणा इंचार्ज सरदार बलविंदर सिंह भूंदड़ ने घोषणा कि पार्टी द्वारा अगली रैली फतेहाबाद के रणिया में की जाएगी। उन्होने कहा कि पंजाबी भाईचारे ने दिखा दिया है कि एकता से दिल्ली में क्या हासिल किया जा सकता है। उन्होने कहा कि हमे इस लोकतांत्रिक ढ़ांचे में खुद को ताकतवर बनाने के लिए हरियाणा में भी एकजुट होने की जरूरत है। इस अवसर पर दिल्ली के विधायक व सीनियर नेता सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि 1984 कत्लेआम के बाकी दोषियों को सजा दिलवाने के लिए सिखों को एकजुट होने की जरूरत है। अगर हरियाणा में शिअद सत्ता में भागीदार बनता है तो सिख कत्लेआम के दोषियों को सजा दिलाना और आसान हो जाएगा।
इस अवसर पर अन्य के अलावा शरणजीत सिंह सोथा, रघुजीत सिंह विर्क, संत सिंह कंधारी , सुखदेव सिंह गोबिंदगढ़, हरकेश सिंह मोहरी, जितेंद्रपाल सिंह लक्की, गुरजोत सिंह निडर, मलविंदर सिंह बेदी, भूपेंद्र सिंह असंध, बलकार सिंह,अजायब सिंह, करतार कौर शाहबाद, रविंदर कौर अजराना, कंवलजीत सिंह अजराना, जरनैल सिंह भौडी,सुखदेव सिंह मंडी, बलवीर सिंह इंजीनियर, प्रीतपाल सिंह झब्बर, बलदेव सिंह कायमपूरी, व अमरजीत सिंह मंगी उपस्थित थे।