पंचकूला, 7 मार्च:
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के बागवानी मंडल द्वारा 9 व 10 मार्च को टाउन पार्क पंचकूला में स्परिंग फेस्ट एवं फ्लावर फेस्टिबल का आयोजन किया जायेगा। इस फेस्ट के दौरान ढिल्लो एवियेशन प्राइवेट लिमिटिड के सहयोग से हेल्काॅपटर से शहर की यात्रा की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जायेगी। इस हवाई यात्रा के लिये 8 मार्च सायं 6 बजे तक पंजीकरण करवाया जा सकता है।
यह जानकारी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के बागवानी विभाग के अधीक्षक अभियंता हरदीप सिंह मलिक आज सेक्टर-5 स्थित अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि इस फेस्टिबल का उद्घाटन 9 मार्च को प्रातः 10.30 बजे हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक डाॅ. डी. सुरेश करेंगे। इसी प्रकार समापन समारोह 10 मार्च को सायं 4.30 बजे आयोजित किया जायेगा, जिसमें विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता पुरस्कार वितरण करेंगे।
श्री मलिक ने बताया कि 9 मार्च को विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई जायेंगी, जिनमें मुख्य रूप से रंगोली, चित्रकला, पोट, फेस एवं टैटू पेंटिंग प्रतियोगिता, पर्यावरण विषय पर प्रश्नोतरी, मेंहदी प्रतियोगिता, हास्य कवि सम्मेलन, फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता, बैस्ट आउट आॅफ वेस्ट प्रतियोगिता शामिल है। इसी प्रकार 10 मार्च को ड्यूट डाॅंस, बेबी शो, मौलो एक्टिंग, फैशन शो, सेल्फी, सोलो सिंगिंग, फोक डान्स और पतंग प्रतियोगिता इत्यादि कार्यक्रम करवाये जायेंगे।