नकली आधार बनवा कर की लाखों की ठगी, धर दबोचा

ख़बर और फोटो कपिल नागपाल

पंचकूला बिग ब्रेकिंग पंचकूला के सेक्टर 8 के 813 में फ्रॉड मामले में मकान के नकली मालिक बनकर आधार कार्ड से नकली आधार कार्ड तैयार करके 85 लाख रुपए का बयाना ले लिया और हुडा विभाग से और ट्रांसफर परमिशन ले ली और 813 मकान नंबर के के मालिक का दूसरा प्लाट सेक्टर 4 पंचकूला में है उसके भी डुप्लीकेट पेपर लेने के लिए हुडा विभाग में अर्जी लगाई इसके बाद हुडा विभाग में असल मालिक को एक पत्र लिखा जो वह असल मालिक हुडा विभाग में आ गया उसने कहा कि कि उसने डुप्लीकेट पेपर के लिए अप्लाई नहीं किया और यह आधार कार्ड है वह उसका नहीं है जिसमें हुड्डा ने ट्रांसफर परमिशन कैंसल कर दी और एफ आई आर दर्ज करवा दी और पुलिस ने रेड कर के नकली बंटा ऑफ राजकमल को को पंचकूला सेक्टर 5 पुलिस स्टेशन ने गिरफ्तार किया है और आज किया कोर्ट में पेश 4 दिन का मेला पुलिस रिमांड बाकी आरोपियों की तलाश में रेड जारी है जाली आधार कार्ड जो दिल्ली से बनाया है वहां पर भी रेट करने गई है पुलिस।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply