भाजपा का मूल मन्त्र, ऐसा कोई सगा नहीं जिसे मोदी व खट्टर ने ठगा नहीं : सुरजेवाला

पांच साल से ग़रीबों पर मार ऐसी रही मोदी सरकार – सुरजेवाला
कहा – सैनिकों की शहादत को भाजपा राजनीतिक स्वार्थ का साधन बना रही
अखिल भारतीय कांग्रेस कोर कमेटी सदस्य, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने निवास पर सुनी जन समस्याएं

05 मार्च 2019
अखिल भारतीय कांग्रेस कोर कमेटी सदस्य, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने निवास पर जन समस्याएं सुनी व मौके पर ही उनका निपटारा किया। उसके बाद अपने निवास किसान भवन पर ही हलके से आए युवाओं की एक मीटिंग को संबोधित करते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश की जनता के साथ अच्छे दिनों का वायदा देकर सिवाय धोखा व विश्वासघात के कुछ नहीं किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के साथ धोखा करते हुए 28 करोड़ के जन धन खाते तो खुलवा दिए लेकिन कहाँ हैं 15 -15 लाख रूपए?

सुरजेवाला ने कहा कि सत्ता प्राप्ति से पहले नरेंद्र मोदी ने हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वायदा किया आज 56 महीने बीतने के बाद भी केवल 8 लाख रोजगार ही मिले। आज देश में बेरोजगारी की प्रतिशत दर 6.5% और जिसमें हरियाणा की बेरोजगारी दर 12% से 14% दर है। भाजपा सरकार ने नौजवान साथियों को दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर कर दिया है। ये विश्वासघात नहीं तो और क्या है? उन्होंने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री काला धन तो लेकर नहीं आए लेकिन मेहुल चौकसी, नीरव मोदी, ललित मोदी, विजय माल्या देश का 1 लाख करोड़ रु लेकर जरूर भाग गए और प्रधानमंत्री मोदी उनके साथ विदेशों में फोटो खिंचवाते हैं। इसलिए आज भाजपा का मूल मन्त्र बन गया है कोई ऐसा सगा नहीं जिसे भाजपा ने ठगा नहीं।

मोदी व खट्टर को बड़े मियाँ व छोटे मियाँ का हवाला देते हुए सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर ने हरियाणा की जनता के साथ धोखा व विश्वासघात किया है। खट्टर सरकार ने एक परिवार एक रोजगार देने का वायदा किया, 9000 रु बेरोजगारी भत्ता देने का वायदा किया लेकिन खट्टर सरकार ने घर के गरीब का चूल्हा जलाना तो दूर रोटी छीनने का काम किया है।

भाजपा पर सैनिकों की शहादत पर राजनीतिक स्वार्थ का आरोप लगाते हुए सुरजेवाला ने कहा कि अब भाजपा की झूठ की सियासत का अंत करने का समय है। दग़ाबाज़ी और विश्वासघात की भाजपाई राजनीति का अंत करने का समय है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश राजनीतिक दल से बड़ा है,राष्ट्रनीति वोट की राजनीति से बड़ी है, वीरों की शहादत राजनीतिक स्वार्थ का साधन नहीं है। इसलिए अब भाजपा को आईना दिखाने का समय आ गया है।
सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सैनिक और अर्ध सैनिकों यानि सीआरपीएफ, बीएसफ, आईटीबीपी, और सीआईएसएफ के प्रति प्रेम की पोल खुल चुकी है। उन्होंने कहा कि जंतर मंतर पर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे रणबाँकुरो ने कहा कि हमारे लिए वन रैंक, वन पेंशन (OROP) नहीं है, हमारे लोगों को शहीदों का सम्मान भी नहीं दिया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अर्धसैनिक बलों के साथ दिवाली मना रहे हैं लेकिन उन्होंने हमारे लिए क्या किया है? इसलिए 2019 में मोदी सरकार को सबक़ सिखाएँगे।

पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि आपके केंद्रीय मंत्री टीवी चैनल की ख़बरों को झूठला रहे हैं, यह कह कर की बालाकोट हवाई हमले में 300 उग्रवादियों के मारे जाने की पुष्टि पीएम ने कभी नहीं की। क्या यह सच है? अगर नहीं तो PM देश को सच बताएँ। उन्होंने कहा कि आज मोदी सरकार दलितों-पिछड़ों का 13 पॉइंट रॉस्टर से आरक्षण को ख़त्म कर रही है, आदिवासियों को वन भूमि अधिकार ख़त्म।
जिससे आज देश के दलित-आदिवासियों को भारत बंद करने को मजबूर होना पड़ा है।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply