Monday, December 29

आज शिरोमणि अकाली दल पंचकूला द्वारा हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा बनाए गए शुगर फेड हरियाणा के नए चेयरमैन सरदार हरपाल सिंह चीका जो के हरियाणा से एक सिख चेहरा है का स्वागत किया इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल पंचकूला के प्रधान मलविंदर सिंह बेदी ने सरदार हरपाल सिंह चीका को फूलों का गुलदस्ता भेट कर उनका स्वागत किया इस मौके पर उनके साथ चरणजीत सिंह टक्कर हरदीप सिंह भुल्लर संतोख सिंह दीपक कुमार सुनील मनोचा आदि मौजूद थे।