Monday, December 30

-भाजपा कार्यालय के बाहर दर्जनों युवाओ ने किया प्रदर्शन
-एसएचओ ने पुलिस बल से युवाओ को उठाया
-पहले एसीसी, अब एचएमटी बन्द की भाजपा ने-रोजगार खत्म, युवाओ में रोष
-बेरोजगारी के विरोध में एनएसयूआई ने भाजपा कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, बूट पोलिश कर किया युवाओ व छात्रो ने रोष व्यक्त

पिंजोर:

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस छात्र संगठन, एनएसयूआई में राष्ट्रीय संयोजक दीपांशु बंसल के नेतृत्व में कालका विधानसभा के दर्जनों शिक्षित व बेरोजगार छात्रो व युवाओ ने मोदी सरकार के विरुद्ध पिंजोर स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर बढ़ती बेरोजगारी के चलते बूट पोलिश करके अपना रोष व्यक्त किया।एसएचओ समेत पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर दीपांशु समेत युवाओ को उठाने का काम किया जबकि आधा घंटे भर पुलिस व युवाओ के बीच वाद विवाद चला जिसके बाद जबरन पुलिस बल ने दीपांशु समेत युवाओ को उठाया। दीपांशु ने कहा कि यह भाजपा का कुशासन व तानाशाही है कि युवाओ को उनकी आवाज उठाने नही दिया जा रहा।भाजपा सरकार ने 2014 के चुनावों में युवाओ व छात्रो को प्रति वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने जैसे वायदे करके सत्ता हासिल की थी जबकि मोदी सरकार के 5 वर्षो के कुशासन के बाद अबतक का सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर 6.10 प्रतिशत हुआ है।इसके साथ साथ युवाओ को गुमराह करके हरियाणा की सरकार ने बेरोजगरी भत्ता भी नही दिया। वही, इस क्षेत्र की जीवनरेखा एचएमटी फेक्ट्री को भी बन्द करने का काम भाजपा ने किया, इससे पहले भाजपा के शासन वाली सरकार ने एसीसी फेक्ट्री को बन्द किया था जबकि 5 वर्षो के भाजपा कुशासन में कोई नई योजना व परियोजना इस क्षेत्र में नही आई जिससे युवा व छात्र बेरोजगार है। हाल ही में ग्रुप डी की भर्तियों में भी जिला पंचकूला से अनदेखी की गई जिसमें पूरे हरियाणा में सबसे कम भर्तियां जिला पंचकूला से हुई।

दीपांशु ने बताया कि भाजपा कार्यालय के बाहर युवाओ व छात्रो ने बूट पालिश करके मोदी सरकार के विरुद्ध अपना रोष व्यक्त किया है।एनएसयूआई के अनुसार मोदी सरकार की नजर में पकोड़े बेचना, बूट पोलिश करना ही शिक्षित युवाओ के लिए रोजगार बनकर रह गया है,तो इसलिए अब यह कदम युवाओ को उठाना पड़ा। एनएसयूआई ने राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के आह्वत पर हर जिले में यह कार्यक्रम किए है।इसके साथ ही युवाओ ने तंज कसते हुए कहा कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अच्छी शिक्षा हासिल की होती तो शायद वह बेरोजगार युवाओ की परेशानी समझ सकते।

इस प्रदर्शन के दौरान युवाओ ने कहा कि उनकी किस्मत को चमकाने में मोदी सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो चुकी है और अब वह केवल जूते चमकाएंगे व मोदी की कलंकित व युवा विरोधी सरकार को आने वाले चुनावों में अपने वोट के अधिकार से गिराएंगे। नरेंद्र मोदी की सरकार रोजगार के अवसर मुहैया करवाने में असक्षम साबित हुई है, युवाओ से किए गए वायदों को पूरा करने में विफल साबित हुई है जिसका खामियाजा अब उन्हें लोकसभा चुनावों में हार से भुगतना पड़ेगा व राहुल गांधी जी के हाथों में सत्ता सौंपकर युवाओ को रोजगार मिलेगा क्योंकि पहले भी केंद्र की कांग्रेस सरकार ने युवाओ को रोजगार उपलब्ध करवाने में कोई कसर नही छोड़ी।
स दौरान सजल,राहुल,तारा,नानू,परविंदर,जागृत,विपिन,जसविंदर,कशिश,कमल समेत दर्जनों युवा व छात्र मौजूद रहे।