भूमि संशोधित बिल के खिलाफ कांग्रेस ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा

चण्डीगढ़ 05 मार्च 2019
हरियाणा के पूर्व मुख्य मन्त्री, भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में प्रदेश के कांग्रेसी विधायकों के शिष्टमण्डल ने हरियाणा विधान सभा में पारित किये गये पंजाब भूमि संरक्षण (हरियाणा संशोधित) अधिनियम 2019 को लेकर हरियाणा के महामहिम राज्यपाल से आज मुलाकात की। मुलाकात के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने मीडिया को बताया कि महामहिम राज्यपाल महोदय ने उनकी बातों को बहुत ही ध्यान से सुना और उचित कारवाई का आश्वासन दिया। बातचीत में भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने राज्यपाल महोदय को बताया कि अरावली क्षेत्र में पड़ने वाला शहर गुरूग्राम आज दुनिया के सबसे प्रदुषित 10 शहरों में शुमार है। हालात की गम्भीरता इस बात से आँकी जा सकती है िकइस संशोधन के खिलाफ तीन किलोमीटर लम्बी मानव श्रंखला ने अपना विरोध जताया है। अगर पीएलपीए संशोधन कानून लागु हो जाता है तो स्थिति और भी भयावह हो जायेगी। अतः प्रदेश के संवैधानिक मुखिया होने के कारण आप इस मामले में तुरन्त दखल दें तथा इस आशय में हरियाणा विधान सभा में पारित बिल जो आपके पास आया है वो तुरन्त लौटा दें। शिष्टमण्डल ने महामहिम से यह भी मांग की कि आप इस मामले की उच्च स्तरीय जाँच के आदेश दें ताकि निहित स्वार्थों का पर्दाफाश हो सके और एक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए हरियाणा की गैरजिम्मेवार सरकार को बर्खास्त करें, जिसे न जन भावना की परवाह है, न र्प्यावरण की परवाह है और न न्याय व्यवस्था का सम्मान है।
शिष्टमण्डल ने निम्न ज्ञापन महामहिम राज्यपाल महोदय को सौंपा।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply