Thursday, January 2

पंचकूला, 04 मार्च:- 

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि अपराध शाखा सैक्टर-26, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोग संख्या-09 दिनांक 04-03-2019 धाराधीन 13ए-3-67 जुँआ अधिनियम थाना मनसा देवी कॉम्पलैक्स मे आरोपीयान 1. पप्पू वधावन पुत्र रोशन लाल वासी #3225/1, सैक्टर-38 डी, चण्डीगढ़ 2. मुकेश पुत्र प्रकाश वासी #3227 सैक्टर-38, चण्डीगढ़ 3. सोमदत्त पुत्र नेकस वासी # 4827, मलोया कॉलोनी, चण्डीगढ़ को विधी-पूर्वक किया गया | आरोपियो के कब्जा से 3900 रूपये नकद बरामद किये गये |