पंचकूला 05 मार्च 2019:
आज महाशिवरात्रि के पावन त्यौहार के अवसर पर अभयपुर आशियाना में एक कार्यक्रम के दौरान पंचकूला विधायक व हरियाणा सरकार में मुख्य सचेतक ज्ञान चंद गुप्ता एवं जिला महामंत्री हरेंद्र मलिक की उपस्थिति में कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता संतोष चैहान व दर्शन सिंह ने बडी संख्या में अपने साथियों के साथ भाजपा का दामन थामा। विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता द्वारा पार्टी का पटका पहनने के पश्चात उन्होंने कहा हम केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राज्य में मनोहर लाल सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।
इस अवसर पर ज्ञानचंद गुप्ता ने संतोष चैहान व उनके साथियों का पुनः धन्यवाद किया और विश्वास दिलाया कि उन्हें पार्टी में पुरा मान-सम्मान मिलेगा और यह भी कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें कार्यकर्ता अपने कार्य और विश्वास के कारण पार्टी के किसी भी पद पर पहुंच सकते हैं। इस अवसर पर माॅं चंडी मंडल अध्यक्ष श्री सतपाल गुप्ता जी, चेयरमैन नगरानी कमेटी पंचकूला, श्री विनय पांडे, श्री अब्दुल मियां, श्री प्रेमपाल आर्य, श्री जयसवाल और देवेन्द्र आदि अन्य स्थानीय कार्यकर्ता भी मौजूद रहे ।