Monday, December 23

हरियाणा सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के पंचकूला के जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्री परमजीत सिंह सैनी आज 28 वर्षों की संतोषजनक सेवा पूरी करने उपरांत आज सेवानिवृत हो गए हैं।
उनके सम्मान में पंचकूला मीडिया सेंटर में पंचकूला प्रेस क्लब द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। प्रेस क्लब के प्रधान अमित शर्मा, सेक्टरी जगदीप शर्मा, चेयरमैन सुधा जग्गा, ट्रैजरर राजेश मलकानिया सहित तमाम पंचकूला प्रेस क्लब के साथियों ने श्री परमजीत सैनी को विदाई दी और उनके सेवानिवृत होने पर स्वस्थ्य जीवन व दीर्घायु की कामना की।
इस दौरान पंचकूला प्रैस क्लब के सदस्यों ने परमजीत जीत जी को क्लब की ओर से एक स्मृति चिन्ह भेंट कर सेवानिवृति होने पर स्वस्थ्य जीवन की शुभकामनाएं दी। आपको बता दें कि श्री परमजीत सैनी ने वर्ष 1991 में क्षेत्रीय प्रचारक सहायक के रूप में हरियाणा सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग में अपनी सेवाएं यमुनानगर कार्यालय से आरम्भ की थी। वे अपनी सेवाओं के दौरान कैथल, कुरुक्षेत्र, जींद, अम्बाला व पंचकूला में कार्यरत रहे।