हरियाणा सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के पंचकूला के जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्री परमजीत सिंह सैनी आज 28 वर्षों की संतोषजनक सेवा पूरी करने उपरांत आज सेवानिवृत हो गए हैं।
उनके सम्मान में पंचकूला मीडिया सेंटर में पंचकूला प्रेस क्लब द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। प्रेस क्लब के प्रधान अमित शर्मा, सेक्टरी जगदीप शर्मा, चेयरमैन सुधा जग्गा, ट्रैजरर राजेश मलकानिया सहित तमाम पंचकूला प्रेस क्लब के साथियों ने श्री परमजीत सैनी को विदाई दी और उनके सेवानिवृत होने पर स्वस्थ्य जीवन व दीर्घायु की कामना की।
इस दौरान पंचकूला प्रैस क्लब के सदस्यों ने परमजीत जीत जी को क्लब की ओर से एक स्मृति चिन्ह भेंट कर सेवानिवृति होने पर स्वस्थ्य जीवन की शुभकामनाएं दी। आपको बता दें कि श्री परमजीत सैनी ने वर्ष 1991 में क्षेत्रीय प्रचारक सहायक के रूप में हरियाणा सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग में अपनी सेवाएं यमुनानगर कार्यालय से आरम्भ की थी। वे अपनी सेवाओं के दौरान कैथल, कुरुक्षेत्र, जींद, अम्बाला व पंचकूला में कार्यरत रहे।
Trending
- यदि दिन की भद्रा रात में और रात की भद्रा दिन में आ जाए ऐसी भद्रा को शुभ फल देने वाली माना जाता है : आचार्य
- सीनियर सिटीजन के साथ मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
- व्यापारियों को रीड की हड्डी कहने वाली सरकारें व्यापारियों को ही नजर अंदाज कर रही हैं : अमित कपूर
- एस.सी. समाज की बात करने वाले नेताओं को डराया और धमकाया जा रहा है : बीरपाल
- सांसद डॉ. साहनी ने आज पंजाब विजन 2047 रिपोर्ट जारी की
- ट्रिपल इंजन की सरकार से हरियाणा में तीन गुनी रफ़्तार से होगा चहुर्मुखी विकास – रवि बतान
- एनजीओ ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर की चर्चा
- एमओयू हितधारकों, विशेषकर विद्यार्थियों व शोधकतार्ओं के लिए अत्यधिक लाभकारी होगा- प्रो. बिश्नोई