Monday, December 23

एक ओर जहां पाकिस्तान कई बार भारत द्वारा बलकोट में हवाई हमले की बात को नकारता रहा है वहीं आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने वीडियो जारी कर माना है कि उसके ठिकाने पर भारतीय वायुसेना ने हमला किया था. जैश के सरगना मसूद अज़हर के भाई मौलाना अम्मार ने कबूला कि भारत की वायुसेना ने उस जगह पर बम गिराए जहां जैश आतंकियों को ट्रेनिंग देता था. हालांकि demokraticfront.com वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

उसने माना कि भारत ने किसी एजेंसी की बिल्डिंग पर हमला नहीं किया या किसी एजेंसी के मुख्यालय पर हमला नहीं किया बल्कि भारत ने उस जगह को निशाना बनाया जहां एजेंसी के लोग आकर मीटिंग करते थे. जहां तालिब इल्म जिहाद को समझते थे और कश्मीर की मदद को अपने लिए फ़र्ज़ करार देते थे.

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां कश्मीर में जिहाद के नाम पर लोगों को तैयार किया जाता था. इस ऑडियो में लोगों को भारत के लड़ाकू विमानों के हमले की आड़ में जिहाद के लिए उकसाया जा रहा है. पाकिस्तान से निष्कासित पत्रकार ताहा सिद्दिकी ने भी इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पोस्ट किया है.

बता दें पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने सीमा पार छुपे बैठे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. वायुसेना के विमानों ने नियंत्रण रेखा के पार आतंकी कैंप्स पर करीब 1000 किलोग्राम के बम बरसाए थे. ऐसा कहा जा रहा है कि इस हमले में करीब 200-300 आतंकियों की मौत हो गई. हालांकि सरकार ने इस संबंध में कोई आंकड़े जारी नहीं किया है.