Monday, December 23

             कल दिनांक 3 मार्च 2019 को लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह सेक्टर 1 पंचकूला में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रातः 10:00 बजे माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल लगभग 120 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन व् शिलान्यास  करेंगे । इस अवसर पर  माननीय सांसद श्री रतनलाल कटारिया जी, पंचकूला के  विधायक  श्री ज्ञान चंद गुप्ता जी  व् विधायक कालका श्रीमती लतिका शर्मा जी वहां  उपस्थित रहेंगी ।
निम्नलिखित परियोजनाओं का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे ।  1. हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान मण्डलीय प्रशिक्षण केंद्र भवन , सेक्टर 25   2. राजकीय उच्च विद्यालय समलेहड़ी , खण्ड रायपुररानी के नवनिर्मित भवन   3. श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल परिसर में नारायणी आराधना स्थल   4. शहर की सुरक्षा हेतु 306  नंबर CCTV व् 2 ड्रोन कैमरे   5. महिला छात्रावास राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 14  
निम्नलिखित परियोजनाओं का शिलान्यास  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे ।1. श्री माता मनसा देवी पूजास्थल परिसर में श्री माता मनसा देवी संस्कृत महाविद्यालय 2. राज्य पुरातत्व संग्राहलय, पंचकूला 3.  सरकारी आवास सेक्टर – 39 चंडीगढ़ 4. राजकीय ए.एन.  व्   जी.एस.एम. नर्सिंग स्कूल खेडावली, पंचकूला