Monday, December 23

पंचकूला, 01 मार्च :-

1. पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि अपराध शाखा सैक्टर-26, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 39/19 धारा 379-A, 120-B, 411, 201 IPC थाना सैक्टर-5, पंचकुला मे वांछित आरोपीयान 1. आकाश उर्फ मोटा पुत्र स्व0 ललित प्रसाद वासी # 457, विकास नगर, मौली जागरा, चण्डीगढ़

2. कपिल उर्फ डाकू पुत्र विजय 3. राहुल पुत्र बसंत वासीयान विकास नगर, मौली जागरा, चण्डीगढ़ को उनके घर से विधि-पूर्वक गिरफ्तार किया गया । आरोपीयो के कब्जे से 1 सैमसंग फोन, 8000 रूपये कैश तथा एक एक्टिवा बरामद की गई । आरोपियो को पेश माननीय अदालत करके न्यायिक हिरासत मे भेजा गया ।

2. पुलिस थाना सैक्टर-14 के अभियोग संख्या 65/18 धारा 148, 149, 323, 452, 427, 506 IPC के तहत आरोपीयान मूकेश यादव तथा मुन्ना यादव पुत्र रमेश यादव वासीयान # 1690, इंदिरा कालॉनी, सैक्टर-17, पंचकुला को सैक्टर-16 से विधि-पूर्वक गिरफ्तार करके न्याययिक  हिरासत मे भेजा गया ।

3. महिला थाना, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 24 दिनांक 17.02.2019 धारा 376(2) IPC तथा 6 पोक्सो एक्ट मे वांछित आरोपी लक्ष्मण उर्फ लाल्ली पुत्र सूरज लाल वासी # 1413, राजीव कालॉनी, सैक्टर-17, पंचकुला को विधी-पूर्वक गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत मे भेजा गया ।

4. महिला थाना, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 16 दिनांक 01.02.2019 धारा 323, 406, 498-A, 506, 377 IPC मे वांछित आरोपी निखील बंसल पुत्र हेमचन्द बंसल वासी # 482, सैक्टर-06, पंचकुला को सैक्टर-5 पंचकुला से विधी-पूर्वक गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत मे भेजा गया ।