10th Rose Festival at PU

Chandigarh February 1, 2019
        The 10th Panjab University Rose Festival is going to be held from 8th to 10th 
February, 2019.
        Prof. R.C. Paul Rose Garden has been given a facelift for the Festival. The entrance gates have been beautified and hedges have been better designed. More than 3200 Rose plants of 155 varieties are adorning the garden. 200 nos. new plants have been added this year. Certain varieties will have different colours of flowers blossoming in the same plant will add to the beauty of the garden.
        The three day mega event will be inaugurated by Prof. Raj Kumar, Vice 
Chancellor, Panjab University on 08.02.2019 at 2:00 pm at Prof. R.C. Paul Rose Garden, Panjab University. 

On the first day, the following competitions will be held:-
1st Day (08.02.2019)
Competition     TIMING  VENUE   Participation Fees (per entry)  
Flower  12:30 p.m.      Prof. R.C. Paul Rose Garden     50.00   
Photography     12:30 p.m.      Prof. R.C. Paul Rose Garden     100.00  
School Band     4:30 p.m.       Prof. R.C. Paul Rose Garden     Free    
The theme of Photography Competition are:- 
 1. Life at Panjab University 
 2. P.U. Gardens/Landscape of P.U. Campus
On the second day, the following competitions will be held:-

1st Day (08.02.2019)
Competition     TIMING  VENUE   Participation Fees (per entry)  
Flower  12:30 p.m.      Prof. R.C. Paul Rose Garden     50.00   
Photography     12:30 p.m.      Prof. R.C. Paul Rose Garden     100.00  
School Band     4:30 p.m.       Prof. R.C. Paul Rose Garden     Free    
The theme of Photography Competition are:- 
 1. Life at Panjab University 
 2. P.U. Gardens/Landscape of P.U. Campus
On the second day, the following competitions will be held:-

2nd Day (09.02.2019)

Competition     Timing  Categories      VENUE   Participation Fees (per entry) Singing (Solo & Duet)   8:30 a.m.
1st group (5-12 yrs) 
2nd group (12-18 yrs)
3rd group (18-27 yrs)   Old Convocation Ground  300.00
Rangoli 10:00 a.m. 
1st group (5-12 yrs) 
2nd group (12-18 yrs)
3rd group (18-27 yrs)   Pond near Admn. Block   100.00
Collage Making  12:15 p.m. 
1st group (5-12 yrs) 
2nd group (12-18 yrs)
3rd group (18-27 yrs)   Old Convocation Ground  100.00
Slogan Writing  2:00 p.m. 
1st group (5-12 yrs) 
2nd group (12-18 yrs)
3rd group (18-27 yrs)   Old Convocation Ground  100.00
Face Painting   3:00 p.m.       1st group (5-12 yrs) 
2nd group (12-18 yrs)
3rd group (18-27 yrs)   Old Convocation Ground  100.00

On the third day, the following competitions will be held:-
                3rd Day (10.02.2019)    
Dancing (Solo, Duet & Group)    8:30 a.m. 

1st group (3-10 yrs)
2nd group (10-15 yrs)
3rd group (above 15 yrs)        Old Convocation Ground  300.00
Poetic Recitation       9:30 a.m. 
1st group (5-12 yrs) 
2nd group (12-18 yrs)
3rd group (18-27 yrs)   Balwant Gargi Open Air Theatre  100.00
Rose Prince & Rose Princess     9.30 a.m.

1st group (0 -1 year)
2nd group (1-2 yrs)
3rd group (2-3 yrs)     Prof. R.C. Paul Rose Garden     300.00
Painting        11.00 a.m.      1st group (5-12 yrs) 
2nd group (12-18 yrs)
3rd group (18-27 yrs)   Old Convocation Ground  100.00
Creative Mehandi        2:00 p.m.       1st group(5-10 yrs)
2nd group (10-15 yrs)
3rd group (15-30 yrs)   Old Convocation Ground  100.00
Fancy Dress     2.00 p.m. 
1st group (3-6 yrs)
2nd group (6-9 yrs)
3rd group (9-12 yrs)    Prof. R.C. Paul Rose Garden     100.00

The forms for participation in festival are available at:-
1.      Single Window Enquiry, Near Post Office, Panjab University
2.      Student Centre, Panjab University
3.      Website of the Festival ‘www.panjabuniversityrosefestival.in

The fees can also be deposited online.
        Entries for Flower Competition will be accepted upto 07.02.2019 till 5:00 p.m. 
at Rose Festival Secretariat, Single Window Enquiry, Near Post Office, Panjab 
University, Sector-14, Chandigarh and on 08.02.2019 till 10:00 a.m. at Prof. R.C. Paul 
Rose Garden, Panjab University, Chandigarh.
         Entries for photography competition will be accepted upto 05.02.2019 till 
5:00 p.m. and all other competitions will be accepted upto 06.02.2019 till 5:00 p.m. 
        The form for booking of stalls at the Panjab University Rose Festival can also 
be downloaded from the website.
        There has been a huge rush of participants for participating in various 
competitions of the Panjab University Rose Festival and more than 200 entries have 
been received till date.
        For any enquiry or information pertaining to participation in competitions, 
stalls and sponsorship, phone no. 7888331330 and 9814893401 are available 24×7.

“Ek Tha Gadha” on 5 & 6 Feb

Chandigarh February 1, 2019
Press Conference
        The Department of Indian Theatre, Panjab University, Chandigarh is going to stage its third student production on 05-02-2019 and 06-02-2019 at 6:30 pm. in the Department. The duration of play “Ek Tha Gadha” is one hour and twenty five minutes. 
        In this regard, a press conference is being organized as per schedule below:-
Venue:        Department of Indian Theatre, PU
Date:           February 4, 2019
Time:          12.00 p.m.

खेड़ावाली में संध्य चौपाल

प्ंचकूला  1 फरवरी।

  उपायुक्त मुकुल कुमार ने जिला के अंतर्गत पड़ने वाले पिंजौर खण्ड के गांव खेड़ावाली में संाध्य चौपाल कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के लोगों की  नीजि एवं सामुहिक समस्याएं सुनी। उपायुक्त के समक्ष गांव खेडावाली व आसपास के लोगों ने विभिन्न प्रकार की लगभग 55 समस्याएं रखी और अधिकांश समस्याओं का अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही निपटान किया। शेष के समाधान के लिए संबधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निदान के निर्देश दिए। 

उपायुक्त के समक्ष अधिकतर लोगेां ने गरीबी रेखा के राशन कार्ड बनवाने, डंगे लगवाने के साथ साथ कई लोगों  ने सामुहिक रूप से गांव की गलियों को पक्का करने की गुहार भी लगवाई। गांव के लोगों ने गांव की गलियों में लाईटों की व्यवस्था करने की दिशा में भी मांग की जिस पर उपायुक्त ने अक्षय ऊर्जा विभाग के संबधित अधिकारी को निर्देश देते हुए इस समस्या के समाधान के लिए विशेषतौर पर कहा। ग्रामीण महिलाओं ने गांव की 450 एकड़ भूमि पर निशानदेही करवाने की मंाग रखी। उन्होंने बताया  िकइस बारे कई बार संबधित अधिकारियों को कहा गया है लेकिन इस दिशा में कोई भी कार्यवाई नहीं हुई। इस मामले को उपायुक्त ने गम्भीरता से लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ताकि इस भूमि का ग्रामीण सदुपयोग कर सकें। इसी प्रकार ग्रामीणों ने भूजल की जांच करवाने का भी अनुरोध किया जिस पर  उपायुक्त ने एसडीएम रिचा राठी को इस बारे आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। ग्रामीणों का कहना था कि कालका से हाउसिंग बोर्ड चरणिंया रोड को केबल लाईन डालने वाले समतल नही करते। इस बारे भी एसडीएम कालका आवश्यक कारवाई करंेगी। 

उपायुक्त ने गांववासियों को परामर्श देते हुए कहा  िकवे अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में अवश्य प्रवेश दिलवाएं ताकि बच्चे पढ लिख कर आगे बढें। इससे अधिकतर समस्याएं अपने आप ही हल हो जाएगी। उन्हेांने लडकियों को लडकों की तरह उच्च शिक्षा उपलब्ध करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि आज लडकियां हर क्षेत्र में आगे बढ रही है। उन्होनंे लोगो का आहवान करते हुए कहा कि सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान चलाया हुआ है और लोगों के सहयोग से इस दिशा में लिंगानुपात के सुधार में सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है। उन्होंने यह भी आग्रह करते हुए कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति कन्या भ्रुण की हत्या करवाने की सूचना उनके पास हो तो वे तुरन्त जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें। उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा और सरकार की ओर से उन्हें एक लाख रुपए की राशि नकद ईनाम देकर सम्मानित भी किया जाएगा। 

इस मौके पर अतिरक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा ने ग्रामवासियों का साफ सफाई की ओर विशेष ध्यान दिलवाते हुए कहा  िकवे अपने घर की सफाई की साथ साथ अपने आस पास को भी साफ सूथरा रखें। इसके साथ साथ अपने घर का कूडा कर्कट व गोबर अपने खेतों में या किसी निर्धारित स्थान पर डाले। क्योंकि गंदगी ही सभी बीमारियों को पैदा करने का आहवान करती है। इसी गंदगी के कारण हमारे व हमारे बच्चों पर कुप्रभाव पड़ता है और बीमारी की हालत में हमें शारीरिक नुकसान के साथ साथ धन का भी नुकसान भुगतना पड़ता है। यही नहीं कई बार हम बीमारी के कारण मृत्यु का शिकार भी हो जाते है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा सरकार की समाज कल्याण स्कीमों की जानकारी यहंा पर भी दी गई है  पात्र व्यक्ति समय रहते उनका लाभ उठाए तभी इस कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्वेश्य आपके सहयोग से सार्थक सि़द्ध होगा।

इस अवसर पर विभिन्न विभागो के अधिकारियों ने उनके विभागों के माध्यम से सरकार की चलाई जा रही समाज कल्याण की स्कीमों की जानकारी देने के साथ प्रचार प्रसार के लिए स्टालों की व्यवस्था भी की गई। वही जिला सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग की ओर से विकासात्मक एवं सफल योजनाओं पर फिल्म भी दिखाई गई। उपायुक्त ने महिला बाल कल्याण विभाग की हमारी बेटी प्यारी बेटी योजना के तहत 7 कन्याओं को कीट भी वितरित किए। इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को भी उपायुक्त ने सम्मानित किया। 

कार्यक्रम में एसडीएम कालका रिचा राठी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी एम एल गर्ग, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक मेघना, जिला शिक्षा अधिकारी एच एस सेनी,  जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी उर्मिल बांगड, जिला रैडक्रास सचिव अनिल जोशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास विभाग जोगेन्द्र कौर, जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद सैनी सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। 

Police File

DATED 01.02.2019 :

MV Theft

          Pankul Bindal R/o # 293, Village-Kishangarh, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Activa Scooter No. CH-01AP-6032 while parked near Govt. School, Sector-19, Chandigarh on 30.01.2019. A case FIR No. 15, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          Rakesh Kumar R/o # 376/3, Adarsh Colony, Balongi (PB) reported that unknown person stolen away complainant’s M/Cycle No CH-04-9012 parked near SCO No. 39, Sec-26, Madhya Marg, Chandigarh on 31.01.2019. A case FIR No. 24, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Deterred public servant while discharging govt. duty

A case FIR No. 23, U/S 323, 332, 353, 506, 34 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh on the complaint of Const. Sandeep Kumar, PCR (Echo-40),  against Charanjit Singh R/o # 158, Saini Vihar, Ph-5, Baltana, Distt. Mohali (PB) and Sukhwinder Singh R/o # 158 Saini Vihar Ph-5 Baltana Distt. Mohali (PB) who misbehaved and quarreled with PCR officials and deterred them while discharging govt. duty near School, Village Raipur Kalan, Chandigarh on 31.01.2019. Alleged persons have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 15, U/S 279, 304A IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh against driver of Truck No PB-65AA-3018namely Keshar Singh R/o Village- Kaddi Majra Distt-Mohali (PB) due to whom negligence one Cyclist namely Om Parkash R/o # 3385Maloya Colony, Chandigarh struck with said truck near light point Sector 25/38, Chandigarh on 31.01.2019. Cyclist got injured and admitted in PGI, Chandigarh where doctor declared him brought dead. Alleged truck driver arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

अंतरिम बजट 2019, कर राहत 2.5 लाख से बढ़ा कर 5 लाख की गयी

नई दिल्लीः केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के पहले पांच साल के कार्यकाल का अंतिम बजट आज संसद में पेश किया. वित्त मंत्री पीयूष गोयल सुबह वित्त मंत्रालय पहुंचे और इसके बाद बजट डॉक्यूमेंट अंतरिम बजट 2019 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की औपचारिक मंजूरी के लिए ले गए. इस दौरान वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल और पोन राधाकृष्ण भी उनके साथ थे. इसके बाद वित्त मंत्री संसद पहुंचे. संसद में उन्होंने बजट भाषण के अंत में वह घोषणा की जिसका मिडिल क्लास को इंतजार था. वित्त मंत्री ने जैसे ही इनकम टैक्स स्लैब में टैक्स रहित आय को 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख किए जाने का ऐलान किया. पूरे सदन में मोदी-मोदी के नारे लगे.

LIVE अपडेट

– दो घर होने पर भी कोई टैक्स नहीं लगेगा

– अफॉर्डेबल हाउसिंग को प्रोत्साहन देने के लिए इनकम टैक्स में छूट दी गई है

– मकान के किराए पर लगने वाला टीडीएस की सीमा 1 लाख से बढ़ाकर 2.5 कर दी गई है

– 40 हजार तक के ब्याज पर टीडीएस नहीं लगेगा,  

– स्टैंडर्ड डिडक्शन 40 हजार से बढ़ाकर 50 हजार किया गया. 

– तीन करोड़ से ज्यादा मध्यमवर्गीय को लाभ मिलेगा 

– 10 से ज्यादा आय पर 30 प्रतिशत टैक्स देना होगा

– पांच लाख से 10 लाख तक आय वालों को 20 प्रतिशत टैक्स देना होगा

 – साढ़े 6 लाख तक कोई टैक्स नहीं लगेगा, अगर इनवेस्टमेंट करते हैं तो

– जिनकी आय पांच लाख है उन्हें इनकम टैक्स में छूट दे दी गई है.

– हम महंगाई दर को 10 प्रतिशत से घटाकर 7 प्रतिशत ले गएः वित्त मंत्री

– 2030 तक सभी नदियों को साफ किया जाएगाः वित्त मंत्री

– इलैक्ट्रोनिक और ऑटोमोबाइल में भारत दुनिया हब बनेगाः वित्त मंत्री

– हर महीने 97 हजार करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हो रहा हैः वित्त मंत्री

– भारत अगले पांच साल में 5 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगाः वित्त मंत्री

– जनवरी में जीएसटी 1 लाख 3 हजार करोड़ पहुंची

– 50 लाख तक कारोबार करने वालों को 6 प्रतिशत जीएसटी देना होगा

– जिसकी टोटल टर्नओवर 5 करोड़ से कम है उ्न्हें सिर्फ तीन महीने में एक बार रिटर्न भरना पड़ेगाः वित्त मंत्री

– जीएसटी में कटौती करके टैक्स में 80 हजार करोड़ की राहत

– जीएसटी की वजह से कई जरूरी सामानों पर टैक्स घटे हैंः वित्त मंत्री

– टैक्स कलेक्शन बढ़कर 12 लाख करोड़ हुआः वित्त मंत्री 

– पहली बार एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने इनकम टैक्स भरा

– टैक्स देने वालों की संख्या 80 प्रतिशत तक बढ़ गई हैः वित्त मंत्री

– लगातार इनकम टैक्स में लोगों को राहत देने के काम सरकार ने किए है

– 1 लाख डिजिटल गांव बनाना सरकार का लक्ष्य हैः वित्त मंत्री

– पशु पालकों और मछली पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड से ऋण पर 2% की ब्याज सब्सिडी- वित्त मंत्री

– भारत ने ग्रामीण स्वच्छता कवरेज में 98% का आंकड़ा हासिल किया- वित्त मंत्री

– सरकार ने मौजूदा आरक्षण, जो कि एसटी/एससी और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए है उसको पूर्ण रूप से बरकरार रखते हुए गरीबों के लिए भी शैक्षिण संस्थानों और सरकारी नौकरियों में 10% का आरक्षण सुनिश्चित किया है : वित्त मंत्री 

– वर्ष 2014 तक देश में लगभग ढ़ाई करोड़ परिवार बिना बिजली के थे, सौभाग्य योजना से हमने लगभग हर घर को बिजली का मुफ्त कनेक्शन उपलब्ध कराया- वित्त मंत्री

– अब देश में 100 एयरपोर्ट सक्रिय रूप से चल रहे हैः वित्त मंत्री

– भारतीय रेलवे के लिए ये साल सबसे सुरक्षित रहा है, देश में कहीं भी मानव रहित क्रॉसिंग नहीं हैः वित्त मंत्री

– पीएम कौशल विकास योजना से स्टार्टअप को मददः वित्त मंत्री

– उज्ज्वला योजना में 8 करोड़ गैस कनेक्शन का लक्ष्य हैः वित्त मंत्री

– असंगठित क्षेत्र के लिए  60 के बाद 3000 रुपये पेंशन दी जाएगी. अगर 18 साल से इसे शुरू किया जाएगा तो माज्ञ 55 रुपये प्रतिमाह देने होंगे. 

– प्रधानमंत्री श्रम धन मानव धन योजाना के तहत 29 साल की उम्र में कामगार को 60 साल तक 100 रुपये देने होंगे

– असगंठित क्षेत्र के कामगारों के लिए सरकार पेंशन योजना लेकर आई है. जिससे 10 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा.

– पांच सालों में कामगारों का वेतन 42 प्रतिशत बढ़ा है

– ईएसआई की लिमिट को बढ़ाया गया है, बीमा की राशि को 2.5 लाख से 6 लाख किया गया है.

– सरकारी कर्मचारियों के लिए न्यू पेंशन स्कीम को आसान बनाया

– नेशनल डिजास्टर रिलीफ फंड के जरिए किसानों को मदद दी जाएगी

– आपदा की सूरत में फसल खराब होने पर ब्याज में 5 प्रतिशत की छूट

– मनरेगा के लिए वर्ष 2019-20 में 60,000 करोड़ रु. का आवंटन: वित्त मंत्री 

– पशु पालन को किसान क्रेडिट कार्ड के दायरे में लाया जाएगा

– कामधेनू आयोग का गठन किया जाएगा, गायों के सम्मान के लिए सरकार पीछे नहीं हटेगीः वित्त मंत्री

–  किसानों को साल में 6 हजार रुपये, 2 हजार की तीन किश्तों में मिलेंगे

– छोटे सीमांत किसानों के खाते में हर साल आएंगे 6000 रुपये

– जिन किसानों के पास दो हेक्टेयर से कम की जमीन है उन्हें मासिक आय सरकार देगीः वित्त मंत्री

– प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की शुरुआत कर रहे हैः वित्त मंत्री

– पहली बार 22 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 50 प्रतिशत से ज्यादा तय किया गया 

– देश में 115 पिछड़े जिले अब तेजी से प्रगति कर रहे हैं. वित्त मंत्री

– आयुष्मान भारत योजना से करोड़ों भारतीयों को लाभ मिल रहा हैः वित्त मंत्री

–  लगभग 5.45 लाख गांव खुले में शौच से मुक्त हुए है- वित्त मंत्री

– पारदर्शिता के नए युग की शुरुआत, हमने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चलाई:वित्त मंत्री

– सरकारी बैकों की वित्तीय स्थिति मजबूत करने के लिए 2.6 लाख करोड़ रु. का निवेश किया गया: वित्त मंत्री

– 2018-19 के संशोधित अनुमान में राजकोषीय घाटे को 3.4% तक लाया गया है: वित्त मंत्री

– दिसंबर 2018 में मुद्रास्फीति महज 2.1% थी: वित्त मंत्री

– गरीबों को सस्ता अनाज उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2018-19 में 1,70,000 करोड़ रु. का व्यय किया गया – वित्त मंत्री 

– आर्थिक आरक्षण से मौजूदा आरक्षण की सीटें कम नहीं होंगीः वित्त मंत्री

– 2018-19 में वित्तीय घाटा 3.4%, बैंकिग सुधार में सरकार ने कई कदम उठाएः पीयूष गोयल

– चालू खाते का घाटा कंट्रोल किया, टैक्स और बैकिंग सेक्टर में सुधार कियाः पीयूष गोयल

– भारत दोबारा विकास की पटरी पर दौड रह, GST लागू करना बड़ा कदमः पीयूष गोयल

– हमने भ्रष्ट्राचार मुक्त सरकार चलाई,  3 बैंकों पर कर्ज देने पर लगी रोक हटा दी हैः पीयूष गोयल

– हमने बैंकिग व्यवस्था में सुधार का प्रोसेस शुरू किया हैः पीयूष गोयल

–  हम महंगाई दर 10 प्रतिशत से घटाकर 4.6 लाए हैः पीयूष गोयल

– भारत दुनिया की छठी अर्थव्यवस्था बना है, 5 सालों में विदेशी निवेश बढ़ा हैः पीयूष गोयल

– सरकार की उपलब्धि रही है कि हमने सोच बदलने के अथक प्रयास किए हैः पीयूष गोयल

 -पीयूष गोयल, हमारी सरकार ने वित्तीय घाटा कम किया है.

–  पीयूष गोयल, हमने कमरतोड़ महंगाई की कमर ही तोड़ दी है

– 2022 तक सरकार सभी लोगों को घर देगी, 2022 तक नया भारत बनाएंगे.

– ‘भारत विकास की पटरी पर दौड़ रहा है, हमने महंगाई को कम किया है’

– केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा, ये बजट किसानों को समर्पित होगा.

– कैबिनेट ने अंतरिम बजट 2019 को दी मंजूरी 

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई

– केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, रविशंकर प्रसाद संसद भवन पहुंचे.

– अंतरिम बजट के साथ ही रेल बजट भी पेश किया जाएगा.

– रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि उम्मीद है कि इस बार के बजट में रेलवे में निवेश बढ़ेगा.

– रेलवे में निवेश बढ़ाकर सीसीटीवी कैमरे, वाईफाई आदि लगाए गए हैंः रेल राज्य मंत्री

– संसद भवन में कैबिनेट बैठक जारी है, बैठक के बाद बजट पेश किया जाएगा.

– वित्त मंत्री पीयूष गोयल संसद पहुंच चुके हैं. कैबिनेट की बैठक के बाद लोकसभा में बजट पेश किया जाएगा.

 वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति से बजट की औपचारिक मंजूरी ली.

– बजट की कापियां संसद सदस्‍यों और मीडिया को दी जाएंगी.

–  अंतरिम बजट की कापियां संसद भवन परिसर में पहुंच चुकी हैं.

– सुबह करीब 8.45 बजे वित्त मंत्री पीयूष गोयल वित्त मंत्रालय पहुंचे 

डॉ के पी सिंह, आईपीएस को हरियाणा डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया

हरियाणा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश अनुसार नियमित डीजीपी की नियुक्ति होने तक डॉ के पी सिंह, आईपीएस को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ हरियाणा पुलिस के डीजीपी का चार्ज दिया गया।

युवक 500ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार

photoand News: Kapil Nagpal

किंग पंचकूला—–सेक्टर-19 क्राइम ब्रांच ने 500 ग्राम चरस सहित एक युवक को किया गिरफ्तार,

चंडीमंदिर लाइट पॉइंट पर चेकिंग के दौरान किया गिरफ्तार,

शक के आधार पर चेकिंग करने पर मिली चरस,

युवक की पहचान बिहार निवासी भावेश के तौर पर हुई,

हाल ही में आरोपी जीरकपुर के बलटाना में रहता था,

आरोपी को किया गया कोर्ट में पेश,

कोर्ट ने आरोपी को 4 फरवरी तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा,

रिमांड के दौरान आरोपी से पूछा जाएगा उसके साथ ओर कौन लोग हैं शामिल,कब से संलिप्त है इस काम मे,कहाँ से लाया जाता है नशा ओर कहाँ सप्लाई किया जाता है नशा

दुष्कर्म मामले में 3 दोषियों को 20 – 20 साल की सज़ा और 50000 रु का जुर्माना अलग

फोटो ओर खबर कपिल नागपाल

पंचकूला गैंग रेप मामला बिग ब्रेकिंग पंचकूला——नाबालिगा को पार्क से किडनैप कर 3 दिन तक बंधक बनाकर रेप करने के तीनों आरोपियों को पंचकूला कोर्ट ने सुनाई ऐतिहासिक सज़ा,

2016 के अगवा कर बलात्कार के मामले में दोषी पाये 3 युवकों को कोर्ट ने 20 – 20 साल की सज़ा के साथ साथ रूपये 50000/= का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना न चुका पाने की स्थिति में 3 साल की सज़ा बढ़ाए जाने का प्रावधान भी रखा गया है।

दोषी अमित, ललित व सुनील ने साल 2016 में गाँव बुदधानपुर के पार में बच्चों को खिला रही लड़की को अगवा कर 3 दिनों तक बंधक बना कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था।

आज का राशिफल

Aries

01 फरवरी 2019: आज आप अपने दिन को अपने दम पर अधिक सफल बनाने में लगे होगे। आप देखेंगे कि आपको भाई से भी सहयोग प्राप्त हो रहा है। जिससे आप प्रसन्न होगे। यदि आप नौकरी करते हैं, तो आपको कुछ कामों को पूरा करने में आज पसीना बहाना पड़ेगा। निजी रिश्तें में साथी के सहयोग में पहले से कमी होगी।

Taurus

01 फरवरी 2019:  आज का दिन आपके लिए बहुआयामी होगा। जिससे आप एक तरफ अपने आजीविका के कामों को करने में लगे होगे। वहीं कुछ समय निकाल कर आप अतिरिक्त धन अर्जित करने के साधनों को जुटाने में दिलचस्प होगे। किन्तु आज स्वास्थ्य पर कुछ विपरीति स्थितियां होगी। जिससे आप परेशान होगे।

Gemini

01 फरवरी 2019:  आज आप अपने कामों को और क्षमता के साथ करने में लगे होगे। हालांकि आज आपका स्वास्थ्य सामान्य तौर पर ठीक होगा। जिससे आप अपने कामों को करने में और ऊर्जावान होगे। निजी संबंधों में भी आज आप मधुरता की स्थिति को देखकर प्रसन्न होगे। आप परिवार से सहयोग की अपेक्षा में होगे। 

Cancer

01 फरवरी 2019:  आप आज अपने बाहर के कामों को करने को प्राथमिकता देगे। आप देखेंगे कि इन कामों को पूरा करने में समय व धन दोनों ही अधिक मात्रा में व्यय हो रहा है। आपको लगेगा कि परिवार के सदस्य समय व धन का दुरूपयोग कर रहे है। जिन्हें आप प्यार से समझाना चाहेंगे। आपका स्वास्थ्य प्रतिकूल होगा। 

Leo

01 फरवरी 2019:  आज आप अपने आय को और अधिक उच्च करने में लगे होगे। आप देखेंगे कि आपके पहले के कुछ प्रयास आज अर्थ लाभ के रास्तों के निर्माण में सहयोगी होगे। आपके इन उपायों को अधिकारियों के द्वारा हरी झंडी प्राप्त होगी। आज आप पढ़ने-लिखने के कामों को और बढ़ाएंगे। निजी संबंध मधुर होगे।

Virgo

01 फरवरी 2019: आज का दिन आपके स्वास्थ्य के लिए सामान्य होगा। आज आप कुछ ऐसे क्षेत्रों में पहली बार यात्रा में जाने को तैयार होगे। जहाँ से कुछ व्यापारिक व कार्मिक लाभ की स्थिति सुदृढ़ होगी। आप अपने वैवाहिक जीवन में खुश होगे। घर में सुख-शांति का वातावरण होगा। किन्तु संतान पक्ष को लेकर परेशान होगे।

Libra

01 फरवरी 2019: आज का दिन आपके बल व पराक्रम को बढ़ाने वाला होगा। जिससे आप अपने कामों को और ढंग से करने में व्यस्त होगे। आप देखेंगे कि आज कुछ धर्म कामों को करना जरूरी हो गया है। निजी रिश्तें ज्यादा ठीक नहीं होगे। आपको अपने घर की सुरक्षा को लेकर चिंता होगी। माता जी को किसी डाक्टर के पास ले जाना पड़ सकता है। 

Scorpio

01 फरवरी 2019:  आज आप अपने कामों को विस्तारित करने के पहलुओं पर अमल करने के मूड़ में होगे। आप देखेंगे कि आपको आज घर वालों से कुछ दूर जाना होगा। हालांकि आप ज्यादा समय अपने बाहर के कामों को पूरा करने में देगे। प्रेम मामलों में तनाव होगे। स्वास्थ्य में आज गुप्तांगो की पीड़ाएं आपको परेशान कर सकती हैं। 

Sagittarius

01 फरवरी 2019: आज का दिन आपके लिए बहुआयामी होगा। जिससे आप अपने कामों के साथ ही परिवार के कामों को भी करने में ध्यान देंगे। आज अपने जीवन साथी को मनाने तथा उन्हें किसी प्रिय वस्तु को देने के मूड़ में होगे। आज धन व नौकरी के क्षेत्रों में बढत होगी। स्वास्थ्य सामान्य तौर पर ठीक होगा।

Capricorn

01 फरवरी 2019:  आज का दिन आपको कुछ संघर्षो के बाद सफलता देने वाला होगा। योजनाओं को अंतिम रूप देने में हालांकि आप अधिक व्यस्त होगे। आप अपने खर्चों को कम रकने के बजाय आय को बढ़ाने पर अधिक जोर देगे। आप देखेंगे कि स्वास्थ्य में आन्तरिक पीड़ाएं उभर रही हैं। जिससे आप परेशान होगे।

Aquarius

01 फरवरी 2019:  आज आप अपने तकनीक ज्ञान को बढ़ाने के लिए तैयार होगे। आज संतान पक्ष की तरफ से कोई खुशी का समाचार प्राप्त होगा। आज का दिन आपके धन लाभ को बढ़ाने वाला होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। आज भौतिक सुख को विस्तारित करने की स्थिति ठीक होगी। निजी रिश्ते आज अनुकूल होगे।

Pisces

01 फरवरी 2019: आज का दिन आपके लिए जहाँ सकारात्मक होगा। वहीं काम-काजी जीवन में बेहतरी की स्थिति को निर्मित करने वाला होगा। आज अपके द्वारा लिए गए निर्णयों की अधिकारियों द्वारा प्रशंसा होगी। आज किसी काम को अंतिम रूप देने के हेतु आपको बतौर प्रमुख के रूप में नियुक्त किए जाने की स्थिति होगी। 

आज का पांचांग

पंचांग 01 फरवरी 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1940, 

मासः माघ़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वादशी सांय 07.00 तक, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः मूल, 

रात्रि 09.07 तक, 

योगः हर्ष प्रातः 06.18 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः मकर, 

चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालःप्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.14, 

सूर्यास्तः 05.56 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।