पश्चिम बंगाल अपना ध्यान रखने में सक्षम है. उसे किसी बाहरी की जरूरत नहीं है.’: ममता

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शनिवार को पीएम मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और राजनाथ सिंह को पश्चिम बंगाल जीतने का सपना देखने से पहले अपनी-अपनी सीट के बारे में चिंता करना चाहिए.

ममता ने कहा कि बीजेपी के ये नेता बाहरी हैं और पश्चिम बंगाल से नहीं हैं. उन्हें राज्य की संस्कृति और परंपरा के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है. पश्चिम बंगाल में मोदी और सिंह ने अलग-अलग रैलियों में शनिवार को ममता पर निशाना साधा, जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने उन पर यह तीखा हमला बोला है.

ममता ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में उनका (बीजेपी) कोई नेता नहीं है. वे लोग बाहरी लोगों को बुला रहे हैं, जिन्हें राज्य की संस्कृति और परंपरा के बारे में कोई जानकारी नहीं है. वे लोग बाहरी हैं, जो चुनाव से पहले आते हैं और फिर चले जाते हैं. उनका पश्चिम बंगाल के लोगों से कोई संबंध नहीं है.’

उन्होंने कहा, ‘क्या मोदी वाराणसी से जीत पाएंगे? मोदी को अपनी खुद की सीट के बारे में सोचना चाहिए. योगी आदित्यनाथ से अपने राज्य (उत्तर प्रदेश) को देखने के लिए कहें. पश्चिम बंगाल अपना ध्यान रखने में सक्षम है. उसे किसी बाहरी की जरूरत नहीं है.’

ऋषि कुमार शुक्ला, जानिए मुख्य बातें

सीबीआई को आखिरकार अपना नया निदेशक मिल गया है. मध्य प्रदेश पुलिस के डीजीपी रहे ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई का नया निदेशक बनाया गया है. कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने आईपीएस ऋषि कुमार शुक्ला को दो साल के लिए सीबीआई प्रमुख के पद पर नियुक्त किया है. वह तत्काल प्रभार से इस पद की जिम्मेदार संभालेंगे.

-शुक्ला 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी है.

-ऋषि कुमार शुक्ला, मध्य प्रदेश पुलिस के प्रमुख थे. जब कांग्रेस ने राज्य में सरकार की कमान संभाली तो उन्हें उनके पद से हटा दिया गया था.

-ऋषि कुमार शुक्ला वर्तमान में पुलिस आवास निगम के महानिदेशक के रूप में सेवारत हैं.

-शुक्ला ने इंटेलिजेंस ब्यूरो में भी काम किया है.

-ऋषि कुमार शुक्ला आतंकवाद के खिलाफ अपने काम के लिए भी जाने जाते हैं.

यह भ पढ़ें: ऋषि कुमार शुक्ला नए सीबीआई चीफ

दरअसल, पिछले दिनों सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा और वरिष्ठ अधिकारी राकेश अस्थाना के बीच विवाद के बाद दोनों अधिकारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया था. इसके बाद सरकार के इस फैसले को आलोक वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. कोर्ट ने सरकार के फैसले को पलटते हुए वर्मा को सीबीआई डायरेक्टर नियुक्त किया था. वर्मा की नियुक्ति के चंद घंटों के भीतर उनका ट्रांसफर कर दिया गया. इस फैसले से नाराज वर्मा ने इस्तीफा दे दिया था. तभी से सीबीआई प्रमुख का यह पद खाली पड़ा था.

‘केरल में भारतीय जनता पार्टी के लिए एक सियासी माहौल बन चुका है.’: श्रीधरन पिल्लई

एक पखवाड़े में दो बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल की यात्रा की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया. साथ ही पार्टी के कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए राज्य बीजेपी इकाई में लोकसभा चुनावों की तैयारियों के लिए जोश भी भरा. वहीं केरल के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पीएस श्रीधरन पिल्लई का कहना है कि पार्टी इस बार के चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी.

श्रीधरन पिल्लई ने कहा ‘केरल में भारतीय जनता पार्टी के लिए एक सियासी माहौल बन चुका है.’ उन्होंने कहा ‘एनडीए के साथ मिलकर बीजेपी केरल की सभी 20 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है. इस बार हमें ज्यादा सीटें जीतने की उम्मीद है.’

उन्होंने कहा ‘प्रमुख सहयोगी, भारत धर्म जन सेना (BDJS) के साथ विचार-विमर्श हो रहा है और इस महीने के आखिर तक 20 संसदीय सीटों में से प्रत्येक के लिए अंतिम उम्मीदवार सूची की उम्मीद की जा रही है.’ BDJS के साथ समीकरण को लेकर उनका कहना है ‘बीडीजेएस के साथ आपसी चर्चा की है और हम एक सहमति पर पहुंच गए हैं. लेकिन सीटों की संख्या का खुलासा करने के लिए मुझे केंद्रीय कार्यालय से पुष्टि करनी होगी.’

वहीं सबरीमाला विवाद पर उनका कहना है ‘सबरीमाला में हम भक्तों के हितों की रक्षा करना चाहते हैं. वर्तमान सरकार सबरीमाला की अवधारणा को विफल करना चाहती थी.’

ऋषि कुमार शुक्ला नए सीबीआई चीफ

IPS ऋषि कुमार शुक्ला को मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार के मुखिया कमलनाथ ने पांच दिन पहले 29 जनवरी को डीजीपी पद से हटाया था.

केन्द्रीय जांच ब्यूरो के विशेष निदेशक के पद पर ऋषि कुमार का नाम तय हो गया है, ऋषि कुमार कांग्रेस की आखिरी पसंद हैं क्योंकि वह मद्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी माने जाते हैं और उन्होने 8 आतंकियों का एनकाउंटर भी कर चुके हैं। जल्दी ही कांग्रेस इस नियुक्ति के प्रति अपना विरोध दर्ज करवा देगी।

नई दिल्ली/भोपाल: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना से विवाद के बाद आलोक वर्मा को सीबीआई के प्रमुख के पद से हटाए जाने के 20 दिन बाद शनिवार को मध्यप्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई का नया प्रमुख नियुक्त किया गया. सीबीआई प्रमुख का नाम तय करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय चयन समिति की बैठक के अगले दिन शुक्ला को दो वर्ष के कार्यकाल के लिए सीबीआई प्रमुख चुना गया. सीबीआई प्रमुख चुनने के लिए समिति पिछले नौ दिनों में दो बार बैठक कर चुकी है.

एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, “समिति की अनुशंसा वाले पैनल के आधार पर दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम, 1946 के अनुच्छेद 4 ए(1) के आधार पर गठित कैबिनेट की चयन समिति ने ऋषि कुमार शुक्ला को दो वर्ष के लिए सीबीआई के निदेशक के तौर पर चुना.”

मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में डीजीपी रहे शुक्ला (59) इस समय पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के प्रमुख थे. उन्हें सीबीआई में काम करने का तो कोई अनुभव नहीं है, मगर इंटेलीजेंस ब्यूरो में काम कर चुके हैं.

डीजीपी पद से हटाया
ऋषि कुमार शुक्ला को मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार के मुखिया कमलनाथ ने पांच दिन पहले 29 जनवरी को डीजीपी पद से हटाया था. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी माने जाते हैं. शुक्ला अगस्त, 2020 में सेवानिवृत्त हो जाते, लेकिन सीबीआई प्रमुख बनने के बाद उनका कार्यकाल फरवरी, 2021 में खत्म होगा. शुक्ला मध्यप्रदेश के डीजीपी के तौर पर 30 जून, 2016 को चुने गए थे. इस पद पर वह 29 जनवरी, 2019 तक रहे.

70 अफसरों को पछाड़ CBI चीफ बने आरके शुक्ला, डीजीपी रहते कराया 8 आतंकियों का एनकाउंटर
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सवाल उठाया था कि सीबीआई में अंतरिम प्रमुख एम. नागेश्वर राव से कब तक काम चलाया जाएगा.

सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा और न्यायमूर्ति नवीन सिन्हा की पीठ ने सरकार को बताया था कि सीबीआई निदेशक का पद संवेदनशील होता है और सरकार को अभी स्थायी निदेशक चुनना होगा.

यह भी पढ़ें: ऋषि कुमार शुक्ला, जानिए मुख्य बातें

सख्त पुलिस अफसर, नर्म दिल इंसान हैं नए CBI चीफ ऋषि कुमार शुक्ला
सीबीआई प्रमुख के पद पर वर्मा को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बहाल किए जाने के बाद उच्चस्तरीय समिति ने 10 जनवरी को वर्मा को फिर से हटा दिया था. केंद्र सरकार ने उन्हें अग्निशमन, नागरिक सेवा और होम गार्ड का महानिदेशक नियुक्त किया था. उन्होंने इस पद को अस्वीकार कर दिया था.

Felicitation and Scholarship function was held in Police Lines Sec-26

02.02.2019

                      Today i.e. 02.02.2019, a felicitation and scholarship function was held in Police Lines Sec-26 Chandigarh. In this function 170 wards of Chandigarh Police employees have been honoured by Shri Sanjay Baniwal, IPS, Director General of Police, UT Chandigarh. These wards have secured excellent positions (more than 85%) in the academic (standard 6th to 12th).

                     The DIGP, UT Chandigarh, SSP (Security & Traffic) and SSP, UT Chandigarh also appreciated these students and congratulate for their greater success in future.

                     The function was witnessed by family members of Chandigarh Police employees followed by high tea.

भाजपा सरकार यह आम चुनाव बजट न होकर चुनावी घोषणापत्र है: योगेश्वर शर्मा

कहा: इस बजट में बहुसंख्यक भूमिहीन किसानों व श्रमिकों के लिए इसमें कुछ भी राहत नहीं है

पंचकूला,1 फरवरी।  आम आदमी पार्टी ने  केंद्रीय मंत्री पियुष गोयल द्वारा आज पेश किए गये बजट को भाजपा सरकार की ओर से आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व पेश किया गया चुनावी घोषणापत्र करार दिया है। पार्टी ने कहा कि यह लेखानुदान नहीं, बल्कि वोट का हिसाब-किताब है। एक साल के बजट में 10 साल आगे की बात करना झूठी है। यह पूरी तरह से चुनावी जुमला है। इस बजट में बहुसंख्यक भूमिहीन किसानों व श्रमिकों के लिए इसमें कुछ भी राहत नहीं है।

आज यहां जारी एक ब्यान में आम आदमी पार्टी के अंबाला लोकसभा एवं जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने कहा कि इस जुमला पार्टी को पांच साल तक तो आम लोगों की याद नहीं आई और अब जाते जाते लोगों को खुश करने का प्रयास किया  है। लेकिन इसके लिए हमारी अर्थ व्यवस्था तैयार है भी या नहीं इसकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि पिछले करीब पांच सालों में देश का कर्ज कम होने की बजाये बढ़ा है। बेरोजगारी की दर नोटबंदी के बाद दोगुणा हो गई है। इस बजट में बरोजगारों के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया। आम आदमी पार्टी के अंबाला लोकसभा एवं जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने आगे कहा कि एक ओर तो सरकार ने स्वर्ण जाति के लिए आरक्षण में जो शर्त रखी थ्ज्ञी उसमें कहा गया था कि 8 लाख रुपये सालाना की आय वाला व्यक्ति ही इसका पात्र होगा। दूसरी ओर आज 5 लाख रुपये से ऊपर वाले को 20 प्रतिशत टैक्स वालों की श्रेणी में ले लिया गया है। ऐसे में इस सरकार को खुद ही नहीं पता कि उसकी नजरों में गरीब कौन है 8 लाख से कम आय वाला या 5 लाख रुपये अधिक की आया वाला। इससे सरकार की बौखलाहट एवं सत्ता से जाने का डर साफ नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि पूंजिपतियों का कर्ज माफ करने वाली इस सरकार ने किसानों के कुछ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि मात्र पांच सौ रुपये महीना दिया गया है जोकि ऊंट के मूंह में जीरे के सामान है। किसानों को मिलने वाली आय सहायता  6000 रुपये सालाना जो दिया गया है, क्या यह उन्हें सम्मान और गरिमा के साथ जीने में सक्षम बनाएगा?

दीपांशु बंसल अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की हरियाणा प्रदेश इकाई के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत

दीपांशु बंसल बने युवा इकाई के प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन में मिली एहम जिम्मेवारी

अग्रवाल समाज के अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष कुलभूषण गोयल ने कांग्रेस छात्र संगठन,एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय संयोजक व अग्रवाल वैश्य समाज छात्र इकाई के प्रदेश प्रवक्ता दीपांशु बंसल को अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की हरियाणा प्रदेश इकाई का युवा प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया है जिसे लेकर अग्रवाल समाज के युवाओ में खुशी की लहर है।गोयल ने दीपांशु को युवा इकाई का प्रदेश उपाध्यक्ष का नियुक्ति पत्र जारी कर बधाई देते हुए कहा कि आप जैसे कर्मठ युवा की कार्यकुशलता ,क्षमता , योग्यता व अग्रवाल समाज के प्रति विशेष रूप से रुचि को देखते हुए नियुक्त किया गया है।इसके साथ ही दीपांशु को कहा कि उनकी नियुक्ति से समाज को मजबूती मिलेगी व उनके कुशल नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ओर अधिक मजबूत व सक्रिय होगा।

दीपांशु ने अपनी नियुक्ति पर प्रदेशाध्यक्ष कुलभूषण गोयल व राष्ट्रीय संगठन मंत्री विजय बंसल का आभार प्रकट कर आश्वस्त किया कि आने वाले समय मे अग्रवाल समाज को मजबूत किया जाएगा व प्रदेशभर के ज्यादा से ज्यादा युवाओ को संगठन से जोड़ कर मजबूत किया जाएगा।राजनीति के क्षेत्र में अग्रवाल समाज के युवाओ की भागीदारी सुनिश्चित करवाई जाएगी व सामाजिक क्षेत्र में अग्रवाल समाज की युवा इकाई बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेगी।

गौरतलब है कि दीपांशु बंसल सामाजिक व राजनीतिक कार्यो में काफी सक्रिय रहते है और समय समय पर युवाओ व छात्र हितों की आवाज को उठाते रहते है।इसके साथ साथ अग्रवाल समाज को मजबूत करने के लिए कार्य करते रहते है।

“Know Your Case Scheme & Public Grievances Redressal Camp” organised

Know Your Case Scheme & Public Grievances Redressal Camp” of Chandigarh police are organized in unified way i.e. on every 1st Saturday of every month. The objective of these schemes is to provide easily accessible and speedy machinery for redressal of grievances. Implementation of these directives on a sustained basis would go a long way in creating confidence in public.

 “Know your case” scheme was launched by Chandigarh Police in 2013 under the title to bring greater transparency and accountability in police functioning. Under this scheme, citizen visits the concerned Police Stations/units and also in Traffic Lines Sector-29, Chandigarh to check the status of their cases, complaints and also traffic challans. Under this scheme, complainant can visit the concerned police station/unit to know the status of investigation/inquiry.

To bring greater transparency and accountability in police functioning, Chandigarh Police also launched another scheme under title “Public Grievances Redress Campaign” in July 2017 in all police stations of Chandigarh to redress grievances/complaints of public. The main idea behind this scheme is to redress/dispose maximum complaints/grievances of general public more effectively and in the short span of time.

  Today i.e. 02.02.2019Know your case & Public Grievances Redressal Campaign was organized in all police stations/units from 10 AM to 2 PM. The SDPO’s and concerned DSP’s personally supervise this campaign. During this, total 434 persons visited the Police Stations, units under these schemes. 392 persons visited under Public Grievances camp and 42 persons visited under Know your case Scheme. Total 271 complaints have been disposed off during Public Grievances Redressal camp. SDPOs of each sub-division also reviewed the process personally by spending adequate time at police stations of their sub-division. The facts of complaints were discussed with complainants. During the camp problems/issues discussed and instructions/directions regarding these have been issued to concerned Police officials/Beat staff to comply with accordingly.

          During the meeting a healthy interaction was made between police and public. The police station wise detail is as under:-

Public Grievances Redress campaign

Sr. No. Police Station/Unit Number of persons visited Total Complaints disposed off during PGRC Campaign
SDPO/Central
1.     PS-03 23 17
2.     PS-11 38 13
3.     PS-SARANGPUR 04 04
4.     PS-17 45 75
SDPO/East
5. PS-19 07 11
6.     PS-26 10 10
7.     PS- IND. AREA 06 06
8.     PS-MM 22 12
9.                  PS-Mauli Jagran 15 10
10.                  PS-IT PARK 12 06
SDPO/South
11.                  PS-31 22 12
12.                  PS-34 49 41
13.                  PS-36 22 13
14.                  PS-39 22 15
15.                  PS-49 13 14
16.                  PS-MALOYA 16 12
Other Units
17. CCIC 15
18.                  EOW 05
19. W&CSU 46
20. Crime
21. Ops. Cell
22. Traffic 
               Total 392 271

Detail of Know Your Case Scheme

           Sr. No. Police Station/Unit Number of persons visited during KYC
SDPO/Central
1.     PS-03
2.     PS-11
3.     PS-SARANGPUR 03
4.     PS-17
SDPO/East
5. PS-19
6.     PS-26
7.     PS- IND. AREA
8.     PS-MM
9.                  PS-Mauli Jagran 03
10.                  PS-IT PARK
SDPO/South
11.                  PS-31
12.                  PS-34 21
13.                  PS-36
14.                  PS-39
15.                  PS-49 02
16.                  PS-MALOYA
Other Units
17. CCIC
18.                  EOW 06
19. W&CSU 07
20 Crime
21. Ops. Cell
22. Traffic 
               Total 42

Police File

DATED 02.02.2019:

Two arrested for consuming liquor at public place

          Two different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-IT Park, Chandigarh against two persons who were arrested while consuming liquor at public place on 01.02.2019. This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Action against Gambling/Satta

Chandigarh Police arrested Vishal R/o # 3081, DBC, Sec-25, Chandigarh and Amit Kumar R/o Jhuggi No. 5625, near Balmiki Mandir, Sec-25, Chandigarh while they were gambling near public toilet, Sector 25, Chandigarh on 01.02.2019. Total cash Rs. 1750/- and playing cards were recovered from them. In this regard, a case FIR No. 17, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-11, Chandigarh. Later they were released on bail. Investigation of the case is in progress.

One arrested for Theft

          A case FIR No. 32, U/S 379 added 411 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Sh. Narinder Sharma R/o # 1256, Sec-33, Chandigarh who alleged that Amjad Ali R/o # 745, Burail, Chandigarh was stealing both number plates (front & rear) of complainant’s car No. PB-01A-9080 while parked near his house on 31.01.2019. Alleged person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Three arrested for deterring public servant while discharging govt. duty

A case FIR No. 24, U/S 341, 323, 332, 353, 34 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh on the complaint of Latif Khan, Driver of CTU Bus No. CH01GA-7024 who alleged that driver of Alto car No. HR16N0751 and driver of M/Cycle No. PB70D3341 and one other quarreled and beaten complainant while on govt. duty near Raipur Kalan barrier, Chandigarh on 01.02.2019. Alleged person namely Dinesh R/o # 1083/A, Saini Vihar, Ph-3, Baltana, Zirakpur (PB), Shiv Charan and Balwan R/o # 1084 Saini Vihar Ph-3 Baltana, Zirakpur (PB) have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

One arrested for Eve-teasing

A lady alleged that Shankar Pandit R/o # 1216/1, Sector-40/B, Chandigarh harassed & eve-teased complainant near Bus Stand, Maloya, Chandigarh on 30.01.2019. A case FIR No. 16, U/S 354, 354-A IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh.  Alleged person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

          Joginder Singh R/o # 3138, BJ Enclave, Sector-50/D, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Aviator Scooter No. CH04H9212 from parking near Toilet, Market Sector-8, Chandigarh on 30.01.2019. A case FIR No. 31, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          Nikesh R/o # 24 Village-Kaimbwala, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Activa Scooter No. CH01BR1711 from parking near SCO No. 121, Sec-34, Chandigarh. A case FIR No. 33, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Sector 41C, Chandigarh reported that unknown person stolen away Tata 407 Truck No. CH01TA4147 and one generator from near her residence on the night intervening 30/31-01-2019. A case FIR No. 23, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

          A lady resident of Balongi Mohali (PB) alleged that 2 unknown persons occupant of Activa Scooter sped away after snatching her mobile phone near light point Sector 18/19, Chandigarh on 01.02.2019. A case FIR No. 16, U/S 356, 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Newborn found

A case FIR No. 16, U/S 318 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh against unknown person who left newborn baby who was found dead near boundary wall of Jawahar Navodaya Vidyalaya at Jungle Area Sector-25 Chandigarh on 01.02.2018. Investigation of the case is in progress.

आज का राशिफल

02 फरवरी 2019: आज का दिन आपके के लिए शुभ व सकारात्मक बना होगा। जिससे आप अपने सर्विस/पेशा के जीवन में उन्नति के मार्ग को निर्मित करने में लगे होगे। आप देखेंगे कि आपका स्वास्थ्य समान्य तौर पर ठीक बना हुआ है। जिससे आप अपने कामों को तय समय में करते होगे। निजी रिश्तें अनुकूल होगे। आय को लेकर चिंता होगी। 

Taurus

02 फरवरी 2019:  आज आप देखेंगे कि बाहर के कामों को पूरा करना जरूरी हो गया है। जिसके लिए धन व समय पर्याप्त मात्रा में होगा। हालांकि कार्यालय के कुछ काम आपके बिना रूके होगे। जिन्हें आप इन कामों को करने बाद पूरा करेंगे। निजी संबंधों में मधुरता हेतु और समय देना होगा। स्वास्थ्य में परेशानी की स्थिति होगी। 

Gemini

02 फरवरी 2019:  आज आप अपने भौतिक सुख के साधनों को और विस्तार देने में व्यस्त होगे। आप देखेंगे कि आज कुछ भूमि के मामलों में लाभ की स्थिति बन रही है। किन्तु खरीद हेतु सावधानी जरूरी होगी। स्वास्थ्य मामलों में चिंताएं होगी। जिससे आपको कुछ दवाओं का सेवन करना पड़ सकता है। निजी रिश्तों में तनाव होगे। 

Cancer

02 फरवरी 2019:  आप आज अपने सर्विस पेशा के मामलों को विस्तार देने में लगे होगे। हालांकि आप आज कुछ ऐसे निर्णय लेने में लगे होगे। जिससे उत्पादन के साथ ही विक्रय लक्ष्य को भी तय समय में प्राप्त किया जाए। आप अच्छे स्वास्थ्य के मालिक होगे। निजी रिश्तों में पहले से अधिक संवादों का क्रम तेज होगा।

Leo

02 फरवरी 2019: आज का दिन आपके आजीविका के क्षेत्रों में एक खुशी की स्थिति बनाने वाला होगा। यदि आप नौकरी करते हैं, तो आज आपको कुछ और कामों को पूरा करने का दवाब होगा। जिसे आप एक अवसर की तरह लेना चाहेंगे। स्वास्थ्य ठीक होगा। जिससे आप अपने कामों को तेजी से करने में लगे हुए होगे। 

Virgo

02 फरवरी 2019: आज आप अपने आमदनी को और अधिक उच्च करने के लिए सोचेंगे। जिससे आने वाले समय में आजीविका के साधनों को और समृद्ध करने में मद्द होगी। आज आप अपने निजी संबंधों को लेकर उत्साहित होगे। जिससे साथी को कुछ उपहार देगे। आज आपके ज्ञान में और वृद्धि की स्थिति बनी हुई होगी।

02 फरवरी 2019: आज का दिन आपके आजीविका के क्षेत्रों में एक खुशी की स्थिति बनाने वाला होगा। यदि आप नौकरी करते हैं, तो आज आपको कुछ और कामों को पूरा करने का दवाब होगा। जिसे आप एक अवसर की तरह लेना चाहेंगे। स्वास्थ्य ठीक होगा। जिससे आप अपने कामों को तेजी से करने में लगे हुए होगे। 

Scorpio

02 फरवरी 2019:  आज आप अपने घर परिवार के कामों को नज़र अंदाज नहीं करने के मूड़ होगे। हालांकि आपके ऊपर कार्यालय के कामों को निपटाने का उतना सख्त दबाव नहीं होगा। आपको कार्यालय व संस्था की तरफ से किसी यात्रा में जाने व घूमने का आंफर होगा। सगे भाई के साथ समांजस्य होगा। घर के निर्माण की चिंता होगी। 

Sagittarius

02 फरवरी 2019: आज का दिन कई मामालों में खर्च को बढ़ाने वाला होगा। जिससे आप कुछ परेशान होगे। हालांकि आप देखेंगे कि जो धन व्यय हो रहा है। वह आने वाले समय में कुछ लाभ के मार्ग को सृजित करने में सहायक होगा। आज आप भवन व कार्यालय निर्माण हेतु कोई भूमि की खरीद कर सकते हैं। निजी रिश्तें तनाव से युक्त होगे।

Capricorn

02 फरवरी 2019: आज का दिन कई मामालों में खर्च को बढ़ाने वाला होगा। जिससे आप कुछ परेशान होगे। हालांकि आप देखेंगे कि जो धन व्यय हो रहा है। वह आने वाले समय में कुछ लाभ के मार्ग को सृजित करने में सहायक होगा। आज आप भवन व कार्यालय निर्माण हेतु कोई भूमि की खरीद कर सकते हैं। निजी रिश्तें तनाव से युक्त होगे। 

Aquarius

02 फरवरी 2019:  आज का दिन आप अपके लिए कुछ संघर्ष भरा होगा। आप अपने या तो काम के क्षेत्रों में भाग-दौड़ में व्यस्त होगे। या फिर योजनाओं को अंतिम रूप देने के लिए किसी यात्रा में होगे। आज आप देखेंगे कि धन व्यय की स्थिति अधिक होगी। हालांकि आपका स्वास्थ्य उनता ठीक नहीं होगा। जिससे आपको किसी उपचारक की सलाह लेनी होगी। 

Pisces

02 फरवरी 2019: आज अपने कई ऐसे प्रयासों को सफल होते देखेंगे जो कि अर्थ लाभ से संबंधित है। वैसे आज का दिन आपके आमदनी को और गति देने वाला होगा। निजी रिश्तों में, मधुरता की स्थिति और अच्छी होगी। यदि आप शादी-शुदा हैं, तो आपको आज संतान सुख प्राप्त होने की स्थिति बनी होगी। स्वास्थ्य ज्यादा खास नहीं होगा।