रेनबो लेडीज क्लब ने मनाया वैलनटाइनस डे

Kapil Nagpal, Panchkula 13/02/2019

Photo: Kapil Nagpal

रेनबो लेडीज क्लब ने मनाया वैलनटाइनस डे संजीव पवार और अमिता पंवार को मिला सेकंड नंबर जोड़ी का प्राइज

शशि गुप्ता , इन्दु गर्ग,शिवानी गंभीर रेनबो क्लब की ब्रैंड अम्बेस्डर एंव सुधा जिंदल रेनबो क्वीन प्रीती अरोरा रेनबो प्रिंसेस एवं रीना रेनबो ग्लैमरस चुनी गई

Photo: Kapil Nagpal

सुपर जोड़ी आनलाइन कॉन्टेस्ट में शहर के राजेश जिंदल एवं सुधा जिंदल की जोड़ी रही विजेता

दिनाक १३ फरवरी को सेकटर ८ के एक निजी होटल में वैलेंटाइन्स डे के उपलक्ष्य में रेनबो लेडीज क्लब ने जेशाईन डायमंड जेव्ल्लेरी के सहयोग द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे क्लब की महिलाओ द्वारा एक नए अंदाज में वैलेंटाइन्स डे मनाया गया। क्लब की प्रधान पूनम सहगल एवं आयोजक ज्योति सहगल ने बताया की इस बार रेनबो लेडीज क्लब ने ऑनलाइन वैलेंटाइन्स सुपर जोड़ी कांटेस्ट शुरू किया था जिसमे आल इंडिया से एंट्रीज आइ थी सबसे अधिक वोटिंग वाली जोड़ी को वैलेंटाइन्स सुपर जोड़ी 2019 से पुरस्कृत किया गया। जिसमे फर्स्ट रनरअप दिल्लीी के रिचा एवं राहुल, सेकंड रनर अप संजीव एवं अमिता पंवर एवंं पंचकूला सुधाा जिंदल एवं राजेश जिंदल विजेता रहे| विजेता रही जोड़ी को ताज पहनाकर सम्मानित किया गया| इसके इलावा इस बार रेनबो क्लब ने अपने क्लब की तीन ब्रैंड एम्बेस्डर, एक रेनबो क्वीन 2019, एक रेनबो प्रिंसेस 2019 एवं एक रेनबो ग्लैमरस 2019 का चयन किया| ब्रैंड एम्बेस्डर उन महिलाओ को चुना गया जिन्होंने सामाजिक, सांस्कृतिक एवं कलाकृति के कार्यक्षेत्र में शहर एवं क्लब का नाम रोशन किया है| जिसमे से शशि गुप्ता, इन्दु गर्ग, शिवानी गंभीर को रेनबो क्लब की ब्रैंडअम्बेस्डर सुधा जिंदल को रेनबो क्वीन प्रीती अरोरा को रेनबो प्रिंसेस एवं रीना को रेनबो ग्लैमरस चुना गया|इस कार्यक्रम में महिलाओ द्वारा प्यार के गीतों पर परफॉमेंसेस दी गई| इस मोके पर जाने माने बॉलीवुड, हॉलीवुड एवं पॉलीवुड एक्टर अशोक कालरा जी मुखय अतिथि रहे एवं बहुत ही सुरीली आवाज़ के बादशाह टीसिरिस के सिंगर जगदीप जुबली जी विशेष अतिथि रहे। अशोक कालरा जी ने अभी तक ५० से अधिक फिल्मो में काम किया है और अभी भी उनकी कई फिल्मे आने वाली है। ज्योति सहगल ने बताया की इसके इलावा कार्यक्रम में महिलाओ के लिए कलर थीम लाल रखा गया था| क्लब के मेंबर्स द्वारा प्यार भरे गीतों पर अलग अलग परफोमान्सेस दी गई| शहर के जाने माने एंकर निखिल चौहान द्वारा बहुत सारी मस्ती, गेमस एवं नाच गाना किया गया| जेशाईन वैलेंटाइन्सक्वीन का भी चयन किया गया जिसमे फर्स्ट रनरअप सुनीता अत्रि, सेकंड रनरअप जानवी बंसल एवं मीनू सेठी विजेता रही |

Photo: Kapil Nagpal

क्लब की प्रधान पूनम सहगल ने बताया की अक्सर क्लब्स या कंपनीस में ब्रैंड अम्बेस्डर किसी बड़ी सेलिब्रिटी या मॉडल्स को बनाया जाता है परन्तु रेनबो क्लब ने अपनी ही क्लब की अच्छा काम करने वाली महिलाओ का चयन किया जिससे बाकि महिलाओ में भी जागरूकता बड़े| पूनम सहगल ने बताया की यह शहर का पहला ऐसा क्लब है जो मौज मस्ती के साथ सामाजिक कार्यो में भी सबसे आगे है|किसी भी तरह का कोई भी सामाजिक, सांस्कृतिक, कार्यक्रम हो रेनबो क्लब हमेशा हिसा लेता है |

15 फरवरी को सांय 4 बजे एसिड अटैक विक्टिम पर कार्यशाला-विवेक गोयल

गांवों में किसान गोष्ठियों का आयोजित

पंचकूला, 13 फरवरी।

               जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से 14 से 16 फरवरी तक जिला के तीन गंावों में विशेष किसान गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। इनमें किसानों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं स्कीमों के बारे में भी अवगत करवाया जाएगा।

     प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी विवेक गोयल ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि प्राधिकरण कानूनी जानकारी के साथ साथ सामाजिक सुरक्षा यंत्रों में सुधार करने के लिए भी लोगों को प्रेरित करने का कार्य करता है ताकि उन्हें आर्थिक सुरक्षा के क्षेत्र में और सशक्त बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि किसानों के लिए बीमा सहित फार्मिंग की नवीनतम तकनीकि की कई योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। इस तरह की योजनाओं की जानकारी देने के लिए किसान गोष्ठियांे का आयोजन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को मोरनी खण्ड के गंाव भोज धारटी, 15 फरवरी को रायपुर रानी खण्ड के गांव शामलेहरी तथा 16 फरवरी को बरवाला खण्ड के गांव टिब्बा माजरा में किसान गोष्ठियां आयोजित कर किसानों को जागरूक किया जाएगा।

    उन्होंने बताया कि किसानों को इन गोष्ठियों में भाग लेकर उनके अधिकारों की जानकारी देने के साथ साथ अन्य स्कीमों के प्रति भी जागरूकता लेनी चाहिए।इसके अलावा 15 फरवरी को जिला कानूनी सेवाएं प्राधिकरण कार्यालय के सभागार में सांय 4 बजे एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। लीविंग इन शैडोज ए प्रोजेक्ट फाॅर एसिड अटैक विक्टिम विषय पर आयोजित इस कार्यशाला में पैनल अधिवक्ता एवं पैरा लिगल वाॅलेेंटियर भाग लेंगें।

आज का राशिफल

Aries

13 फरवरी 2019: आज बदलते व बीतते समय के अनुसार अपने कामों को और विस्तार देने की सोंच में होगे। कुछ तकनीक उपकरणों का सहारा लेना चाहेंगे। भले ही आपको कुछ व्यक्तियों की नियुक्ति को अंतिम रूप देना पड़े। किन्तु सेहत में कुछ परेशानी की स्थिति होगी। जिससे आपको दवा का सहारा लेना पड़ सकता है।

Taurus

13 फरवरी 2019:  आज आप एक अच्छे स्वास्थ्य के प्रति अधिक सचेत होगे। यदि आप बीमार हैं, तो बीमारी के ठीक होने की स्थिति बन रही है। यदि आप स्वास्थ्य हैं तो शरीर अैर पुष्ट व बलवान होगा। ऐसे युवक-युवतियों के लिए आज का दिन अनुकूल होगा। जो कि विवाह के योग्य हैं। किन्तु भूमि की खरीद में चूक हो सकती है।

Gemini

13 फरवरी 2019:  आज आप अपने किसी रिश्तेदार के आमंत्रण में जाने के लिए तैयार होगे। आप देखेंगे कि आज आपको जाना जरूरी है। वैसे आज आप बाहर के कामों को साधनें में अधिक समय देना चाहेंगें। आप देखेंगे कि स्वास्थ्य कुछ प्रतिकूल बना हुआ है। जिससे आप परेशान होगे। निजी संबंधों मे साथी को आपसे शिकायत होगी। 

Cancer

13 फरवरी 2019:  आज का दिन आपको पढ़ने-लिखने के क्षेत्रों में अनुकूल अवसर देने वाला होगा। किन्तु यह आप पर ही है, कि आप उन्हें किस प्रकार से लेते हैं। यदि आप सक्रिय होगे तो आपको जहाँ बौद्धिक लाभ होगा। वहीं अर्थ लाभ की प्रबल सम्भावना है। निजी रिश्तों में मधुरता होगी। व्यवसाय में तरक्की की स्थिति होगी। 

Leo

13 फरवरी 2019:  आज का दिन एक तरफ आपको नौकरी/पेशा के क्षेत्रों में समृद्धि देने वाला होगा। वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य को सुखद व अनुकूल रखने वाला होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। आज आप अपने किसी शुभ चिंतक के साथ संतान पक्ष के वैवाहिक पहलुओं की चर्चाओं को बढ़ाने में लगे होगे। निजी रिश्ते प्रतिकूल होगे।

Virgo

13 फरवरी 2019: आज आप आजीविका के साधनों को और समृद्ध करने में लगे होगे। आप देखेंगे कि कई ऐसे प्रयास धीरे-धीरे कामयाब हो रहे हैं। जिससे आने वाले समय में लाभ होगा। आज आप किसी धर्म कार्य को अंतिम रूप देने में व्यस्त होगे। किन्तु नौकरी के क्षेत्रों में समस्याएं पुनः उभर सकती है। जिससे आप परेशान होगे।

13 फरवरी 2019: आज अपने अधिकार को प्राप्त करने के लिए विवादित मामलों में सीधे तौर पर अपने हस्ताक्षेप को बढ़ाना चाहेंगे। आप देखेंगे कि भौतिक सुख के साधनो को जुटाने में आज कुछ और भाग-दौड़ होगी। किन्तु परिवार के लोगों का साथ होगा। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन ज्यादा अच्छा नहीं जिससे दवा खानी होगी। 

Scorpio

13 फरवरी 2019:  आज आप अपने बढ़ते हुए कदमों को और गति देने में लगे होगे। जिससे आज आपको शानदार व्यवसायिक परिणाम प्राप्त होगे। आप देखेंगे कि बाज़ार में बढ़ती हुई प्रतिस्पर्धा का मुकाबला कठिन तो है, किन्तु असम्भव नहीं है। स्वास्थ्य उत्तम होगा। निजी रिश्तों में मधुरता की स्थिति और मज़बूती की तरफ होगी।

Sagittarius

13 फरवरी 2019: आज का दिन व्यापारिक वृद्धि के लिए इधर-उधर की भाग-दौड़ देने वाला होगा। जिसे आप एक शुभ अवसर मानते हुए कामों को अंतिम रूप देने में व्यस्त होगे। आप देखेंगे कि आज का दिन आपके खर्च को बढ़ाने वाला है। किन्तु निजी संबंध आपके विपरीति होगे। किन्तु स्वास्थ्य में विपरीत असर होने की स्थिति होगी।

Capricorn

13 फरवरी 2019:  आज आप अपने धन को और समृद्ध करने में लगे होगे। आप देखेंगे कि आपके द्वारा किए गए प्रयास इस सप्ताह अधिक मात्रा में सफल हो रहे है। जिससे आप ऐसे कई निर्णयों को लगातार अंजाम देगे। जिससे लाभ होगा। निजी रिश्ते अनुकूल होगे। जिससे आप साथी को कुछ उपहार देना चाहेंगे। 

Aquarius

13 फरवरी 2019:  आज का दिन आपको जहाँ कार्य व व्यापार में प्रगति की स्थिति को मज़बूत करने वाला होगा। वहीं स्वास्थ्य को और ऊर्जावान बनाने में सहायक होगा। जिससे आप अपने स्तर पर कई जरूरी निर्णय लेने में व्यस्त होगे। हालांकि आज आपके दाम्पत्य जीवन में खुशी होगी। साथी के सहयोग से प्रसन्न होगे।

Pisces


13 फरवरी 2019: आज आप जहाँ अपने कार्मिक लक्ष्य को भेदने में तत्पर होगे। वहीं व्यापारिक स्थिति को अच्छा बनाने हेतु कुछ प्रभावी कदम उठाना चाहेंगे। जिससे आने वाले समय में लाभ होगा। आप देखेंगे कि आज कुछ गुप्त किन्तु खास-सूचनाएं आपको प्राप्त हो रही है। जिससे आप प्रसन्न होगे। निजी संबंधों में तनाव होगे।

आज का पांचांग

पंचांग 13 फरवरी 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1940, 

मासः माघ़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः अष्टमी अपराहन् 03.47 तक, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः कृतिका, 

रात्रि 10.28 तक, 

योगः ब्रह्म प्रातः 10.18 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.05, 

सूर्यास्तः 06.05 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

साढ़े चार वर्ष बीतने के बाद भी सरकार ने सफाई कर्मचारियों से किए हुए वायदों को पूरा नहीं किया है: नरेश कुमार

चंडीगढ़।

A File Photo

नगरपालिका कर्मचारी संघ ने सरकार पर हड़ताल के बाद हुए समझोतों को लागू न करने की वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए एक बार फिर प्रदेशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया है।
यह जानकारी देते हुए नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने बताया कि राज्य 27 फरवरी को सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ सामूहिक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए चंडीगढ़ कूच करेगा। जिसमें तमाम 61 नगर पालिकाओं, 16 नगर परिषदों, 10 नगर निगमों के इकाईयों के सभी पदाधिकारी व सभी 22 जिलों की कार्यकारिणी नगर पालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा की केन्द्रीय कमेटी के पदाधिकारी शामिल होंगे।

शास्त्री ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से मुलाकात के दौरान चुनावी घोषणा पत्र में बीजेपी द्वारा किए सफाई कर्मचारियों को पक्का करने, शोषण की जननी ठेका प्रथा व निजीकरण की नीतियों को समाप्त करने, सफाई कर्मचारियों का वेतन 15 हजार रुपए करने का वादों को पूरा करने की मांग करेगा।

इन मांगों पर संघ व सरकार के बीच बनी थी सहमति:-
संघ नेताओं के अनुसार सफाई, सीवर, फायर सहित सभी तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को ठेका प्रथा से निकालकर विभाग के रोल पर करने, फायर विभाग में आऊटसोर्सिंग व ठेका प्रथा में लगे 13 सौ फायरमैन एवं चालकों को फायर सेवा नियम 2016 में ढील देकर समायोजित करने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने के लिए बनाई गई कमेटी द्वारा जल्द कर्मचारियों को पक्का करने की सिफारिश सरकार को भेजने, एक्सग्रेसिया पॉलिसी बहाल करने, विभाग के रोल पर लगे सफाई कर्मचारियों सहित अन्य कर्मचारियों को समान काम व समान वेतन देने, मुख्य सचिव एवं वित्त विभाग के सभी पत्र/परिपत्र एवं हिदायतें पालिका कर्मचारियों पर सीधे तौर पर लागू करने सहित अन्य मांगों पर भी सहमति बनी थी।

उन्होंने बताया कि चार साढ़े वर्ष बीतने के बाद भी सरकार ने सफाई कर्मचारियों से किए हुए वायदों को पूरा नहीं किया है। जिसको लेकर प्रदेश के सफाई कर्मचारियों के एकमात्र संगठन नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा ने सरकार के खिलाफ 9 से 24 अप्रैल तक 16 दिनों की हड़ताल की थी। इस हड़ताल को खुलवाने के लिए सरकार ने तीन मंत्रियों की समिति बनाकर संघ नेताओं से बातचीत कर उनकी मांगों को 15 दिन में लागू करने का विश्वास देकर हड़ताल को समाप्त करवाया था लेकिन, सरकार ने जब मानी गई मांगों को लागू नहीं किया तो संघ ने पिछले साल 3 अक्टूबर से पांच अक्टूबर तक तीन दिवसीय हड़ताल करने का ऐलान किया था लेकिन, सरकार ने हड़ताल के दूसरे दिन चार अक्टूबर को संघ से बातचीत कर दोबारा मांगों को पूरा करने का लिखित विश्वास दिया लेकिन, सरकार ने 24 मई, 20 जून व 4 अक्टूबर को हुई वार्ताओं के दौरान मानी गई मांगों को लागू नहीं किया।

उन्होंने संघर्ष का ऐलान करते हुए कहा कि संघ 27 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास चंडीगढ़ कूच से पहले सरकार की वायदा खिलाफी के खिलाफ सभी पालिका, परिषद व निगमों में 14-15 फरवरी को काले बिल्ले लगाकर गेट मीटिंग करेगें व 18, 19 तथा 20 फरवरी को सभी निगम मुख्यालयों, नगर परिषद व नगर पालिकाओं के कार्यालय के सामने क्रमिक भूख हड़ताल करेगें। उन्होंने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, ठेका प्रथा समाप्त कर रिक्त पदों को नियमित भर्ती से भरने व अन्य मांगों को लेकर अखिल भारतीय सरकार कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर 21 फरवरी को संसद कूच में पालिका, परिषद व निगमों के हजारों कर्मचारी भाग लेगें।

बेअदबी और पिछली सरकार के झूठे मामलों को तर्कपूर्ण नतीजे पर पहुंचाया जायेगा -राज्यपाल

पंजाब विधानसभा बजट सत्र-

सियासी मतभेदों के बावजूद राज्य सरकार बदला और असहनशीलता न अपनाने के स्टैंड पर दृढ़ रहेगी
गुरूपर्व तक करतारपुर गलियारे को अमल में लाने के लिए कोई कसर बाकी न छोडऩे का ऐलान
विशेष संवाददाता

चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर ने पिछली सरकार के दौरान दर्ज किये गए झूठे मामलों और बेअदबी के मामलों की जांच को तर्कपूर्ण निष्कर्ष पर पहुँचाने के लिए राज्य सरकार की वचनबद्धता का ऐलान किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राजनैतिक मान्यताओं और विचारधाराओंं की परवाह किये बिना किसी के खि़लाफ़ भी सियासी बदला या असहनशीलता न अपनाने की नीति पर डटकर पहरा देती रहेगी।
पंजाब विधानसभा के शुरू हुए बजट सत्र में कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की प्राप्तियों के सम्बन्ध में राज्यपाल ने कहा कि पिछले कार्यकाल के दौरान दर्ज झूठे मामलों के विरुद्ध जस्टिस महिताब सिंह गिल के नेतृत्व वाले जांच आयोग की सिफारशों के मुताबिक कार्यवाही शुरू की गई है और इस कार्य को तर्कपूर्ण नतीजे तक ले जाया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राजनैतिक मान्यताओं और विचारधाराओं को दरकिनार करते हुए प्रत्येक के लिए उचित और बराबरी वाला व्यवहार करने में विश्वास रखती है। इसने पिछली सरकार के विपरीत किसी के खि़लाफ़ भी झूठा केस दर्ज न करने को भी यकीनी बनाया।
बदनौर ने कहा कि राज्य सरकार जस्टिस रणजीत सिंह की अगवाई वाले आयोग की सिफारशों पर कार्यवाही के लिए वचनबद्ध है जिसने वर्ष 2015-16 के दौरान राज्य में धार्मिक बेअदबी के मामलों की जांच की और कानून को मुकम्मल रूप में लागू होने के लिए मंजूरी दी। इस अजीम सदन की तरफ से पिछले सैशन के दौरान की गई सिफारिश के मुताबिक सरकार ने एक विशेष जांच टीम गठित की है और उम्मीद की जाती है कि यह जल्द अपने कार्य को मुकम्मल करेगी।
राज्यपाल ने सदन के सदस्यों को बताया कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रोग्राम शुरू किये गए हैं। उन्होंने 26 नवंबर, 2018 को श्री करतारपुर साहिब (पाकिस्तान में) तक कॉरिडोर के नींव पत्थर रखने का स्वागत करते हुये यकीन दिलाया कि राज्य सरकार इस गलियारे को 12 नवंबर, 2019 को आने वाले गुरूपर्व तक चालू करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी।
बदनौर ने सरकार की तरफ से जलियांवाले बाग़ की शौर्यगाथा की शताब्दी जोकि 13 अप्रैल को आ रही है, संबंधी बनाऐ गए प्रोग्राम संबंधी बताया और राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के 150वें जन्म दिवस के समारोहों संबंधी भी जानकारी दी।
आम लोगों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रोग्रामों और नीतियों की प्रगति का जि़क्र करते हुये राज्यपाल ने कहा कि इनकी सफलता हाल ही में सम्पन्न हुये ग्राम पंचायतों, ब्लाक समितियों और जि़ला परिषदों के मतदान के नतीजों से देखी जा सकती है।

इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला पहुचे पंचकूला।

चुनावों में गठबंधन तो बनते बिगड़ते रहते हैं यह मानना है इनेलो प्रमुख ॐ प्रकाश चौटाला का। इनेलो ओर भाजपा के गठबंधन पर किए सवालों का उन्होने गोल मोल जवाब दिया।

byte by Kapil Nagpal

ओ पी चौटाला पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने और सगठन के सशक्ति कारण हेतु पंचकुला आए हुए थे। इनेलो अध्यक्ष एसपी अरोड़ा और अन्य कार्यकर्ता भी वहाँ उपस्थित थे।

इनेलो अध्यक्ष एसपी अरोड़ा व अन्य कार्यकर्ता मौजूद।

byte by Kapil Nagpal

इनेलो कोई पारिवारिक पार्टी नहीं है और न ही जेजेपी से उनकी पार्टी को कोई ख़तरा है। वह तो कार्यकर्ताओं का समर्थन में सहयोग जुटाने आए हैं


byte by Kapil Nagpal

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे पर बोलते हुए कहा लोकसभा चुनावों के चलते आए होंगे मोदी

byte by Kapil Nagpal

अंबाला लोकसभा सीट से इनेलो उम्मीदवार पर बोलते हुए कहा कि चुनाव आने पर टिकट का वितरण होगा, इसका फैसला अभी कैसे कर सकते है

आपके और मुख्यमन्त्री के पूछने से पेमेंट नही होती, कायदे से होगी—– निगम कमिशनर जोगपाल

Raj Kumar, पंचकुला 12 फरवरी :
पंचकुला शहर मे विकास कार्यों के नाम पर किए गए घोटालों के कारण रोजाना नगर निगम विभाग के आलाधिकारी सुर्खियो मे रहते है। कुछ समाजिक संस्थाओं ने इन अधिकारिओं के खिलाफ मोर्चा भी खोला हुआ है ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए।

Photo: Rajkumar

लेकिन अब नगर निगम विभाग के कुछ आला अधिकारियों के द्वारा शहर को कुड़ेदान बनाकर शहर मे गन्दगी फैलाकर बीमारियों को न्यौता देने की पूरी तैयारी हो चुकी है। क्योंकि आज डंपिंग ग्राउंड मे कूड़ा डालने की भी जगह नही बची है। डंपिंग ग्राउंड के गेट और चारों तरफ सड़क पर दर्जनों व्हीकल कूड़ा गिराने के लिए खड़े है।लेकिन हालात इतने ज्यादा खराब हो गए है की डंपिंग ग्राउंड मे कूडे के ढेर लगे हुए है।इसका सबसे बड़ा कारण है की नगर निगम विभाग ने चैन डोजर मशीन के मालिक की पेमेंट नही कि है। इस मशीन के जरिए कूडे को बिछा कर दबा दिया जाता था। लकीन अब खनापूर्ती के लिए नगर निगम विभाग ने 4 जे सी बी मशीन लगा रखी है। जिनसे सिर्फ डीजल की बर्बादी ही हो रही है।

Byte by: Rajkumar

शहर मे फैल रही गन्दगी और डंपिंग ग्राउंड के मुद्दे पर जब नगर निगम विभाग के कमिशनर जोगपाल से बात की तो उल्टा उनोन्हे ने सभी आरोप एम खेमका पर जड़ दिए की उसने सही से काम नही किया।और इसकी विजीलैंस जाँच कर रही है।इस दौरान कमिशनर साहब इतने तिलमिला गए और अपना आपा खो गए,कमिशनर साहब ने कहा की आप के पूछने और मुख्य मन्त्री (सीएम) के पूछने पर पेमेंट नही होती कायदे से होगी।

Photo: Rajkumar

डंपिंग ग्राउंड के साथ लगते सैक्टरों के निवाशियो का रहना दूबर हो गया है। साथ ही यहाँ से गुजरने वाले राहगीरों को गंदी बदबूं के कारण भारी परेशानी का सामना करना पङ रहा है।हालात इतने ज्यादा बद से बदतर हो गए है कि सडे हुए कूडे के ढेरों पर और कूडे से भरी खडी गाडियों मे मक्खी मच्छर पैदा हो रहे जो सिर्फ बीमारियों को न्यौता दे रहे है। इस बारे मे जब चैन डोजर मशीन के मालिक एम खेमका से बात कि तो उसने बताया कि डंपिंग ग्राउंड मे मशीन चलाने के लिए एक वर्ष का ठेका नगर निगम विभाग के साथ हुआ था लेकिन पिछले पांच महीने से नगर निगम विभाग ने उनकी लाखों रुपये कि पेमेंट नही की है।खेमका ने बताया की वह काम करने के लिए आज भी तैयार है, अगर निगम उनकी पेमेंट कर दे ।आज भी मशीन डंपिंग ग्राउंड मे खडी है।खेमका ने बताया की उनको हार थक कर अब नयालय का सहारा लेना पड़ा है।

Photo: Rajkumar

अखिलेश के सचिव को आयोजन में शामिल न होने की बात बता दी गयी थी: विश्वविद्यालय कुलसचिव

अखिलेश यादव का इलाहाबाद जाने का निर्णय पूर्णतया राजनीति से प्रेरित जान पड़ता है। अखिलेश के सचिव गंगा राम को लिखे गए पत्र के अनुसार विषविद्यालय अपने पूर्व के कटु अनुभवों के आधार पर यह निर्णय ले रहा है। इसके उपरांत भी अखिलेश उस कार्यक्र्म में जाने की जिद करते हैं और साथ ही साथ माया, ममता और नायडू के बयान का समय भी इसको प्रायोजित ही लगता है।

लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को उन्हें इलाहाबाद जाने से रोकने को लेकर केंद्र तथा प्रदेश की बीजेपी सरकारों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की मिली-भगत के कारण ही लखनऊ हवाईअड्डे पर पुलिस और खुफिया विभाग के अफसरों ने उन्हें विमान पर चढ़ने से रोक दिया.

अखिलेश ने इस घटना के बाद आरोप लगाया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में सपा समर्थित प्रत्याशी के हाथों अपने उम्मीदवार की हार से तिलमिलायी प्रदेश की बीजेपी सरकार ने मुझे छात्रसंघ कार्यक्रम में शामिल होने से रोक दिया. प्रदेश सरकार मुझे हवाई अड्डे पर नहीं रोक सकती थी, यह काम केंद्र सरकार का है. मुझे लगता है कि दिल्ली (केंद्र) की सरकार भी इसमें मिली हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि रात में स्थानीय अभिसूचना इकाई और पुलिस के कुछ अफसरों ने उनके घर की रेकी (टोह) की. मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे तीन अधिकारी उनके घर के पास बैठा दिये गये.

वहीं, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने इस मामले पर कहा कि अखिलेश यादव के निजी सचिव को सोमवार को ही पत्र लिखकर सूचना दे दी गई थी. सामने आए पत्र के अनुसार, इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने वार्षिक समारोह आदि कार्यक्रमों में नेताओं को आमंत्रित नहीं करने की बात कही है.

अखिलेश ने कहा कि स्थानीय पुलिस हवाई अड्डा परिसर में नहीं जा सकती क्योंकि उसकी सुरक्षा और प्रबंध किसी दूसरे बल के पास है. इसके बावजूद अफसर वहां पहुंचे और मुझे हवाई जहाज में चढ़ने से रोक दिया. मुझे रोकने वाले अफसर के पास कोई लिखित आदेश भी नहीं था. सपा अध्यक्ष ने कहा, ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कह रहे हैं कि मैं अराजकता और हिंसा फैलाने जा रहा था. मैं सन्यासी योगी से पूछना चाहता हूं कि अगर मेरे राजनीतिक जीवन में मेरे ऊपर एक भी धारा लगी हो तो बताएं.’ 

लोकतन्त्र खतरे में आ ही गया, माया, ममता और नायडू ने अखिलेश को रोके जाने की की भर्त्स्ना

प्रधान मंत्री और भाजपा अध्यक्ष सहित उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री को अपने प्रदेश में प्रवेश न देने वाली ममता को अखिलेश को प्रयागराज जाने से रोकने पर लोकतन्त्र खतरे में दिखाई पड़ रहा है।असल में यदि अखिलेश अपनी छवि के अनुसार एएमयू जा रहे होते तो शायद उन्हे न रोका जाता, परंतु जिस पिता को यह फख्र है की उसने 300 करी सेवक मरवाये थे, उसके पुत्र को कारसेवकों के बीच जाने से वाकयी अराजक तत्त्वों का सामना करना पड़ सकता था। शायद ममता और चंद्रबाबू नायडू की यही मंशा थी। जानते तो अखिलेश भी थे की हिन्दू समागमों में उनकी समाजवादी वाली छवि प्रशासन के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है, अत: यह उनकी तरफ से भी एक राजनैतिक चाल हो सकती है।

समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर अचानक ही प्रशासन द्वारा प्रयागराज जाने से रोक लिए जाने की खबर सामने आने के बाद सभी राजनीतिक दल इसके विरोध में उतर आए हैं. अखिलेश यादव छात्र संघ के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रयागराज जा रहे थे. एयरपोर्ट पहुंचने के बाद उन्हें रोक दिया गया.

इसके विरोध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और चंद्रबाबू नायडू सामने आए हैं. ममता बनर्जी ने यूपी सरकार के इस फैसले की कड़ी निंदा की और कहा- ‘अगर योगी राज में एक पूर्व मुख्यमंत्री को किसी कॉलेज के प्रोग्राम में हिस्सा लेने से रोक दिया जाता है तो वहां ‘रुकावट’ है. ‘रुकावट के लिए खेद है’… आज देश में ऐसी हालत हो गई है कि लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने की इजाजत नहीं है.’

ममता बनर्जी ने गुजरात में जिग्नेश मेवानी को भी रोके जाने की बात उठाई. उन्होंने कहा- ‘गुजरात में एक यूनीवर्सिटी के कार्यक्रम में भाग लेने से जिग्नेश मेवानी को भी रोका गया था. उसे बीजेपी के गुंडों द्वारा डराया गया था और वो हमें सीखाते हैं. नफरत की राजनीति वो करते हैं. देश में इसके पहले कभी भी ऐसा नहीं हुआ था. ये दुखद है. मैं इसकी भर्त्सना करती हूं.’

वहीं आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने भी इस घटना की घोर निंदा की और कहा: ‘समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के खिलाफ लखनऊ के अधिकारियों के व्यवहार की मैं कड़ी निंदा करता हूं. ये अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ भाजपा की असहिष्णुता का एक और उदाहरण है. वास्तव में लोकतंत्र खतरे में है.’

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था. वो इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव को रोके जाने पर कहा है कि उनके इलाहाबाद यूनिवर्सिटी जाने से अराजकता का माहौल पैदा हो सकता है. इस पर अखिलेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा ‘घबराई हुई सरकार है ये यूपी की. नौजवान इंतजार कर रहा है कि उसे कब मौका मिलेगा. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी जी ने भी अपने यहां भोजन रखा था. ये यूपी के सीएम कैसे साधु-संत हैं. जो दूसरे साधु-संतों से नहीं मिलने देना चाहते. उनसे क्या सीखोगे- ठोको नीति, रोको नीति.’