यूरोपीय यूनियन ने पाकिस्तान को डर्टी-मनी ब्लैकलिस्ट नेशंस की सूची में डाला

यूरोपीय यूनियन से पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है. सूत्रों के मुताबिक यूरोपियन कमीशन ने सऊदी अरब, पनामा और 4 अमेरिकी टेरिटरी को डर्टी-मनी ब्लैकलिस्ट नेशंस की सूची में डाल दिया है.

ईयू एग्जीक्यूटिव का कहना है कि यह फैसला इसलिए किया गया है जिससे मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकियों की फाइनेंसिंग को रोका जा सके. ईयू के इस फैसले पर कई देशों ने विरोध भी जताया है.

अब इस मामले पर ब्रिटेन को इस बात की चिंता है कि सूची में शामिल लोगों के साथ इकोनॉमिक रिश्तों का क्या होगा. वहीं पनामा ने कहा कि उसे इस सूची से बाहर किया जाना चाहिए क्योंकि उसने मनी लॉन्ड्रिंग के मसले पर गंभीर कदम उठाए हैं.

ईयू की इस डर्टी लिस्ट में दक्षिण कोरिया, अफगानिस्तान, ईरान, इथियोपिया, पाकिस्तान, सीरिया, श्रीलंका, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, यमन और ट्यूनीशिया भी शुमार है. इसके अलावा बोत्सवाना, लीबिया, बहामास और घाना भी इसमें शामिल हैं.

इस लिस्ट में शामिल देशों के लिए यह नियम हैं कि यूरोपीय देश इनके साथ बिजनेस नहीं कर सकते और इन पर सख्त कदम उठाते हैं. ईयू के कदम से पाकिस्तानी नागरिकों को व्यापार में काफी परेशानी होगी. विशेषज्ञों के मुताबिक पाकिस्तानी व्यापारियों को आसानी से लोन भी नहीं मिलेगा.

हालांकि यह लिस्ट अभी पास नहीं हुई है क्योंकि ईयू कमिश्नर ने इसे अभी प्रस्तावित किया है. यह मेजॉरिटी वोट से रिजेक्ट भी की जा सकती है. इसके लिए उनके पास 2 महीने का समय है. यूएस ट्रेजरी ने इस लिस्ट के प्रोसेस पर नाराजगी जताई है और इसे गलत बताया है.

सीएजी भगवान नहीं: चिदम्बरम

जब खेमका ने रोबर्ट वाड्रा की फ़ाइलस की जांच शुरू कर घोटालों का पर्दाफाश किया था तो भगवान थे चिदम्बरम जिनहोने कहा की “मैंने सब देख लिया है सब, ठीक है”। आज फिर वही भगवान सामने आ कर ‘सीएजी’ के बारे में कह रहे हैं की ‘सीएजी’ भगवान नहीं है, उसके ऊपर संसद हैं। यह संसद वही संसद है जिसमे प्रधान मंत्री मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली और रक्षामंत्री श्रीमती सीतारमण हैं। परंतु भगवान चिदम्बरम सिर्फ कांग्रेस के सांसदों ही को संसद मानते हैं। राफेल के सौदे को भारत सरकार, सर्वोच्च न्यायालय, भारतीय संसद, वायु सेना, राफेल की निर्माता कंपनी, सीएजी(नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) और फ्रांस की सरकार ने माना कि इस सौदे में कोई त्रुटि नहीं है। सब पाक साफ है, कोई घोटाला अथवा दलाली कि बात नहीं है। परंतु माननीय पी चिदम्बरम जी को पता नहीं क्यों यकीन है कि कोई भी रक्षा सौदा बिना दलाली के संभव नहीं।

कांग्रेस ने राफेल विमान सौदे से जुड़ी रिपोर्ट को लेकर नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) की आलोचना करते हुए गुरुवार को कहा कि कैग कोई भगवान नहीं है और इस मामले की छानबीन संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से ही सकती है क्योंकि संसद सर्वोच्च है.

पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा, ‘अगर आप राफेल से जुड़ी कैग रिपोर्ट के 33 पन्नों को पढ़ेंगे तो सौदे के कई छिपे पहलुओं के बारे में पता चलेगा. इसमें विमानों की संख्या, कीमत और आपूर्ति के समय जैसे पहलू शामिल हैं. इन्हें पढ़ने के बाद आपको निराशा होगी.’

उन्होंने कहा, ‘कैग रिपोर्ट में जो कहा गया है उस संदर्भ में यह महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि जो नहीं कहा गया है उसको लेकर यह रिपोर्ट महत्वपूर्ण है.’

पूर्व वित्त मंत्री ने आरोप लगाया, ‘कैग ने ऐसी रिपोर्ट सौंपी जिसमें कोई उपयोगी जानकारी, विश्लेषण या निष्कर्ष का उल्लेख नहीं है. कैग ने देश के लोगों को निराश कर दिया.’ उन्होंने दावा किया कि सरकार इस मामले में तथ्यों को छिपानी चाहती है और कैग ने उसकी मर्जी के मुताबिक काम किया है.

एक सवाल के जवाब में चिदंबरम ने कहा, ‘कैग भगवान नहीं है. उसने एक रिपोर्ट दी है. संसद सर्वोच्च है. संसद रिकॉर्ड की जांच कर सकती है और निष्कर्ष निकाल सकती है. संसद सत्र के आखिरी दिन कैग की रिपोर्ट पेश की गई ताकि लोकलेखा समिति इस पर विचार नहीं कर सके.’ एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कैग ने अपना ‘मजाक’ बनवाने दिया है.

गौरतलब है कि कैग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 36 लड़ाकू राफेल विमानों की खरीद के लिए राजग सरकार ने फ्रांस की कंपनी दसाल्ट के साथ जो सौदा किया वह इन विमानों की खरीद के लिए 2007 में की गई तत्कालीन UPA सरकार की वार्ता पेशकश की तुलना में 2.86 फीसदी सस्ता है. हालांकि, रिपोर्ट में इन विमानों की कीमतों का जिक्र नहीं है.

पंचकुला और चंडीगढ़ के सैंकड़ों युवाओं ने पुलवामा हमले पर जताया आक्रोश

पाकिस्तान जबान से कही बात नहीं समझता तो उससे उसी ज़बान में बात करनी चाहिए जो वो समझता है। यही सच है और यही तारीख है, और यही वक़्त की रवायत भी,
ज़बाँ रोक दी जाए तो,
ख़ंजर बात करते हैं
Er. S.K. Jain : Feature Editor

ख़बर, विडियो और फोटो: राज कुमार

फोटो: राज कुमार

पंचकूला ( राजकुमार  )

पुलवामा में  आतंकी हमले में शहीद हुए सी आर पी एफ जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और पाकिस्तान के विरुद्ध रोष जताने के लिए राजीव कॉलोनी के सैंकड़ों युवाओं ने आज कैंडल मार्च निकाला।

मंजू कुमार के नेतृत्व में राजीव कॉलोनी सेक्टर सत्रह से मार्च आरम्भ किया गया।
युवाओं ने पाकिस्तान द्वारा भारत के जवानों पर हुए हमले की निंदा की।


विडियो : राज कुमार

मंजू कुमार ने बताया की अगर ज़रूरत पड़ी तो पाकिस्तान के खिलाफ जंग लड़ने से भी पीछे नहीं हटेंगे और हमारी सरकार को अपना रवैया बदलना चाहिए बात करनी बंद करें और सफाया करना शुरू करें ।

फोटो: राज कुमार

वक्त आ गया है कि आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए उनकी ही भाषा में जवाब दे, कहीं ऐसा ना हो जैसे काश्मीर में भारत के विरुद्ध नारे लगाए जाते हैं वैसे ही देश के दूसरे हिस्से में भी सरकार के खिलाफ नारे लगाए जाएं। वक्त ना गंवाते हुए आतंकवादी देश पाकिस्तान का जल्द से जल्द दुनिया के नक्शे से सफाया कर देना चाहिए।

विडियो : राज कुमार

शहीद हुए सैनिकों को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई और पंचकूला के शालीमार चौक पर पाकिस्तान का झंडा जलाकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए वही कैंडल मार्च शहर में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने पैदल निकाला इसके बाद युवाओं ने मौन धारण करके सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

ब्लाक 24 मौली जागरां से कांग्रेस नेता लेखपाल। फोटो: राज कुमार

पुलवामा में जो हमारे फौजी भाइयों के साथ हुआ है पाकिस्तान ने बहुत गलत किया है, देश चुप नहीं बैठेगा । आज वार्ड नंबर 24 के नेता लेखपाल ने पाकिस्तान का पुतला जलाया

दो दिवसीय गिद्ध संरक्षण व उनके प्रकृति में पुनर्वास बारे कार्यशाला का आयोजन

पंचकूला 15 फरवरी।

रेडबिषप टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स, पंचकूला में दो दिवसीय गिद्ध संरक्षण व उनके प्रकृति में पुनर्वास बारे कार्यशाला का आयोजन वन एवं वन्य प्राणी विभाग, हरियाणा, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, भारत सरकार एवं बॉम्बे नैचुरल हिस्टरी सोसाईटी के सहयोग से किया गया। इस कार्यषाला का शुभारंभ श्री सिद्धिनाथ राय, भा॰प्र॰से॰, अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार, वन एवं वन्य प्राणी विभाग द्वारा   किया गया। इस कार्यषाला में वन, पषु पालन, औशधि नियंत्रण एवं पषु चिकित्सा विभाग के हरियाणा के साथ लगते पांच राज्यों (पंजाब, उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेष, हिमाचल एवं चण्डीगढ़ प्रषासन) के वरिश्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर डॉ॰ श्रीमती, अमरिंदर कौर, भा॰व॰से॰, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं प्रबंध निदेषक, हरियाणा वन विकास निगम, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, हरियाणा, डॉ अनिल हुड्डा, भा॰व॰से॰, श्री वी॰एस॰तंवर॰, भा॰व॰से॰, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्य प्राणी वार्डन, हरियाणा, श्री जगदीष चन्द्र, भा॰व॰से॰,  प्रधान मुख्य वन संरक्षक, सदस्य सचिव, हरियाणा, जैव विविधता बोर्ड, वन संरक्षक (वन्य प्राणी), पंचकूला, श्री एम0एल0राजवंषी, भा॰व॰से॰, डॉ॰ विभु प्रकाष, वरिश्ठ वैज्ञानिक, श्रीमती, निकिता प्रकाष, बॉम्बे नैचुरल हिस्टरी सोसाईटी एवं हरियाणा के सभी वन्य प्राणी मण्डलों के मण्डलीय वन्य प्राणी अधिकारी उपस्थित रहे तथा वन्यजीव विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर बोलते हुये मुख्य अतिथि श्री सिद्धिनाथ राय, भा॰व॰से॰, ने बताया की गिद्ध संरक्षण एवं प्रजनन केन्द्र, पिंजौर गिद्धों के सरंक्षण के लिये देष का प्रथम अन्वेशक केन्द्र है। उन द्वारा बताया गया कि गिद्धों के सरंक्षण एवं पुनर्वास के लिये धन की कोई कमी नहीं होनी दी जायेगी। कार्यषाला में भाग लेने वाले प्रवक्ताओं ने इस केन्द्र के चारो तरफ 100 किलोमीटर के दायरे में औशधि मुक्त क्षेत्र तैयार करने के लिये व भोजन की उपलब्धता बारे विस्तार से चर्चा की। 

इस कार्यषाला के समापन सत्र को सम्बोधित करते हुये श्री वी॰एस॰तंवर॰, भा॰व॰से॰  प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्य प्राणी वार्डन, हरियाणा ने गिद्ध संरक्षण के लिये किये गये अब तक के कार्यो पर संतोश व्यक्त किया व गिद्धो के प्राकृतिक आवास में छोड़ने की महत्त्वाकांक्षी योजना बारे सभी आस-पास के राज्यों से आये प्रतिभागियों से मिलजुलकर इसे सफल बनाने सामुहिक प्रयास करने का आह्वान किया। 

इस कार्यषाला के समापन पर आस पास से आये प्रतिभागियों ने जटायु संरक्षण एवं प्रजनन केन्द्र का दौरा किया और वहां पर गिद्ध संरक्षण से सम्बन्धित प्रयोगषालाओं एवं अन्य सुविधाओं की सराहना की।

हरियाणा बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा दो दिवसीय राज्य दरिया प्रशिक्षण आयोजित

पंचकूला 15 फरवरी।

    हरियाणा बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा शिक्षा विभाग हरियाणा के साथ बाल सुरक्षा सुरक्षा कानून काउंसलिंग तकनीकों पर दो दिवसीय राज्य दरिया प्रशिक्षण आवास भवन सेक्टर 6 पंचकूला मैं आयोजित किया गया स्मार्ट शॉप में हरियाणा के विभिन्न जिला से काउंसलर्स ने हिस्सा लिया प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए  आयोग की चेयरपर्सन श्रीमती ज्योति बेंदा ने कहा कि बाल हित सर्वोपरि है हम तो जागे हैं और हमें औरों को जगाना है इस कार्यशाला में विभिन्न विषय विशेषज्ञों जैसे कि प्रोफेसर आदर्श कोहली, सीनियर प्रोफेसर पीजीआई चंडीगढ़ एवं मानबीर तंजीप मास्टरडे आरजू असिस्टेंट प्रोफेसर क्लिनिकल साइकोलॉजी ने प्रतिभागियों को  विभिन्न विषयों पर संबोधित किया।

Bank Officers present there expressed their sympathy to the martyrs and illuminate the candles.

Today more than 600 officers representing , All India Bank Officers Confederation , a body having more than 3.20 lac members across the country , assembled in front of State Bank of India and paid heartfelt condolences to the martyrs of yesterday’s Pulwama Attack and prayed for speedy recovery of the injured jawans.
Sh TS Saggu , State Secretary Chandigarh State, pad rich tribute to the martyrs and stated that he was shocked after hearing about the attack in Pulwama . He further said whole country is united in this need of hour and urged the central Government for taking strict action against the persons responsible for the attack , so that such types of incident do not occur again.

Officers present there expressed their sympathy to the martyrs and illuminate the candles.

Com Deepak Sharma , Joint General Sectretary AIBOC Com.Sanjay Sharma ,Com. Vipan Berri, Com. Ashok Goyal, Com. Harvinder Singh, Com. Sachin Com . Arun Sikka, Com Balwinder Singh, Com Pankaj Sharma, Com Radhey Shayam and others were also present.

वीर शहीदों की शहादत को नमन करते हुए स्मृति इरानी का प्रोस्पेक्ट्स विमोचन कार्यक्र्म स्थगित

पंचकूला 15 फरवरी।

       केन्द्रीय टैक्सटाईल मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन इरानी का 16 फरवरी को प्रातः 11 बजे पंचकूला के सैक्टर 1 स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के सभागार में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रोसपैक्टस का लांच समारोह वीर शहीदों की शहादत को नमन करते हुए स्थगित कर दिया गया है। 

17 फरवरी को आयोजित राहगिरी कार्यक्रम स्थगित- पंकज सेतिया

पंचकूला 15 फरवरी। 

           पुलवामा में हुए आतंकी हमले का असर पंचकुला में भी देखने को मिला पंचकुला प्रशासन ने रविवार 17 फरवरी को सैक्टर 5 स्थित यवनिका पार्क के पास होने वाला राहगिरी कार्यक्रम पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आंतकी हमले में शहीद हुए जवानोें की वजह से स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी एसडीएम पंकज सेतिया ने दी।  

विधायक के निवास पर शहीदों को दो मिनट का मौन धारण कर दी श्रद्धांजलि

पंचकूला 15 फरवरी।

       प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र संघ, दोहा आदि बैठकों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाक के आंतकवाद पर हमला बोलकर उसे अलग थलग कर दिया जिससे हमारे शत्रु राष्ट्र बोखलाहट में भारत पर कायरतापूर्ण हमला कर रहे है जो अंत्यंत निदंनीय है।

      यह बात अम्बाला लोक सभा के संासद रतन लाल कटारिया ने सैक्टर 17 स्थित पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता के निवास स्थान पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कही। कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों के कायरतापूर्ण किए गए हमले पर सीआरपीएफ के शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट  का मौन धारण किया गया।  उन्होंने कहा कि जवानों की इस शहादत से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ रही है तथा पूरा देश शहीद हुए जवानों के परिवारों के साथ खड़ा है। उन्होंने  परम पिता परमात्मा से शोक की इस दुखद घड़ी में शहीद के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने भगवान से शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति देने की कामना करते हुए कहा कि सेना पर हुए इस हमले की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि जब जब आंतकवादियों ने भारत पर हमला किया उसका हमारी सेना ने मुहंतोड़ जवाब दिया।

       इस अवसर  पर पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने  सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पुलवामा में हुए इस हमले की घोर निंदा करते हैं। पाक के आंतकवादियों ने यह घिनौना कार्य किया है, जिसमें देश के 44 जवान शहीद हो गए। यह देश का सबसे बड़ा आंतकी हमला है। उन्होंने कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। आज हम विश्व के सबसे बड़े प्रजातंत्र देश में हमारे वीर जवानों की वजह से ही सुखचैन एवं स्वतन्त्र रूपी सांस ले रहे है। ऐसे वीर जवानों को पूरा देश नमन करता है ।

      इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, लोक निर्माण विभाग के तकनीकि सलाहकार विशाल सेठ, वरिष्ठ भाजपा कार्यकता वीरेन्द्र गर्ग, मार्केट कमेटी के चेयरमैन अशोक शर्मा, जिला स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के  प्रधान डीपी सोनी, उमेश सूद, संजय आहूजा सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व शहर के गणमान्य लोगों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन धारण किया।

Police File

DATED 15.02.2019 :

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 03 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

 In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 03 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 04 persons were arrested while consuming liquor at public place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:-  PS-3 = 1 case, PS-39= 2 cases.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Mahinder Singh R/o # 594, Sector-38/A, Chandigarh from near Parjapati Bhawan, Sector-38/A, Chandigarh and recovered 07 gram Smack from his possession on 14.02.2019. A case FIR No. 33, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling/Satta

Chandigarh Police arrested Sham Bahadur R/o # 460, NIC, Manimajra, Chandigarh while he was playing satta near booth No.25/26, NIC market, Manimajra, Chandigarh on 14.02.2019. Total cash Rs. 1,150/- was recovered from him. In this regard, a case FIR No. 37, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-I.T Park, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

One apprehended with fake number on Motor Cycle

Chandigarh Police arrested Birjesh R/o Jhuggi No. 3288, Sector-25, Chandigarh from T-Point near Govt. toilet, Sector-25, Chandigarh while he was using fake Registration number CH-01AR-0214 on black pulsar Motor Cycle (original No. is HP-55A-2181). A case FIR No. 26, U/S 473 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Accused arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

Snatching

Ravinder Yadav R/o # 265, Mauli Jagran, Part-2, Chandigarh alleged that 2 unknown persons occupant of M/Cycle sped away after snatching his mobile phone and cash Rs. 9,000/- from near Kali Bari Light point, Chandigarh on 13.02.2019. A case FIR No. 60, U/S 356, 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Sonu R/o # 2281/B, SBI Colony, Sector-42, Chandigarh reported that unknown person stolen away cash Rs. 3,500/-, credit card, bank pass book after breaking locks from complainant’s residence on 14.02.2018. A case FIR No. 44, U/S 454, 380 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Attempt to murder/Arms Act

        A case FIR No. 16, U/S 307, 323, 341, 506, 34 IPC & 25-54-59 Arms Act has been registered in PS-49, Chandigarh on the complaint of Tarsem Jain R/o # 15/B, Mount Kailash Colony, Gazipur road, Zirakpur, Punjab who alleged that 2 unknown persons occupant of creta car beaten him with iron rods and also threatened complainant by showing pistol near Rajdhani Society, Sector-49/B, Chandigarh on 13.02.2019. Complainant got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Later on one person namely Sandeep R/o # 2247-48, Sector-15, Housing Board Colony, Distt.-Sonipat, Haryana (present address) & permanent address R/o village-Bhatgaon, Distt.-Sonipat, Haryana has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.