आज का पांचांग

पंचांग 18 फरवरी 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1940, 

मासः माघ़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्दशी रात्रि 01.12 तक, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः पुष्य, दोपहर 02.02 तक, 

योगः सौभाग्य सांयः 04.06 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालःप्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.01, 

सूर्यास्तः06.09 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद 44 जवानों के सम्मान में सूरजपुर गाँव वार्ड नंबर -6 में कैंडल मार्च निकला गया

खबर और तस्वीरें: राजकुमार

फोटो: राजकुमार

पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी द्वारा पुलवामा में लगाई आग का आक्रोश संपूरण भारत में फैल चुका है, हम रोज़ कहीं न कहीं किसी न किसी जगह से आक्रोश की लहर देखते हैं, सभी भारतीय यह बताने में नहीं चूक रहे की भारत भूमि का हर पत्थर ज्वालामुखी है और हर कनकर एक शोला है, इसी कड़ी में पाकिस्तान के लिए आतंक का पर्याय सूरजपुर से भी पुलवामा विरोध की आवाज़ें उठीं हैं, पाकिस्तान 1971 में सूरजपुर का नाम सुन कर कांप जाता था, आज वहाँ से छोटे छोटे बच्चों ने और बुज़ुर्गों ने पाकिस्तान को ललकारा है। पाकिस्तान याद रखे काश्मीर हमारा है।

राज कुमार, पंचकूला: पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद 44 जवानों के सम्मान मैं सूरजपुर गाँव वार्ड नंबर -6 में कैंडल मार्च निकला गया …

फोटो: राजकुमार

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किए गए कायराना आतंकी हमले के खिलाफ देश में हर तरफ आक्रोश का माहौल है। इस बीच देशभर में तमाम जगहों के साथ सूरजपुर गाँव वार्ड नंबर -6 से आतंकी हमले में राष्ट्र के प्रति सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारत मां के वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए आज कैंडल मार्च निकला गया.

फोटो: राजकुमार

बड़ी तादाद में पहुंचे लोगों ने कैंडल मार्च में हिस्सा लेकर शहीद जवानों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और बाद में 2 मिनट का मौन रखकर पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी।

शिवसेना चंडीगढ़ में पुलवामा के विरोध में पाक झण्डा फूंका

ख़बर और तस्वीरें: राज कुमार

फोटो: राज कुमार

पुलवामा हमले के विरोध में आज शिवसेना हिंदुस्तान चंडीगढ़ ने किया रोष प्रदर्शन पुलवामा हमले में हुए शहीदों को शिवसेना हिंदुस्तान चंडीगढ़,अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद चंडीगढ़, सैक्टर 32 और सैक्टर 15 की मार्किटों कमेटीयों ने अपनी दुकानें बंद करके शहीदों को श्रधांजलि देते हुए रोष प्रदर्शन किया ।

फोटो: राज कुमार

पाकिस्तान व आतंकवाद विरोधी नारे लगाते हुए कैड़ल मार्च साथ एक रोष रैली भी निकाली गई और पाकिस्तान का झंडा भी जलाया गया।

फोटो: राज कुमार

इस रोष प्रदर्शन में पंजाब राज महासचिव व चंडीगढ़ प्रदेश प्रमुख अजय सिंह चौहान, चंडीगढ़ पार्टी सलाहकार ओम फिरोज सिंह, मौली पिंड प्रमुख क्रष्ण चौहान, वार्ड नं 5 से वरेंद्र सिंह विरदी, मौली जागरां से नरेन्द्र जी, सैक्टर 47 से ब्लाक प्रमुख सुरेश यादव, अतंरराष्ट्रीय हिंदू परिषद से पंडित राम बहादुर मिश्रा, चंडीगढ़ प्रमुख विजय सिंह भरद्वाज,मुनिष बक्षी,बलबीर कृष्ण गर्ग,दविजेंदर ड़ोगरा, सैक्टर 15 मार्किट कमेटी प्रमुख व सभी दुकानदार आदि शामिल हुए ।

पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में कनफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) रखेगी भारत बंद

नयी दिल्ली: पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए व्यापारियों ने सोमवार यानी 18 फरवरी को देश भर में भारत व्यापार बंद की घोषणा की है। बंद का आह्वान व्यापारियों के प्रमुख संगठन कनफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने किया है। कैट ने बयान में कहा कि बंद के दौरान सभी थोक एवं खुदरा बाजार बंद रहेंगे। 

कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि दिल्ली के घंटाघर, चांदनी चौक पर दोपहर को व्यापारियों की एक श्रद्धांजलि सभा होगी जिसमें शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ साथ पाकिस्तान और चीनी सामान का पुतला जलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि व्यापारी शहीदों के 

परिवारों को मदद के लिए धन भी जुटाएंगे जो सीधे शहीदों के परिजनों को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कल के बंद में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और अन्य राज्यों के व्यापारी शामिल होंगे। 

“भरत मुनि संगीत सम्मेलन अपने आप मे एक बहुत अच्छी पहल है और आशा है कि आने वाले समय मे इसमें देश विदेश के महान कलाकार भाग लेंगे, “: पण्डित हरविंद्र शर्मा

ख़बर, विडियो और फोटो: पुरनूर

पंडित हरविन्द्र शर्मा, फोटो पुरनूर

“भरत मुनि संगीत सम्मेलन अपने आप मे एक बहुत अच्छी पहल है और आशा है कि आने वाले समय मे इसमें देश विदेश के महान कलाकार भाग लेंगे, ” यह उम्मीद ज़ाहिर की सुविख्यात सितारवादक और सर्वप्रिय शिक्षक पण्डित हरविंद्र शर्मा ने। पण्डित जी आज संस्कार भारती द्वारा हरियाणा कला परिषद के सहयोग से आयोजित पहले भरत मुनि संगीत सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे। उन्होंने राग रागेश्वरी से अपनी प्रस्तुति की शुरुआत की, इसके बाद राग बसन्त से उपस्थित श्रोताओं को आनन्दित किया।सितार वादन में उनका साथ उनकी शिष्या विनीता और तबले पर जयदेव और गुरप्रीत मोगा ने संगत दी।

शिक्षक पण्डित हरविंद्र शर्मा, विडियो: पुरनूर
डॉ मोनिका सोनी फोटो: पुरनूर

शास्त्रीय गायन में छोटी सी आयु से ही अपना मुकाम रखने वाली संगीतज्ञा एवं शिक्षका डॉ मोनिका सोनी ने सरस्वती वंदना, “जय जय भगवती…..” आदि प्रस्तुतियों से समां बाँधा। उन्होंने राग मुल्तानी, ठुमरी तथा राग बसन्त प्रस्तुत किए। हारमोनियम पर मुरलीधर सोनी और तबले पर गुरप्रीत मोंगा ने उनका साथ दिया

डॉ मोनिका सोनी, विडियो: पुरनूर
सर्वप्रिय शिक्षक पण्डित हरविंद्र शर्मा : फोटो पुरनूर

कार्यक्रम के अंत मे स्वधा समूह के कलाकारों ने नृत्य की प्रस्तुति से सभागार करतल ध्वनी से गूंज उठा।

शिक्षक पण्डित हरविंद्र शर्मा, विडियो: पुरनूर

इस अवसर पर पंचकूला के विधायक और मुख्य सचेतक ज्ञान चन्द गुप्ता ने कहा कि संगीत केवल मनोरंजन ही नहीं व्यकितत्व निर्माण में भी सहायक होता है।
कार्यक्रम में आई ए एस अधकारी कुमार गौरव धवन, राजीव शर्मा,( सेवानिवृत्त आई ए एस) डॉ सुरेन्द्र मोहन कान्त( पूर्व निदेश , युवा कल्याण, पंजाब विश्विद्यालय) और उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक प्रमुख नवीन शर्मा भी उपस्थित रहे।

ओमर ने काश्मीरी छात्रों की स्थिति पर घड़ियाली आँसू बहाये

काश्मीर से लाखों हिन्दू परिवारों के पालायन पर सदा चुप्पी साधे रहने वाले ओमर अब्दुल्लाह को चंद कश्मीरी विद्यार्थियों की चिंता सता रही है क्योंकि उन काश्मीरी मुस्लिम छात्रों में से कुछ ने पुलवामा हमले को जायज ठहराया था और शायद उन पर प्रशासनिक कार्यवाही चल रही है। अब ओमर यह वक्तव्य दे कर स्थिति को काश्मीरियों के लिए और भयावह बता कर भुनाना चाहते हैं। अगर ओमर को काश्मीरियों कि चिंता होती तो काश्मीर का पर्याय बन चुके घाटी से निष्कासित पंडित अपने ही देश में रेफ़्यूजी न होते। काश्मीर के लिए रोने वाले ने काश्मीर कि आधी आबादी को वापिस बुलाने के लिए क्या प्रयास किए? एक बार भी उन्होने भारत के दूसरे हिस्सों में बसे काश्मीरी पंडितों के घरौंदों में जा कर उनका हाल चाल पूछा, इतिहास अभी तक उस लम्हे को खोज रहा है।

श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश में कुछ स्थानों पर कश्मीरियों को कथित तौर पर प्रताड़ित किए जाने पर रविवार को कहा कि कश्मीर महज जमीन का एक टुकड़ा नहीं है, बल्कि यह लोगों से मुकम्मल होता है।

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कश्मीरियों पर हमले कर लोग कह रहे हैं कि कश्मीर घाटी के बाहर उनके लिए कोई जगह नहीं है और देश की मुख्य भूमि (शेष भारत) में उनका कोई भविष्य नहीं है। उन्होंने ट्वीट कर पूछा ,‘‘…कश्मीरियों को ‘निष्कासित’ कर किसके उद्देश्य पूरे किए जा रहे हैं।’’ADVERTISING

Omar Abdullah@OmarAbdullah · 5 घंटे@OmarAbdullah को जवाब दिया जा रहा है

By attacking them, terrorising them & forcing them to find shelter they are being told there is no place for them outside the valley & no future in the mainland.

Omar Abdullah@OmarAbdullah

Those hotheads that make up the mobs doing this damage need to ask themselves (if they have the mental bandwidth) whose purpose is served by ostracising Kashmiris.49712:01 अपराह्न – 17 फ़र॰ 2019Twitter Ads की जानकारी और गोपनीयता143 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

उमर ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर के बाहर पढ़ाई कर रहे कश्मीरी छात्रों को वैसे लोगों के उदाहरण के रूप में देखना चाहिए, जो कश्मीर में राजनीति और संघर्ष से अलग रहते हैं और जिन्होंने इसके बजाय अपने लिए एक भविष्य बनाना चुना है। लेकिन उन पर हमले कर, उन्हें आतंकित कर और उन्हें शरण लेने को मजबूर कर, उनसे कहा जा रहा है कि घाटी के बाहर उनके लिए कोई जगह नहीं है और न ही मुख्यभूमि पर उनके लिए कोई भविष्य है।” उन्होंने कहा, ‘‘…कश्मीर महज जमीन का एक टुकड़ा नहीं है, बल्कि यह लोगों से मुकम्मल होता है।’’

Omar Abdullah@OmarAbdullah

Young Kashmiri students studying outside J&K should have been feted as examples of people who have stayed away from the politics & conflict in Kashmir, choosing instead to make a future for themselves.1,63512:01 अपराह्न – 17 फ़र॰ 2019Twitter Ads की जानकारी और गोपनीयता609 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

Omar Abdullah@OmarAbdullah · 5 घंटे

Young Kashmiri students studying outside J&K should have been feted as examples of people who have stayed away from the politics & conflict in Kashmir, choosing instead to make a future for themselves.

Omar Abdullah@OmarAbdullah

By attacking them, terrorising them & forcing them to find shelter they are being told there is no place for them outside the valley & no future in the mainland.27512:01 अपराह्न – 17 फ़र॰ 2019Twitter Ads की जानकारी और गोपनीयता145 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

उनका यह बयान जम्मू में कश्मीरियों पर हमले होने और राज्य के बाहर कुछ स्थानों पर उन्हें प्रताड़ित किए जाने की घटनाओं के बाद आया है। उमर ने कहा कि दुश्मन कश्मीर घाटी के लोगों और देश के बाकी हिस्सों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश कर रहा है।

गौरतलब है कि उन्होंने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर देश के विभिन्न हिस्सों में कश्मीरी छात्रों और व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की थी।

Police File

DATED 17.02.2019 :

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 06 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

 In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 06 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 06 persons were arrested while consuming liquor at public place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:-  PS-17= 2 cases, PS-ITP= 2 cases, PS-Mauli Jagran = 1 case, PS-34= 1 case.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Ravinder @ dhola R/o # 304, NIC, Manimajra, Chandigarh from near Masjid, NIC, Manimajra, Chandigarh while illegally possessing 31 quarters of country made liquor on 16.02.2019. A case FIR No. 39, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-I.T Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Three arrested for murder

A case FIR No. 65, U/S 147, 148, 149, 341, 323, 506, 308 added 302 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of Brijesh Kumar R/o # 231, Hari Complex, Village-Hallo Majra, Chandigarh who alleged that Chawanni, Rani Mukherji and 5-6 others beaten complainant, his brother Mithlesh and friend Dalip with iron rods at Pandit ki Dukan (spare parts shop), Village-Hallo Majra, Chandigarh on 15.02.2019. Complainant, his brother Mithlesh and friend Dalip got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh where Mithlesh expired during treatment. Later accused persons namely Arun Kumar @ Rani Mukherji R/o # 727, Hallo Majra, Chandigarh, Pankaj Kumar & Nitin Kumar @ Chawanni R/o # 219, Hallo Majra, Chandigarh have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Rinkesh Kumar O/o CISF Unit, Pb. & Hr. Civil Secretariat, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s discover Motor Cycle No. CH-01AQ-6270 from parking backside Pb. & Hr. Civil Secretariat, Sector-1, Chandigarh on 09-02-2019. A case FIR No. 50, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sanjay Singh R/o # 1801, Village- Naya Gaon, Distt.-Mohali, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s splendor motor cycle No. CH-01BB-8878 while parked near SCO No. 2901, Sector-22/C, Chandigarh on 12.02.2019. A case FIR No. 44, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sunil Kumar R/o # 107, Jagatpura, Distt.-Mohali, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s splendor motor cycle No. CH-01BN-7867 from Sector-31/32 light point, Chandigarh on 31.01.2019. A case FIR No. 66, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Abducted/missing

A lady resident of Sector-37, Chandigarh reported that complainant’s daughter aged about 17 years has been missing from Sector-38, Chandigarh since 15.02.2019. A case FIR No. 37, U/S 363 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. 

Damage to property

A case FIR No. 48, U/S 336, 427 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Nitin Kumar R/o # 2585/A, Sector-39/C, Chandigarh who alleged that 03 unknown boys broken glasses of complainant’s car by pelting stones near furniture market chowk, Chandigarh on 15.02.2019. Investigation of the case is in progress. 

अभयपुर में नगर खेड़े की ‘जग’ का आयोजन धूम धाम से

ख़बर, विडियो और फोटो: राम कुमार पंचकूला,17 फरवरी

गांव अभयपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर खेड़े बाबे की जग का आयोजन बड़े ही हर्षोउल्लास और धूम धाम से किया गया।जिसमे श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।इस मौके पर हवन यज्ञ के साथ-साथ झंडा रसम की अदायगी भी की गई,और खेड़े बाबा को स्नान करवाने के बाद भोग लगाया गया।इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय हो गया जब ढोल नगाड़े के साथ खेड़े बाबा जी की जय-जय कारों के नारे गूंज उठे।हवन यज्ञ में गांव के जसवंत तम्बड़ (लंबडदार) सतपाल सैनी, कर्म सिंह, कमल गुप्ता, सतनाम धीमान, गुविन्दर, भूषण गुप्ता, करनैल,कृष्ण, रंजीत, गुरमुख और अन्य गांव वासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और नगर खेड़े बाबा से प्रार्थना की गांव में सुख शांति, आपसी भाईचारा कायम रहे व समृद्धि बनी रहे। सभी ने मिलकर खेड़े बाबा से अरदास की, कि गांव वासियों की हर तरह की परेशानियों को दूर करें ताकि गांव वासी सुख शांति,अमन चैन की जिंदगी बसर कर सके।

विडियो : राम कुमार

इस अवसर पर गांव के जसवंत तम्बड़ (लम्बड़ दार)ने बताया की नगर खेड़े बाबा की पूजा अर्चना के बाद विशाल लंगर का भी आयोजन किया गया जिसमें गांव वासियों ने बड़े ही श्रदापूर्वक भंडारा ग्रहण किया।उन्होंने बताया नगर खेड़े बाबा की जग का आयोजन गांव वासियों के आपसी सहयोग से हर वर्ष की तरह किया जाता है। ताकि नगर देवता सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें और बाहरी किसी मुसीबत से गांववासियों की रक्षा करें।उन्होंने बताया कि हर वर्ष की तरह बाबा जी की असीम कृपा से सभी कार्य शांतिपूर्वक

“भारत के वीर” पोर्टल पर 36 घंटे में 7 करोड़ रुपए जमा

केन्द्रीय गृह मंत्रालय के ऑनलाइन पोर्टल का प्रबंधन देख रहे अधिकारियों ने नागरिकों से ‘भारत के वीर’ को छोड़ कर किसी अन्य मंच के लिए शहीद जवानों के लिए धनराशि नहीं देने का अनुरोध किया है

नई दिल्ली: पुलवामा में आतंकवादी हमले के बाद देश के विभिन्न संगठन और लोग शहीदों के परिजनों की आर्थिक मदद के लिए आगे आए हैं. इनमें मेगास्टार अमिताभ बच्चन और महाराष्ट्र स्थित प्रसिद्ध साईंबाबा मंदिर प्रबंधन ट्रस्ट शामिल हैं. 

वहीं अभियान के दौरान शहीद हुए सीएपीएफ के जवानों के परिवार की आर्थिक सहायता के लिए धनराशि एकत्र करने को बनाए गए ऑनलाइन पोर्टल ‘भारत के वीर’ को पुलवामा आतंकी हमले के बाद से अभूतपूर्व तरीके से सात करोड़ रुपये की राशि मिल चुकी है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. गौरतलब है कि गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुये एक आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.

केन्द्रीय गृह मंत्रालय के ऑनलाइन पोर्टल का प्रबंधन देख रहे अधिकारियों ने नागरिकों से ‘भारत के वीर’ को छोड़ कर किसी अन्य मंच के लिए शहीद जवानों के लिए धनराशि नहीं देने का अनुरोध किया है.

बीएसएफ के महानिरीक्षक (आईजी) अमित लोधा ने बताया,‘पिछले 36 घंटे में ऑनलाइन पोर्टल पर हमें अभूतपूर्व सहायता राशि मिली है यह सात करोड़ रूपये से अधिक है.’ 

‘मदद के लिए आगे आए अमिताभ बच्चन’ 
दूसरी तरफ, मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए प्रत्येक जवान के परिवार को पांच लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की है. अभिनेता के एक प्रवक्ता ने बताया कि वह विभिन्न सरकारी सूत्रों से यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहां और कैसे इस राशि को वितरित किया जाए ताकि जल्द से जल्द मदद पहुंच सके. प्रवक्ता ने एक बयान में कहा,’हां, बच्चन प्रत्येक शहीद के परिवारों को पांच लाख रुपये दे रहे हैं और वह ऐसा करने का सही तरीका तलाश रहे हैं.’ 

वहीं, महाराष्ट्र में प्रसिद्ध साईंबाबा मंदिर के प्रबंधन ट्रस्ट ने पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के शहीद जवानों के परिवारों को कुल 2.51 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. 

ट्रस्ट्र के अध्यक्ष सुरेश हवारे ने संवाददाताओं को बताया कि श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट (एसएसएसटी) जम्मू कश्मीर में 14 फरवरी को हुये आतंकी हमले में शहीद हुये 40 जवानों के निकटवर्ती परिजनों को 2.51 करोड़ रूपये देगा.

‘एयरफोर्स माकूल जवाब देने को हमेशा तैयार’

वायुसेना प्रमुख मार्शल बी एस धनोआ ने शनिवार को कहा कि वायुसेना देश के राजनीतिक नेतृत्व द्वारा सौंपी जिम्मेदारी के हिसाब से ‘उपयुक्त जवाब’ देने के लिए सदैव तैयार है.

पोखरण : पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद द्वारा किए गये पुलवामा हमले का जबाव देने के विकल्पों पर भारत के सैन्य प्रतिष्ठान द्वारा विचार किये जाने के बीच वायुसेना प्रमुख मार्शल बी एस धनोआ ने शनिवार को कहा कि वायुसेना देश के राजनीतिक नेतृत्व द्वारा

सौंपी जिम्मेदारी के हिसाब से ‘उपयुक्त जवाब’ देने के लिए सदैव तैयार है.

उन्होंने यहां रात-दिन के विशाल सैन्य अभ्यास ‘वायुशक्ति’ के उद्घाटन पर अपने संबोधन में पाकिस्तान या पुलवामा हमले का जिक्र तो नहीं किया लेकिन यह स्पष्ट था कि उनका इशारा पाकिस्तान के समर्थन से चल रहे सीमापार आतंकवाद की ओर था.

उन्होंने सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत और विभिन्न देशों के रक्षा अधिकारियों की उपस्थिति में कहा,’राजनीतिक नेतृत्व हमें जो भी जिम्मेदारी देता है, उस हिसाब से वायुसेना उपयुक्त जवाब देने के लिए सदैव तैयार है, और हम उसके अभियानों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए हमेशा आगे रहेंगे.’ 

वायसुना प्रमुख ने कहा,’मैं राष्ट्र को उसकी सुरक्षा चुनौतियों को पूरा करने और उसकी संप्रभुता की रक्षा करने में वायुसेना की समर्थता और कटिबद्धता को लेकर आश्वास्त करना चाहता हूं.’ 

वायुसेना ने किया बड़ा अभ्यास
पुलवामा हमले के दो दिन बाद पाकिस्तान सीमा के समीप अपनी मारक क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए वायुसेना ने करीब 140 लड़ाकू जेटों, जंगी हेलीकॉप्टरों और विभिन्न तरह की मिसाइलों का इस्तेमाल किया.

वायुसेना के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि वैसे तो वायुशक्ति अभ्यास की योजना बहुत पहले बनी थी लेकिन यह अभ्यास लक्ष्यों को बिल्कुल सटीकता से भेदने की वायुसेना की क्षमता का प्रदर्शन है.

गुरुवार को हुआ पुलवामा में हमला
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह जैश ए मोहम्मद के आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि सुरक्षाबलों को इस हमले का बदला लेने के लिए पूरी छूट दी गयी है. भारत ने यह भी कहा है कि वह पाकिस्तान को आतंकवाद का समर्थन करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूर्ण रूप से अलग थलग करना सुनिश्चित करेगी. 

वायुसेना प्रमुख ने पाकिस्तान की ओर स्पष्ट रूप से इशारा करते हुए कहा, ‘वैसे तो बहुत कम लड़ाइयां लड़ी जाती हैं और वह भी काफी समय के बाद, लेकिन हमारे समक्ष सदैव एक गैर परंपरागत खतरा है क्योंकि दुश्मन को भी मालूम है कि वह पारंपरिक लड़ाई में हमें हरा नहीं सकता.’  

मार्शल धनोआ ने कहा, ‘अतएव, आज हम दंडित करने, प्रतिकूल क्षेत्रों में सैनिकों को उतारने और वहां से उन्हें बाहर निकाल लेने में अपनी क्षमता दर्शा रहे हैं.’ वायुशक्ति अभ्यास के दौरान वायुसेना ने हल्के लड़ाकू विमान तेजस, उन्नत हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर जैसे देशी जंगी वायुयानों की मारक क्षमता एवं सतह से हवा में मार करने वाली आकाश एवं हवा से हवा में मार करने वाली अस्त्र मिसाइल की प्रभावकारिता का प्रदर्शन किया.

वायुसेना प्रमुख ने कहा, ‘हम कठोर प्रहार करने, तीव्र प्रहार करने , सटीक प्रहार करने, दिन में प्रहार करने, रात में प्रहार करने और प्रतिकूल मौसम स्थितियों में प्रहार करने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर रहे हैं.’ 

लड़ाकू जेट और हेलीकॉप्टरों ने दिन और रात के दौरान अपने लक्ष्यों को भेदा. ऐसा पहली बार है कि उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर एवं आकाश को सैन्य अभ्यास में लगाया गया.

अभ्यास के दौरान मिग 29 लड़ाकू जेट को भी तैनात किया
वायुसेना ने अभ्यास के दौरान हवा से जमीन की भूमिका में उन्नत मिग 29 लड़ाकू जेट को भी तैनात किया. सुखोई 30, मिराज 2000, जगुआर, मिग 21 बिसन, मिग 27, मिग 29, आईएल 78, हरकुलस, एएन 32 विमानों समेत 137 विमानों ने इस अभ्यास में हिस्सा लिया. इससे पहले एयरचीफ मार्शल धनोआ सी 130 जे हरक्यूलस विमान से सीधे पोखरण पहुंचे. इस मौके पर वायुसेना के मानद ग्रुप कैप्टन महान क्रिक्रेटर सचिन तेंदुलकर भी मौजूद थे.