कल्याणकारी योजनाओं की जानकारीधरातल तक पहुंचना जरूरी - लतिका शर्मा
28 फरवरी 2019
आज पंचकूला जिले के पिंजौर बीडीओ कार्यालयमें भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के रीजनल आउटरीच ब्यूरो, चंडीगढ़ द्वारा एक चित्र प्रदर्शनी साफ नीयत सही विकास का शुभारंभ हुआ इस प्रदर्शनी का उद्घाटन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कालका की विधायिका श्रीमती लतिका शर्मा द्वारा किया गयाI उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के पास समाज के सभी वर्गों को लाभान्वित करने का एक दृष्टिकोण है। यह प्रदर्शनी केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी का प्रसार करने के लिए एक महत्वपूर्ण माध्यम साबित होगी।उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की अपर महानिदेशक श्रीमती देवप्रीत सिंह से इसी प्रकार की प्रदर्शनी अन्य जगहों पर भी लगाने का आग्रह किया ताकि लोगों को केंद्र द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की सही जानकारी होI
इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय,चंडीगढ़ कार्यालय की अपर महानिदेशक श्रीमती देवप्रीत सिंह ने बताया कि मंत्रालय की विभिन्न इकाइयाँ योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने में अपना दायित्व पूरी जिम्मेदारी से निभा रही हैI
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह इन 3 दिनों में मंत्रालय द्वारा लगाई गई इस प्रदर्शनी में आकर योजनाओं की भरपूर जानकारी ले और हर दिन होने वाले अलग अलग कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेI प्रदर्शनी आज 28 फरवरी से शुरू होकर 2 मार्च तक चलेगी इस अवसर पर रीजनलआउटरीचब्यूरो के सांस्कृतिक दलों द्वारा गीत संगीत और नृत्य के माध्यम से भी लोगों को मनोरंजन के साथ-साथ योजनाओं की जानकारी दी जाएगीI
इस अवसर पर संबोधित करते हुए रीजनल आउटरीच ब्यूरो चंडीगढ़ की सहायक निदेशक व कार्यक्रम की नोडल अधिकारी सुश्री सपना ने बताया कि इस चित्र प्रदर्शनी में आगामी 2 दिनों के दौरान एक जागरूकता रैली,हेल्दीबेबी शो और पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें स्कूल व कॉलेजों के छात्र भाग लेंगेI उन्होंने बताया इस प्रदर्शनी में भारत सरकार की लगभग 50 से भी अधिक योजनाओं को चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है I
इस चित्र प्रदर्शनी में वित्तीय समावेश, सामाजिक न्याय, सुगम भारत, स्वस्थ भारत, नारी शक्ति,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,आयुष्मानभारत, युवा शक्ति, राष्ट्रीय कृषि बाजार, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,सोयलहेल्थ कार्ड, किसानों की आय दोगुनी करने के बहुआयामी लक्ष्य, आदि योजनाओं को चित्रों के पैनल द्वारा दर्शाया गया हैI
इस प्रदर्शनी में पिंजौरब्लॉक के पंचायत प्रतिनिधियो ने भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की इस अवसर पर पंचकूला जिले के लीड बैंक मैनेजर श्री पी एम खन्ना ने भी लोगों को वित्तीय समावेश और ग्रामीणों को बैंकिंग से जोड़ने की योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दीI ब्लॉक स्वच्छता समन्वयक पंचकुला, अनिल कुमार ने विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।