पंचकूला 27 फ़रवरी 2019 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 28 फरवरी को देश भर के भाजपा कार्यकर्ताओं, वॉलिंटियर्स और समर्थकों के साथ ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ अभियान के तहत सीधा संवाद करेंगे। इस अभियान के जिला संयोजक विशाल सेठ ने जानकारी देते हुए बताया की ज़िला के लगभग चार हज़ार बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री मोदी सीधा संवाद करेंगे। मोदी एप के माध्यम से आयोजित होने वाले इस संवाद कार्यक्रम के लिए जिला पंचकूला में भी पाँच स्थानों पर तैयारियां पूरी की जा चुकी है। जिला पंचकूला की कालका विधानसभा में पढ़ने वाले कालका, पिंजौर तथा मोरनी मंडल का कार्यक्रम अंबेडकर भवन पिंजौर में रखा गया है जहां पर जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा कालका विधायक का श्रीमती लतिका शर्मा तथा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बनतो कटारिया उपस्थित रहेंगे तथा रायपुररानी मंडल का कार्यक्रम बी डि ओ ऑफ़िस रायपुर रानी में होगा जहाँ जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा उपस्थित रहेंगे। पंचकूला विधानसभा में पड़ने वाले बरवाला मंडल का कार्यक्रम जाट धर्मशाला बरवाला में आयोजित किया जाएगा जहां पंचकूला विधायक ज्ञान चंद गुप्ता उपस्थित रहेंगे। माता मनसा देवी मंडल, मां चंडी मंडल का कार्यक्रम ब्रिलियंस स्कूल सेक्टर 12 में जहां जिला महामंत्री हरेंद्र मलिक एवं विशाल सेठ उपस्थित रहेंगे तथा नाडा मंडल का कार्यक्रम समर्पण भवन सेक्टर 25 में रखा गया है जहां पर प्रदेश मीडिया सेंटर के प्रमुख विरेंदर गर्ग उपस्थित रहेंगे।नरेंद्र मोदी एप के माध्यम से आयोजित होने वाले संवाद कार्यक्रम के लिए सभी स्थानों पर स्क्रीन प्रोजेक्टर और टेलीविजन की व्यवस्था की गई है। कल होने वाले इस कार्यक्रम के लिए लोगों के सुझाव और विचार पहले से ही मोदी ऐप द्वारा मंगाए जा चुके हैं।
Trending
- तू मोहन, मैं राधा, तू मेरा, मैं तेरी…!
- SBI LHO चंडीगढ़ ने आज कमांड हॉस्पिटल चंडीमंदिर में एक CSR गतिविधि का आयोजन किया
- पंजाब विश्वविद्यालय की कन्वोकेशन जैकेट विवाद पर उठे सवाल
- पर्यावरण के अनुकूल कचरा प्रबंधन के लिए ‘प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन’ लॉन्च
- ‘ग्रीन चंडीगढ़-ग्रीन होली’
- Despite Complaints to Police, No Action Taken; Appeal for Justice to Punjab CM
- होली का सम्बंध द्वापर युग से राधा-कृष्ण जी से जुड़ा हुआ है। यह रंगो का त्योहार है : डॉ. सरीन
- जगमोहन सिंह ने “कैश फ्लो समिट 2025” का किया ऐलान