चलो पंचायत अभियान में डॉक्टर कादिर ने बजाया डंका युवा संगठन को किया मजबूत
पंचकुला 25 फरवरी,जिला युवा कांग्रेस पंचकुला की और से चलो पंचायत अभियान ‘हर साल बेमिसाल व पांच साल बेहाल,कार्यकर्म बुढ़नपुर में बड़े ही जोश जिला युवा कांग्रेस के युवा जिला उपाध्यक्ष व हल्का कालका प्रभारी डॉ कादिर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव व हरियाणा प्रभारी, अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के दीपक भाटी चोटीवाला मुख्यक्तिथि के रूप मे विराजमान रहे।
आयोजक डॉ कादिर और उनकी टीम ने मुख्य अतिथि को फूल मालाएं पहनाकर और उन्हें बुके देकर जोरदार स्वागत किया। इसके अलावा राष्ट्रीय संयोजक व सह प्रभारी अरुण महाजन का भी कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने फूल मालाएं पहनाकर और उन्हें बुके देकर उनका जोरदार स्वागत किया। इसके अलावा विशेष अतिथि के रूप में जिला युवा कांग्रेस के प्रभारी शांतनु चौहान व परमजीत राणा भी मौजूद रहे। बता दे की इस कार्यकर्म का उदेश्य गांव-गांव जाकर वर्तमान सरकार की विफालताओं को लोगों के सामने रखना है।
इस मौके पर मजदूर मांग पत्र और अच्छी शिक्षा अच्छा रोजगार भी लांच किया गया।मुख्य तिथि दीपक भाटी चोटीवाला ने इस मौके पर कहा के हरियाणा प्रदेश और केंद्र मे भाजपा की सरकार जनता की कसौटी पर खरी साबित नही हुई है। आज हर तबके के लोग इस सरकार से बेहद परेशान है।इसके अलावा इस कार्यकर्म के आयोजक डॉ.कादिर ने अपने वक्तव्य मे कहा की ‘चलो पंचायत अभियान’के तहत वह पंचकुला जिले के भिन्न भिन्न गांवों मे जाकर लोगों से सम्पर्क साध रहे है। वह अखिल भारतीय युवा कांग्रेस मे युवाओं को अधिक से अधिक संख्यां मे जोड़कर साथ लेकर चल रहे है।
इस दौरान शान्तनु चौहान, प्रदेश सचिव व प्रवक्ता, हरियाणा युवा कांग्रेस, अरुणा महाजन,राष्ट्रीय संयोजक व सहप्रभारी, अखिल भारतीय युवा कांग्रेस, डॉ कादिर(आयोजक)बॉबी सिंह पंचकूला जिला युवा अध्यक्ष, व्यापार मंडल, करण दिवाकर जिला सचिव, इंदरजीत जिला सचिव, बबलू हल्का महासचिव, सनी हल्का महासचिव, इशरत जहां ,ब्लाक अध्यक्षा,महिला कांग्रेस,ज़ाहिदा, नाजो, मनी, महफूज़,कपिल,रिंकू,कृष्णा,तेहैब,मिथिलेश,रमन,राहुल पंचकूला सोशल मीडिया इंचार्ज सुमित अग्रवाल सहित काफी संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!