खबर और विडियो : राजकुमार
पंचकूला के सेक्टर 16 की इन्दिरा कलोनी में नाले से tank का गोला मिलने का मामला सामने आया है। सेक्टर 16 स्तिथ इन्दिरा कॉलोनी स्तिथ गंदे नाले में पड़ा मिला था और स्थानीय लोगो द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। यह टैंक का गोला कैसे यह आया इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। सेक्टर 14 थाना प्रभारी यशदीप ने बतायाकि उन्हें बॉम्ब शैल मिलने की सूचना मिली थी और पुलिस ने मौके पर जाकर कब्जे में ले लिया । पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस बम्ब शैल की जांच के लिए अम्बाला से बम्ब निरोधक दस्ते को बुलाया गया है।
लोगों ने दी पुलिस को सूचना। सेक्टर 16 चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। मोके से उठाकर पुलिस लाई सेक्टर 16 पुलिस चौकी में। पुलिस ने बॉम्ब सकार्ड टीम को दी सूचना। बॉम्ब जिंदा है या चला हुआ फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं।