जांच रोकने की अर्ज़ी और चुनाव लड़ने की मर्ज़ी के पीछे की मंशा

सारिका तिवारी॰
25 फरवरी, 2019:

इसके एक दिन पहले ही वाड्रा ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए संकेत दिया था कि वह राजनीति से जुड़ने पर विचार कर रहे हैं.
कुछ ही दिन में आचार संहिता लागू होने वाली है और उनके नामांक्न भरने के बाद कोई भी जांच एजन्सि उनसे चुनाव तक पूछ ताछ नहीं कर पाएगी
ईडी ने धन शोधन से जुड़े एक मामले में पिछले साल वाड्रा के कार्यालय में छापेमारी कर ये दस्तावेज जब्त किए थे.

अदालत ने मनी लॉड्रिंग के मामले में पूछ ताछ पर फिलहाल रोक लगाने की याचिका खारिज करते हुये  रॉबर्ट वाड्रा को कल यानि  मंगलवार से ईडी के सामने पेश होने के निर्देश देते हुए जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है.

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि vadra कांग्रेस कि ओर से मुरादाबाद से संभावित उम्मीदवार हो सकते हैं शायद इसीलिए अदालत मे उन्होने पूछ ताछ रोकने के लिए याचिका दी थी क्योकि कुछ ही दिन में आचार संहिता लागू होने वाली है और उनके नामांक्न भरने के बाद कोई भी जांच एजन्सि उनसे चुनाव तक पूछ ताछ नहीं कर पाएगी।

पिछले दिनों वाड्रा ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए संकेत दिया था कि वह राजनीति से जुड़ने पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने लिखा कि वर्षों की सीख और अनुभव यूं बेकार नहीं जाना चाहिए और इसे बेहतर इस्तेमाल में लाया जाना चाहिए. उन्होंने आगे लिखा कि, ‘देश के विभिन्न हिस्सों में वर्षों और महीनों तक काम करते हुए मुझे उन लोगों के लिए खास कर यूपी में और अधिक काम करने का एहसास हुआ, जहां मेरी छोटी सी कोशिश बहुत से परिवर्तन कर सकती है. मैंने इन जगहों पर सच्चा प्यार, स्नेह और सम्मान प्राप्त किया जो मुझे बहुत विनम्रतापूर्वक मिला.’

प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में उतरने के बाद अब उनके पति रॉबर्ड वाड्रा से पोस्टर के जरिये अपील की जा रही है कि वो राजनीति में उतरने की गुजारिश की जा रही है. पोस्टर में वाड्रा के मुरादाबाद लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए कहा जा रहा है. इस पोस्टर में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भी तस्वीरें लगी हुई हैं. राजनीति में उतरने के बारे में बात करते हुए एक न्यूज एजेंसी से रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि पहले वो अपने ऊपर लगे बेकार के आरोपों से बरी हो जाएं. उन्होंने कहा कि वो इस दिशा में काम करना शुरू कर चुके हैं. जल्दबाजी नहीं है. लोगों को लगता है कि मैं बदलाव ला सकता हूं.

विशेष न्यायाधीश अरविन्द कुमार ने कहा कि सोमवार को ईडी को निर्देश दिया कि वाड्रा को उनके कार्यालय से पिछले साल जब्त किए गए दस्तावेजों की प्रति पांच दिन के भीतर मुहैया कराए. अदालत ने ईडी की जांच रोकने का निर्देश देने का अनुरोध करनेवाली याचिका पर सुनवाई के लिए अगली तारीख दो मार्च तय की है. वाड्रा ने शनिवार को अदालत में अर्जी देकर कहा था कि ईडी जब्त दस्तावेजों के आधार पर उनसे पूछताछ कर रहा है, इसलिए उन्हें सब दस्तावेजों की प्रति उपलब्ध कराई जानी चाहिए. एजेंसी ने सात दिसंबर, 2018 को दिल्ली में वाड्रा के कार्यालयों पर छापा मारा था.

ईडी ने धन शोधन से जुड़े एक मामले में पिछले साल वाड्रा के कार्यालय में छापेमारी कर ये दस्तावेज जब्त किए थे. गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा और प्रियंका गांधी के पति वाड्रा विदेशों में संपत्तियों की कथित खरीद और राजस्थान के बीकानेर में कथित जमीन घोटाला मामलों में आरोपी हैं. 

वाड्रा पर आरोप है कि उन्होंने 19 लाख ब्रिटिश पाउंड मूल्य की संपत्ति लंदन के 12, ब्रायनस्टन स्क्वॉयर इलाके में धनशोधन के जरिए खरीदी है. जांच एजेंसी ने अदालत को बताया कि उसे ऐसी सूचना मिली है कि लंदन में वाड्रा की अनेक नयी संपत्तियां हैं. इनमें दो घर भी हैं, जिनमें एक का मूल्य 50 लाख और दूसरे का 40 लाख ब्रिटिश पाउंड है. इसके अलावा उनके छह अन्य घर और अन्य संपत्तियां हैं. वाड्रा पर आरोप है कि उन्होंने 19 लाख पाउंड की ब्रिटिश संपत्ति खरीदी है. ये संपत्ति लंदन के 12, ब्रायनस्टन स्क्वॉयर इलाके में मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए खरीदी गई है.

रॉबर्ट वाड्रा की पत्नी प्रियंका गांधी वाड्रा को हाल ही में कांग्रेस ने महासचिव नियुक्त किया है. पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश का जिम्मा सौंपा है. वहीं वाड्रा से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इन दिनों पूछताछ कर रही है. वाड्रा ने खुद पर लगे इन इल्जामों को बेवजह बताया है. उन्होंने कहा कि देश के लोगों ने धीरे-धीरे महसूस किया कि इन आरोपों में कोई भी सच्चाई नहीं है.

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply