Wednesday, January 8

आप सभी लाइसैंस धारकों को सूचित किया जाता है कि गृह मंत्रालय की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी हुई है कि जिन लाइसैंस धारको के शस्त्र लाइसैंस पर UIN (online) नम्बर जारी नही हुआ है, वो 31 मार्च 2019 से पूर्ण अपने शस्त्र लाइसैंस को अपनी शस्त्र लाइसैंस अथोरिटी से सम्पर्क करके online करवाकर UIN प्राप्त करना सुनिश्चित करें । 31 मार्च 2019 तक जिन शस्त्र लाइसैंसो पर UIN जारी नही हुआ, वो शस्त्र लाइसैंस वैध नही रहेगें ।