-सुरजेवाला ने परिजनों को दिया कांग्रेस पार्टी द्वारा हर संभव मदद करने का आश्वासन
पानीपत(24 फरवरी)। कश्मीर के राजौरी के पूंछ के मेंढर में गोली लगने से जिला के गांव बडौली निवासी बीएसफ के एएसआई कर्मबीर पुत्र धर्म सिंह की मौत हो गई थी। जवान कर्मबीर को शनिवार को गांव बडौली में हजारों लोगों ने पहुंचकर उन्हें अंतिम विदाई दी।
वहीं अखिल भारतीय कांग्रेस मीडिया विंग के चेयरमैन एवं कैथल से विधायक रणदीप सुरजेवाला भी रविवार को गांव बडौली पहुंचे और उन्होंने बीएसएफ जवान कर्मबीर को श्रद्धांजलि देते हुए परिवार को सांत्वना दी। इस मौके पर रणदीप सुरजेवाला ने परिजनों को आश्वासन दिया कि इस दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है। उन्होंनें परिजनों को आश्वासन दिया कि कर्मबीर के बच्चों की पढ़ाई में या अन्य कोई भी दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। इस मामले में सरकार से किसी बातचीत करने की
कोई जरूरत पड़ेगी तो वे स्वयं करेंगे।
इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संजय छौक्कर, वरिष्ठ नेता बुल्ले शाह, युवा जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुंडू, पानीपत ब्लाक समिति के वाईस चेयरमैन राजेश बडौली, वरिष्ठ नेता सुरेश गुप्ता,पूर्व पार्षद सुनील वर्मा, रविंद्र मिटान, बलराज सहरावत, रघबीर, जेपी पालीवाल,नरेंद्र राठी,राममेहर मिटान,आजाद बडौली आदि मौजूद रहे।