पंचकूला, 25 फरवरी :-
1. पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि महिला पुलिस थाना, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 30 दिनांक 22.02.2019 धारा 06 पोक्सो एक्ट महिला पुलिस थाना, पंचकुला मे वांछित आरोपी राकेश उर्फ छोटू पुत्र शिवजी राम वासी गांव अम्रधा, थाना रगेली, जिला मोरंग, नेपाल हाल c/o ईशम सिंह, नजदीक बी.डी.पी.ओ. ऑफिस, बरवाला, थाना चण्डीमंदिर, पंचकुला को उसके घर से विधि-पूर्वक गिरफ्तार करके पेश माननीय अदालत किया गया । जँहा से उसे न्यायिक हिरासत मे भेजा गया ।