Wednesday, January 8

एम०के० साहित्य अकादमी पंचकुला (रजि०) एवं संस्कार भारती पंचकूला (इकाई) के संयुक्त तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा ‘एक शाम पुलवामा के अमर वीर शहीदों के नाम’ दिनांक:- 24/02/2019 ( रविवार ) ‎ को पंचकूला में आयोजित की गई ।

डॉ०प्रतिभा माही ने अपनी चार पंक्तियों से सभा का आग़ाज़ किया — “उठो देश के वीर सपूतो अपना कदम बढ़ाओ
भारत की रक्षा की ख़ातिर दुश्मन से टकराओ
सरहद पर जाकर तुम उनको अच्छा सबक सिखा देना
गर पूछे कोई नाम तुम्हारा ‘भारत’ नाम बता देना”
संस्कार भारती (इकाई) पंचकुला के अध्यक्ष श्री सुरेश गोयल जी ने अध्यक्षता की तथा पूनम गोयल जी ने वन्देमातरम गीत से सभा का समापन किया ।
सभा मे उपस्थित इन्दर वर्षा, कंचन भल्ला, सीमा गुप्ता, मंजू बिसला, सुनीता गर्ग, गरिमा गर्ग, धीरजा, नीरू मित्तल,सत्रजीत शर्मा, ललित शर्मा, जे०के०सोनी, ओ०पी०सिहाग,गणेश दत्त व बी०के०कंसल ने काव्य रूपी श्रद्धा सुमन पुलवामा में शहीद हुए सेनानियों को अर्पित कर भाव भीनी श्रद्धाजंलि दी, कुछ दिल को छू जाने वाली रचनाओं से सभी की आँखें नम हो गयी।