Saturday, March 15

रविवार दिनांक 24 /02 /2019 को  पंचकूला के  अंतर्गत पड़ने वाले गाँव सुखदर्शनपुर में लगभग 200 लोगों ने भाजपा की नीतियों और विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता द्वारा गावों में कराये जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

 इस अवसर पर नम्बरदार श्री निर्मल सिंह, करनैल फौजी, गुरबचन सिंह , नवनीत , सिंह राम , प्रकाश नम्बरदार , नरेश कुमार , गुरदीप सिंह , मुनीश , जसबीर, प्रीतो देवी , रमन कौर, हरजीत कौर  समेत सैकड़ों लोगो ने भाजपा का दामन थामा।

 इस अवसर पर बोलते हुए विधायक एवं सरकारी मुख्य सचेतक ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं श्री मनोहर लाल जी के नेतृत्व में गरीबों के विकास के लिए कई योजनाए लाई जा रही है ा  उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के  लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है तथा सरकार ने पंचकूला के हर गावों में लाखो रूपये के विकास कार्य करवाए है ा उन्होंने कहा की सरकार ने सड़कों का जाल बिछाकर पहाड़ी क्षेत्र में भी सीधे आवागमन को सुगम बनाने का कार्य किया है।

  इस कार्यक्रम के दौरान ग्राम वासियों ने विधायक का फूल मालाओं से स्वागत किया ा  इस मौके पर चेयरमैन मार्किट कमेटी पंचकूला अशोक शर्मा , जिला उपाध्यक्ष  उमेश सूद, मंडल अध्यक्ष सुशील सिंघला,  मंडल महामंत्री बलबीर शर्मा , युवा मोर्चा से वरिष्ठ कार्यकर्त्ता योगेंद्र धीमान, पूर्व सरपंच नन्द लाल , पूर्व सरपंच गुरनाम सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्त्ता भी मौजूद रहे.     .