पंचांग 24 फरवरी 2019
विक्रमी संवत्ः 2075,
शक संवत्ः 1940,
मासः फाल्गुऩ,
पक्षःकृष्ण पक्ष,
तिथिः षष्ठी प्रातः 05.05 तक,
वारः रविवार,
नक्षत्रःस्वाती रात्रि 10.03 तक,
योगः वृद्धि दोपहर 01.52 तक,
करणःगर,
सूर्य राशिः कुम्भ,
चंद्र राशिः तुला,
राहु कालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक,
सूर्योदयः 06.56,
सूर्यास्तः 06.13 बजे।
विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।