कांग्रेस का कहना है कि लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के नेता, लोगों में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं जिससे बीजेपी को फायदा हो सके
अगर मुझे ये भरोसा हो जाए कि दिल्ली में बीजेपी को कांग्रेस हरा देगी तो मैं सातों सीटें छोड़ दूंगा:
दिल्ली कांग्रेस ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा है. पार्टी ने शुक्रवार को कहा, लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के नेता, लोगों में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं जिससे बीजेपी को फायदा हो सके.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ताओं रमाकांत गोस्वामी और जितेंद्र कोचर ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘लोकसभा चुनाव में बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए केजरीवाल बीजेपी विरोधी वोटों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. सच्चाई यह है कि राष्ट्रीय राजनीति में आम आदमी पार्टी का कुछ मतलब नहीं है और सीधा मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच होने वाला है.’
उन्होंने दावा किया, ‘कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर केजरीवाल बार-बार झूठ बोल रहे हैं और भ्रम फैला रहे हैं.’ दरअसल, दिल्ली के चांदनी चौक में एक जनसभा में केजरीवाल ने बुधवार रात कहा था, ‘गठबंधन के लिए हम कांग्रेस से बात कर-कर के थक गए, लेकिन कांग्रेस ने हमारे साथ गठबंधन नहीं किया. कांग्रेस दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बीजेपी को जिताना चाहती है.’
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मुझे ये भरोसा हो जाए कि दिल्ली में बीजेपी को कांग्रेस हरा देगी तो मैं सातों सीटें छोड़ दूंगा.