प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राजस्थान के दौरे पर पहुंचे थे. उन्होंने यहां टोंक में एक रैली को संबोधित किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राजस्थान के दौरे पर पहुंचे थे. उन्होंने यहां टोंक में एक रैली को संबोधित किया. उन्होंने यहां उन्होंने पुलवामा अटैक पर पाकिस्तान पर सख्ती की बात दोहराई. साथ ही उन्होंने देश भर में कश्मीरी छात्रों से ज्यादती की खबरों पर बात की.
पीएम मोदी ने कहा कि ‘हम कश्मीर के लिए लड़ रहे हैं, कश्मीरियों के खिलाफ नहीं.’ उन्होंने कहा, ‘घाटी में पिछले दो साल में एक भी स्कूल को आग के हवाले नहीं किया गया, कश्मीरी लोग भी आतंकवाद को खत्म करना चाहते हैं. पिछले साल अमरनाथ यात्रा में घायल हुए लोगों को रक्त देने के लिए कश्मीरी लोग लाइन बनाकर खड़े थे. हमारी लड़ाई आतंकवाद और उन लोगों के खिलाफ है जो मानवतावाद के खिलाफ हैं.’
उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में कश्मीरी छात्रों के साथ जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था.View image on Twitter
PM Narendra Modi at a public rally in Tonk, Rajasthan: Our fight is against terrorism & enemies of humanity. Our fight is for Kashmir not against Kashmir, not against Kashmiris. What happened to Kashmiri students in last few days, such things should not happen in this country.3,4192:52 PM – Feb 23, 20191,312 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy
पीएम मोदी ने कहा कि ‘कुछ लोग भारत में पाकिस्तानी भाषा का इस्तेमाल करते हैं. अलगाववादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है. यह नया भारत है.’ पीएम ने आतंकवाद की आलोचना करते हुए कहा कि यदि आतंक की फैक्टरी इसी तरह चलती रही तो दुनिया में शांति संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि इमरान खान जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे, तो उन्होंने उन्हें बधाई दी थी और कहा था कि दोनों देशों को अब साथ मिलकर गरीबी और अशिक्षा से लड़ना चाहिए. इसपर इमरान खान ने कहा था कि वो पठान के बेटे हैं और अपने शब्दों पर कायम रहेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि इमरान खान अपने शब्दों पर खरे उतरें.
PM Modi in Rajasthan:When Pak got a new PM, I had congratulated him (Imran Khan).I had told him that we together should fight against poverty&illiteracy.He had said to me that he was son of a Pathan&will stand by his words. Today, it is time to test if he will stand by his words. pic.twitter.com/obnYSYyLaY8853:04 PM – Feb 23, 2019Twitter Ads info and privacy292 people are talking about this
पीएम ने यहां सरकार के कामों का उल्लेख भी किया. उन्होंने प्रधानमंत्री आवासीय योजना पर कहा कि ‘अब हमारी सरकार 2022 तक देश के हर गरीब को पक्का घर देने की ओर बढ़ रही है.’ उन्होंने कहा कि ‘साढ़े सात लाख करोड़ रुपए किसानों के खाते में जमा होने वाले हैं और राजस्थान के ऐसे 50 लाख किसानों को फायदा होने वाला है. अब एक कामधेनु आयोग बनाया जा रहा है और इसके लिए 500 करोड़ रुपए की व्यवस्था बजट में की गई है.’