पुलिस फ़ाइल पंचकुला

दि0 13.12.18 को सै0 14 पचकुला मे एक आकाश नाम का लडका शिकायत कर्ता पुष्पिन्द्र बंसल पुत्र श्री कर्मचन्द वासी म0न0857 सै0 12 पचंकुला से उसका SHOWROOMको बैक को किराए पर देने के लिए पुष्पिन्द्र बंसल ले 3,50,000 रुपये चोरी करके ले गये था जिस सम्बध मे मु0न0 257 दि0 26.12.18 धारा 379 IPC थाना सै0 14 पंचकुला दर्ज रजिस्टर किया गया जिसकी तफतीश क्राईम ब्रांच सै0 19 पचंकुला को द्धारा अमल मे लाई गई ईन्चार्ज क्राईम ब्रांच सै0 19 पचंकुला श्री कर्मबीर सिहं नि0 की देखरेख मे क्राईम ब्रांच की टीम स0उप0नि0 बिजेनद्र सिहं वा ई0मु0सि0 औमप्रकाश वा सि0 कपिल देव वा ई0मु0सि0 लखविन्द्र सिहं ने साईबर सैल कि मदद से आरोपी मनोज कुमार पुत्र लाल चन्द वासी म0न0 C-7/ 727 श्याम सुन्दर पुरी जगाधरी जिला यमुनानगर को गुप्त सुचना के आधार पर सै0 5 बस स्टैड पचंकुला से दि0 22.02.19 को गिरफतार किया गया आरोपी ने पुछताछ मे बताया कि उसका असली नाम मनोज कुमार है और वहा अलग-2 नामो से जैसे सावन गुप्ता, विवेक, वा आकाश के नाम से लोगो से ठगी करता था पहले वह औन-लाईन पर खाली पडे SHOWROOM कि डिटेल निकालकर उसके असल मालिक को फोन करके बातचीत करता था उनके SHOWROOM पर जाकर विजिट करता था और RBL बैक वा बंधन बैक की जाली लैटर पैड पर बैक की जाली मोहर लगा कर SHOWROOM के मालिक को दे देता था और उनसे पैस ऐठ लेता था। उसके बाद अपना मोबाईलस वा सिम बन्द कर लेता था। आरोपी मनोज कुमार ने अब तक पंचकुला मे, पंजाब मे, हिमाचल मे, करीब 20-25 वारदातो को अंजाम दिया। आरोपी को माननीय अदालत मे पेश करके पुलिस रिमाण्ड लिया जाएगा। और रिमाण्ड के दौरान आरोपी से बैक की नकली मोहरे वा नकली लैटर पैड, नकली आई कार्ड वा नकली आधार कार्ड और लोगो से धोखा-धडी मे ली गई रकम बरामद की जाएगी 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply