पंचकूला, 22 फरवरी :-
1. पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि अपराध शाखा सैक्टर-26, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 67 दिनांक 21.02.2019 धारा 21-61-85 NDPS ACT थाना सैक्टर-5, पंचकुला मे आरोपी संदीप पुत्र रामजग सिंह वासी # 336, गांव दरियां, चण्डीगढ़ को मद्रास पटाखा स्टोर सैक्टर-5 पंचकुला से विधि-पूर्वक गिरफ्तार किया गया । आरोपी के पास से 12 ग्राम 20 मिलीग्राम नशीला पदार्थ हेरोईन बरामद की गई । आरोपी को पेश माननीय अदालत करके न्यायिक हिरासत मे भेजा गया ।
2. अपराध शाखा सैक्टर-19, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 267/18 धारा 21-29 NDPS ACT थाना पिंजौर, पंचकुला मे वांछित आरोपी मांगे राम पुत्र काका वासी टांडा करोर, थाना नयां गांव, SAS नगर, पंजाब को माजरी चौक पंचकुला से विधि-पूर्वक गिरफ्तार किया गया । आरोपी को पेश माननीय अदालत करके न्यायिक हिरासत मे भेजा गया ।