गठबंधन के लिए कांग्रेस को मना-मना कर थक गए लेकिन वे समझने को तैयार नहीं- केजरीवाल
अपनी सियासी ज़मीन खिसकते जान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमलोग गठबंधन के लिए Congress को मना-मना कर थक गए हैं लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हैं. केजरीवाल ने कहा कि अगर आज हमारा कांग्रेस से गठबंधन हो जाता है तो बीजेपी दिल्ली की सभी सात की सात सीट हार जाएगी
प्रियंका के आगमन से कांग्रेस में बहार है, आत्मविश्वास कहें या आत्ममुग्धता से लबरेज वह अब तकरीबन हर जगह चुनाव पर्यंत ही गठबंधन की सोचेगी
Updated On: Feb 21, 2019
अपनी सियासी ज़मीन को दरकते देख आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) जगह जगह गठबंधन की गुहार लगा रहे हैं और हरियाणा में तो उन्होने अपने गठ बंधन की पहिली हर चख भी ली है। अब वह कांग्रेस के सहारे अपनी वैतरणी पार लगाने की बार बार गुहार लगा हुके हैं। परंतु कांग्रेस से निराश केजरीवाल ने कहा है कि वे गठबंधन के लिए कांग्रेस (Congress) को मना-मना कर थक गए हैं लेकिन वे लोग समझने को तैयार नहीं हैं. दिल्ली के चांदनी चौक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आप सुप्रीमो ने ये बात कही.
केजरीवाल ने कहा, ‘हर सीट से बीजेपी (BJP) के खिलाफ मात्र एक उम्मीदवार होना चाहिए. वोट किसी भी कीमत पर बंटना नहीं चाहिए.’ दिल्ली सीएम ने कांग्रेस पर गठबंधन नहीं करने का आरोप भी लगाया.
Delhi CM in Chandni Chowk y’day: There should be only 1 candidate against every BJP candidate,votes must not be divided.Tired of trying to convince Congress for alliance,but they refuse to understand. If today our alliance with Congress is done, BJP will lose all 7 seats in Delhi2,1518:56 AM – Feb 21, 20192,506 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy
उन्होंने कहा कि हमलोग गठबंधन के लिए कांग्रेस को मना-मना कर थक गए हैं लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हैं. केजरीवाल ने कहा कि अगर आज हमारा कांग्रेस से गठबंधन हो जाता है तो बीजेपी दिल्ली की सभी सात की सात सीट हार जाएगी.
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में गठबंधन को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा चल रही है. लेकिन अभी तक इस पर मुहर नहीं लगी है. पिछले दिनों विपक्षी दलों की बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि कांग्रेस ने गठबंधन के लिए लगभग मना ही कर दिया है. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी मौजूद थे.