पंचकूला, 20 फरवरी :-
1. पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि खुफिया विभाग सैक्टर-12, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 47 दिनांक 17.02.2019 धारा 392 भा.द.सं. तथा 25-54-59 आर्मस एक्ट थाना चण्डीमंदिर, पंचकुला मे आरोपी संदीप शर्मा पुत्र सुदर्शन शर्मा वासी # 518, न्यु इंदिरा कालॉनी, मनीमाजरा, चण्डीगढ़ हाल # 289/1, पिपली वाला टाऊन, नजदीक फौजी ढाबा, मनीमाजरा को MDC मार्किट के पास से विधि-पूर्वक गिरफ्तार किया गया । आरोपी से एक ई-रिक्शा बरामद किया गया ।