पंचकूला 21 फरवरी।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पैंशन योजना की जानकारी देने के साथ आवेदन करने के लिए जिला पंचकूला के श्रमिको हेतू जिला में 110 काॅमन सर्विस सैंटर कार्य कर रहे है। इन सैंटरों पर कोई भी श्रमिक पैंशन हेतू आवेदन कर सकता है।
सहायक लेबर आयुक्त नवीन कुमार ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि श्रमिकों के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पैंशन योजना क्रियान्वित की गई है। इस योजना के तहत कोई भी श्रमिक अंश दान करके पैंशन का लाभ ले सकता है। इसके लिए काॅमन सर्विस सैंटरों पर स्थित कांउटरों पर आवेदन कर सकते है। कांउटर पर ही पैंशन योजना के अंशदान के बारे में विस्तार से अवगत करवाया जाएगा। इस योजना में अंसगठित क्षेत्र के श्रमिक ही भाग ले सकते हैं जिन्हें वृद्धावस्था के दौरान 3 हजार रुपए की मासिक पैंशन प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इन असंगठित क्षेत्र में पटरी विके्रता, मिड डे मील वर्कर, सिर पर बोझ ढोने वाले ईंट भटठा मजदूर, धोबी, रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर, चमड़े का काम करने वाले मजदूर, धोबी, हथकरघा श्रमिक एवं इसी तरह अन्य व्यवसाय करने वाले श्रमिक जिनकी मासिक आय 15 हजार रुपए से कम है तथा जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष है। ऐसे श्रमिकों को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा।