Friday, January 10

पंचकूला 100 नंबर पर कॉल आने से मची  अफरा-तफरी लगभग 10:30 पर कंट्रोल रूम पर फोन आने से पुलिस में अफरा-तफरी मच गई जानकारी देते हुए चाइल्ड प्रोटेक्शन के अधिकारी मीती ने बताया कि उन्हें पुलिस कंट्रोल रुम से फोन आया कि सेक्टर 16 के 13 नंबर हाउस से एक लड़की ने फोन किया कि उसे यहां पर बंधक बनाया हुआ है मेरे को मेरा मकान मालिक बाहर निकले नहीं देता। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस दुर्गा शक्ति , महिला पुलिस, चाइल्ड प्रोटेक्शन अधिकारी पहुंचे और पुलिस ने पूरे घर घर की छानबीन की तो मौके पर लड़की नहीं मिली। जिस नंबर से 100 नंबर पर फोन आया था वह नंबर वन आया तो पुलिस ने उस्ताज के लिए मकान मालिक को सेक्टर 16 की चौकी ले जा अपने कार्रवाई में ड्यूटी है