हरियाणा के पुलिस महानिदेशक IPS मनोज यादव ने संभाला अपना कार्यभार।
राज कुमार और कमल कलसी, पंचकुला
मैनपाल पंचकूला स्थित हरियाणा पुलिस मुख्यालय में हरियाणा के नए पुलिस महानिदेशक के तौर पर संभाला कार्यभार। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हमें जन सेवा जन कल्याण के काम करने चाहिए और मेरा हमेशा यही मानना रहा है कि हमें नागरिकों के साथ मिलकर यह जिम्मेदारी निभानी चाहिए और आने वाले समय में लोकसभा के भी चुनाव होने हैं जिसके लिए हम पूर्ण रूप से तैयार हैं मैं मानता हूं कि पुलिस का लोकसभा चुनाव के अंदर बहुत ही अहम रोल होता है और मैं चाहता हूं कि यह चुनाव भी बढ़े ही शांतिपूर्ण ढंग से हो जाए मुझे बहुत गर्व है हरियाणा पुलिस पर और यहां पर आने से मुझे ही बहुत ही खुशी महसूस छोरी है रही बात चुनौतियों की तो चुनौतियों से हम हमेशा घिरे रहते हैं हम चुनौतियों की परवाह नहीं करते हरियाणा मेरा घर है इससे हम कभी भी अलग नहीं हो सकते मैं हमेशा यहां पर सदैव ही अधिकारियों के साथ मिल कर रहा हूं 16 साल बाद केंद्र की सेवा करने का मौका मिला है । करीब 16 साल के लंबे अंतराल के बाद यादव अपने कैडर हरियाणा में वापस लौट रहे हैं।मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रहने वाले यादव की गिनती मिलनसार और स्टेट फारवर्ड अफसरों में होती है।
उन्होंने DGP पद की दौड़ में शामिल नौ सीनियर IPS अधिकारियों को पछाड़ते हुए नया मुकाम हासिल किया है।मनोज यादव हाल फिलहाल केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) में इंटेलीजेंस ब्यूरो के ज्वाइंट डायरेक्टर पद पर कार्यरत हैं। यादव वर्ष 2003 में डेपुटेशन पर इस विभाग में दिल्ली चले गए थे। मौजूदा DGP बीएस संधू का कार्यकाल 31 जनवरी को पूरा होने से DGP का पद खाली चल रहा था, लेकिन DGP के नाम पर विवाद के चलते राज्य सरकार ने नई नियुक्ति होने तक डॉ. केपी सिंह को कार्यवाहक DGP का दायित्व सौंप रखा था।मनोज यादव वर्ष 1988 बैच के IPS अधिकारी हैं तथा उनकी रिटायरमेंट 31 जुलाई 2025 को है। उनके बेटे का 2018 में आइएएस के पद पर चयन हुआ था। उसे असम कैडर मिलाचंडीगढ़ में एसपी ट्रैफिक और एसपी सुरक्षा के पद पर रहने के बाद उन्होंने हरियाणा के कई जिलों में एसपी
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!