पंचकूला, 20 फरवरी।
हरियाणा उर्दू अकादमी ने वर्ष 2018 तक के लिए हरियाणा के उर्दू साहित्यकारों से उनकी प्रकाशित श्रेष्ठ पुस्तकों पर पुरस्कार एवं पाण्डुलिपियों के प्रकाशन के लिए अनुदान हेतु 15 मार्च तक आवेदन पत्र आंमत्रित किए हंै।अकादमी की ओर से इस योजना के तहत उन्हीं पुस्तकों को शामिल किया जाएगा जो कि 2013 से 2018 की अवधि के मध्य प्रकाशित हुई है।
निदेशक हरियाणा उर्दू अकादमी डॉ चंद्र त्रिखा ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि चयनित पुस्तको पर इनाम की राशि 11,000 रुपए तथा पाण्डुलिपि के प्रकाशन के लिए कुल खर्च का 75 प्रतिशत या ज़्यादा से ज़्यादा 15,000 रुपए दोनों में से जो भी राशि कम हो अकादमी की ओर से अदा की जाएगी। आवेदन पत्र की प्रति अकादमी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।