Friday, January 10

आज दिनांक 19 फरवरी 2019 को श्री गुरू रविदास महाराज जी का 642वां जन्मोत्सव श्री गुरू रविदास सभा पंचकूला द्वारा सैक्टर 15, पंचकूला के रविदास मन्दिर में मनाया गया। जिसके मुख्यअतिथि पंचकूला के विधायक एवं सरकारी मुख्य सचेतक श्री ज्ञान चन्द गुप्ता रहें। विधायक पंचकूला ने श्री गुरू रविदास भवन, सैक्टर 15 पंचकूला के निर्माण हेतू  अनुदान राशि देने की भी घोषणा की। 

विधायक जी ने श्री गुरू रविदास महाराज जी के जन्मोत्सव की पंचकूला वासियों को बधाई दी और श्री गुरू रविदास महाराज जी की शिक्षाओं पर प्रकाश डाला तथा अनुकरण करने का भी सदेंश दिया। 
इस जन्मोत्सव में श्री हरिन्द्र मलिक, जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी, पंचकूला, श्री राजेन्द्र नोनीवाल, मार्किट कमेटी पंचकूला के चेयरमेन श्री अशोक शर्मा, पंचकूला तहसीलदार श्री वरिन्द्र गील व अन्य पंचकूला वासी उपस्थित रहें।