Friday, January 10

ख़बर और तस्वीरें: राज कुमार

फोटो: राज कुमार

पुलवामा हमले के विरोध में आज शिवसेना हिंदुस्तान चंडीगढ़ ने किया रोष प्रदर्शन पुलवामा हमले में हुए शहीदों को शिवसेना हिंदुस्तान चंडीगढ़,अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद चंडीगढ़, सैक्टर 32 और सैक्टर 15 की मार्किटों कमेटीयों ने अपनी दुकानें बंद करके शहीदों को श्रधांजलि देते हुए रोष प्रदर्शन किया ।

फोटो: राज कुमार

पाकिस्तान व आतंकवाद विरोधी नारे लगाते हुए कैड़ल मार्च साथ एक रोष रैली भी निकाली गई और पाकिस्तान का झंडा भी जलाया गया।

फोटो: राज कुमार

इस रोष प्रदर्शन में पंजाब राज महासचिव व चंडीगढ़ प्रदेश प्रमुख अजय सिंह चौहान, चंडीगढ़ पार्टी सलाहकार ओम फिरोज सिंह, मौली पिंड प्रमुख क्रष्ण चौहान, वार्ड नं 5 से वरेंद्र सिंह विरदी, मौली जागरां से नरेन्द्र जी, सैक्टर 47 से ब्लाक प्रमुख सुरेश यादव, अतंरराष्ट्रीय हिंदू परिषद से पंडित राम बहादुर मिश्रा, चंडीगढ़ प्रमुख विजय सिंह भरद्वाज,मुनिष बक्षी,बलबीर कृष्ण गर्ग,दविजेंदर ड़ोगरा, सैक्टर 15 मार्किट कमेटी प्रमुख व सभी दुकानदार आदि शामिल हुए ।