सिद्धू की बाजवा से डाली गलबहियाँ कांग्रेस को बहुत रास आ रहीं थीं, कांग्रेस ने जन॰ बाजवा से गले मिलने और वहाँ पाकिस्तान में आतंकवादी लोगों से मिलने पर सिद्धू का पक्ष लिया था और सिद्धू भी बहुत जोश में आ कर बोले थे ई उन्हे उनके कैप्टन यानि राहुल गांधी ने भेजा था। जबकि कैप्टन अंरिंदर ने उन्हे कड़े शब्दों में समझाया था। परंतु सिद्धू का पाकिस्तानी प्रेम कम ही नहीं हो रहा। जिस जन॰ बाजवा को वह गले मिले थे उसी बाजवा ने अपने संरक्षण में पल रहे आतंकी संगठन जैश की मदद से पुलवामा पर कायरता पूर्वक घातक हमला किया जिसमें 44 जवान शहीद हो गए। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जन॰ बाजवा को जहां ललकारा वहीं सिद्धू ने पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी। अब भारतीय जन मानस सिद्धू को ही पाकिस्तान जा कर बसने की सलाह दे रहा है।
नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत ने पूरे देश को गुस्से से भर दिया है. ऐेसे में पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बयान ने लोगों के गुस्से को और भड़का दिया है. दरअसल सिद्धू ने कहा कि ऐसे वक्त में भी पाकिस्तान से बातचीत जारी रखनी चाहिए. किसी एक व्यक्ति के लिए पूरे देश को जिम्मेवार नहीं माना जा सकता. इसके बाद ही देश में सिद्धू को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है.
इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर मांग उठाई कि सिद्धू को कपिल शर्मा के शो से बाहर कर दिया जाए. कई दर्शकों ने तो कपिल के शो का बहिष्कार करने की मांग भी की. इसके बाद खबरें आईं कि फिलहाल सिद्धू को कपिल के शो से बाहर कर दिया गया है. अब ट्विटर सिद्धू को पंजाब केबिनेट से भी बाहर करने की मांग उठ रही है
Navjot Singh Sidhu has been sacked from ‘The Kapil Sharma Show’ after his controversial comments on Pulwama terror attack, a source told ANI.
Read @ANI story | https://www.aninews.in/news/entertainment/out-of-box/navjot-singh-sidhu-removed-from-the-kapil-sharma-show20190216163948/ …1,1154:45 PM – Feb 16, 2019389 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy
ट्विटर पर #SackSidhuFromPunjabCabinet ट्रेंड कर रहा है. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने मांग की है कि सिद्धू को कैप्टन अमरिंदर सिंह तुरंत मंत्रिमंडल से बाहर करें. खुद पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की वकालत कर चुके हैं.
Tajinder Pal Singh Bagga✔@TajinderBagga
I demand @capt_amarinder Sahab to#SackSidhuFromPunjabCabinet . RT if you agree14.3K2:45 PM – Feb 16, 2019Twitter Ads info and privacy14.3K people are talking about this
सिन्धु के साथ सिद्धू का भी कुछ किया जाए । #SiddhuThrownOut #SackSidhuFromPunjabCabinet34:50 PM – Feb 16, 2019Twitter Ads info and privacySee Snehil Singh ‘s other Tweets
अब वक्त आ गया है।सिद्धू को हमेशा के लिये पाक से शांती वार्ता के लीये पाकिस्तान भेजने का। इतना बडबोला नेता तो पाक के काम आयेगा #SackSidhuFromPunjabCabinet14:51 PM – Feb 16, 2019Twitter Ads info and privacySee Santosh Ghuge’s other Tweets
भारत की यही पुकार
Sidhu जाए cabinet से बाहर।
#SackSidhuFromPunjabCabinet14:43 PM – Feb 16, 2019Twitter Ads info and privacySee Satya’s other Tweets
“आतंकवाद का देश होता है.” सोनी TV ने सिद्धू को करेक्ट कर दिया है #SackSidhuFromPunjabCabinet114:42 PM – Feb 16, 2019Twitter Ads info and privacySee Anurag Ankit’s other Tweets
पुलवामा हमला : पंजाब के मंत्री ने विरोध में रद्द किया पाकिस्तान का दौरा
चंडीगढ़: सिद्धू भले कुछ कहते रहें, लेकिन उनके ही मंत्रिमंडल के सहयोगी पंजाब के मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने पुलवामा आतंकी हमले के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराने के लिए पाकिस्तान का अपना दौरा रद्द कर दिया है. पशुपालन और श्रम मंत्री 18-20 फरवरी को लाहौर के पशु एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ‘इंटरनेशनल बफेलो कांग्रेस’ में हिस्सा लेने के लिए जाने वाले थे.
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि पुलवामा में सीआरपीएफ कर्मियों पर नृशंस हमले के खिलाफ सख्त विरोध दर्ज कराने के लिए यह फैसला किया गया है. मंत्री ने कहा कि सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए राज्य के किसानों के साथ उन्हें पाकिस्तान जाना था. इस सम्मेलन में विभिन्न देशों के प्रतिनिधि आने वाले हैं.
मंत्री ने कहा कि सीआरपीएफ काफिले पर नृशंस हमले से उन्हें बहुत धक्का लगा है और शहीद जवानों के परिवारों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए पाकिस्तान के अपने दौरे को रद्द करने का फैसला किया है. पंजाब विधानसभा ने भी आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है और सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित करने का प्रस्ताव पारित किया गया.