पंचकूला 15 फरवरी।
हरियाणा बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा शिक्षा विभाग हरियाणा के साथ बाल सुरक्षा सुरक्षा कानून काउंसलिंग तकनीकों पर दो दिवसीय राज्य दरिया प्रशिक्षण आवास भवन सेक्टर 6 पंचकूला मैं आयोजित किया गया स्मार्ट शॉप में हरियाणा के विभिन्न जिला से काउंसलर्स ने हिस्सा लिया प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए आयोग की चेयरपर्सन श्रीमती ज्योति बेंदा ने कहा कि बाल हित सर्वोपरि है हम तो जागे हैं और हमें औरों को जगाना है इस कार्यशाला में विभिन्न विषय विशेषज्ञों जैसे कि प्रोफेसर आदर्श कोहली, सीनियर प्रोफेसर पीजीआई चंडीगढ़ एवं मानबीर तंजीप मास्टरडे आरजू असिस्टेंट प्रोफेसर क्लिनिकल साइकोलॉजी ने प्रतिभागियों को विभिन्न विषयों पर संबोधित किया।