“मेरा परिवार भाजपा परिवार” मुहिम के तहत ज़िला अध्यक्ष के घर से हुई शुरुआत

जिले में 21 हज़ार भाजपा परिवारों के घर ध्वज लहराने का लक्ष्य 

पंचकूला फ़रवरी 13, 2019 : भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रव्यापी मुहिम “ मेरा परिवार भाजपा परिवार ”  के अंतर्गत आज भाजपा पंचकूला के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने अपने आवास पर ध्वज लगाकर पूरे जिले में इसकी शुरुआत की। इस मौके पर अंबाला लोकसभा के संयोजक एवं पंचकूला विधानसभा से विधायक ज्ञान चंद गुप्ता एवं  हरियाणा सरकार में टेक्निकल एडवाइजर विशाल सेठ भी उपस्थित रहे। 
विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है और इतना बड़ा संगठन होने के बावजूद भी यह किसी परिवार की पार्टी ना होते हुए कार्यकर्ताओं की पार्टी कहलाती है।  राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा जो यह मुहिम शुरू की गई है इसके अंतर्गत हर बूथ के हर भाजपा परिवार के घर पर भाजपा का ध्वज लगाने का कार्यक्रम है। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा की विधानसभा में हर कार्यकर्ता अपने निवास पर भाजपा का ध्वज लगाए और  सरकार की नीतियों एवं उपलब्धियों के बारे आमजन में प्रचार- प्रसार करें। 
जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला जिला के पंचकूला विधानसभा मैं इस अभियान के लिए जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद को संयोजक नियुक्त किया गया है तथा कालका के लिए ज़िला महामंत्री विरेंदर राणा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। आने वाले एक सप्ताह में जिला पंचकूला में पड़ने वाले 410 बूथों पर रहने वाले हर भाजपा कार्यकर्ता के घर पार्टी का ध्वज लगाना है। हर बूथ पर भाजपा के 50 परिवारों के घरों पर ध्वज लगाकर पूरे जिले में लगभग 21 हज़ार  ध्वज लगाने का लक्ष्य है। 
आज ध्वजारोहण के मौके पर ज़िला भाजपा के पदाधिकारी एवं इस बूथ पर रहने वाले सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply