गांवों में किसान गोष्ठियों का आयोजित
पंचकूला, 13 फरवरी।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से 14 से 16 फरवरी तक जिला के तीन गंावों में विशेष किसान गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। इनमें किसानों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं स्कीमों के बारे में भी अवगत करवाया जाएगा।
प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी विवेक गोयल ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि प्राधिकरण कानूनी जानकारी के साथ साथ सामाजिक सुरक्षा यंत्रों में सुधार करने के लिए भी लोगों को प्रेरित करने का कार्य करता है ताकि उन्हें आर्थिक सुरक्षा के क्षेत्र में और सशक्त बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि किसानों के लिए बीमा सहित फार्मिंग की नवीनतम तकनीकि की कई योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। इस तरह की योजनाओं की जानकारी देने के लिए किसान गोष्ठियांे का आयोजन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को मोरनी खण्ड के गंाव भोज धारटी, 15 फरवरी को रायपुर रानी खण्ड के गांव शामलेहरी तथा 16 फरवरी को बरवाला खण्ड के गांव टिब्बा माजरा में किसान गोष्ठियां आयोजित कर किसानों को जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि किसानों को इन गोष्ठियों में भाग लेकर उनके अधिकारों की जानकारी देने के साथ साथ अन्य स्कीमों के प्रति भी जागरूकता लेनी चाहिए।इसके अलावा 15 फरवरी को जिला कानूनी सेवाएं प्राधिकरण कार्यालय के सभागार में सांय 4 बजे एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। लीविंग इन शैडोज ए प्रोजेक्ट फाॅर एसिड अटैक विक्टिम विषय पर आयोजित इस कार्यशाला में पैनल अधिवक्ता एवं पैरा लिगल वाॅलेेंटियर भाग लेंगें।