Saturday, January 11

Kapil Nagpal, Panchkula 13/02/2019

Photo: Kapil Nagpal

रेनबो लेडीज क्लब ने मनाया वैलनटाइनस डे संजीव पवार और अमिता पंवार को मिला सेकंड नंबर जोड़ी का प्राइज

शशि गुप्ता , इन्दु गर्ग,शिवानी गंभीर रेनबो क्लब की ब्रैंड अम्बेस्डर एंव सुधा जिंदल रेनबो क्वीन प्रीती अरोरा रेनबो प्रिंसेस एवं रीना रेनबो ग्लैमरस चुनी गई

Photo: Kapil Nagpal

सुपर जोड़ी आनलाइन कॉन्टेस्ट में शहर के राजेश जिंदल एवं सुधा जिंदल की जोड़ी रही विजेता

दिनाक १३ फरवरी को सेकटर ८ के एक निजी होटल में वैलेंटाइन्स डे के उपलक्ष्य में रेनबो लेडीज क्लब ने जेशाईन डायमंड जेव्ल्लेरी के सहयोग द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे क्लब की महिलाओ द्वारा एक नए अंदाज में वैलेंटाइन्स डे मनाया गया। क्लब की प्रधान पूनम सहगल एवं आयोजक ज्योति सहगल ने बताया की इस बार रेनबो लेडीज क्लब ने ऑनलाइन वैलेंटाइन्स सुपर जोड़ी कांटेस्ट शुरू किया था जिसमे आल इंडिया से एंट्रीज आइ थी सबसे अधिक वोटिंग वाली जोड़ी को वैलेंटाइन्स सुपर जोड़ी 2019 से पुरस्कृत किया गया। जिसमे फर्स्ट रनरअप दिल्लीी के रिचा एवं राहुल, सेकंड रनर अप संजीव एवं अमिता पंवर एवंं पंचकूला सुधाा जिंदल एवं राजेश जिंदल विजेता रहे| विजेता रही जोड़ी को ताज पहनाकर सम्मानित किया गया| इसके इलावा इस बार रेनबो क्लब ने अपने क्लब की तीन ब्रैंड एम्बेस्डर, एक रेनबो क्वीन 2019, एक रेनबो प्रिंसेस 2019 एवं एक रेनबो ग्लैमरस 2019 का चयन किया| ब्रैंड एम्बेस्डर उन महिलाओ को चुना गया जिन्होंने सामाजिक, सांस्कृतिक एवं कलाकृति के कार्यक्षेत्र में शहर एवं क्लब का नाम रोशन किया है| जिसमे से शशि गुप्ता, इन्दु गर्ग, शिवानी गंभीर को रेनबो क्लब की ब्रैंडअम्बेस्डर सुधा जिंदल को रेनबो क्वीन प्रीती अरोरा को रेनबो प्रिंसेस एवं रीना को रेनबो ग्लैमरस चुना गया|इस कार्यक्रम में महिलाओ द्वारा प्यार के गीतों पर परफॉमेंसेस दी गई| इस मोके पर जाने माने बॉलीवुड, हॉलीवुड एवं पॉलीवुड एक्टर अशोक कालरा जी मुखय अतिथि रहे एवं बहुत ही सुरीली आवाज़ के बादशाह टीसिरिस के सिंगर जगदीप जुबली जी विशेष अतिथि रहे। अशोक कालरा जी ने अभी तक ५० से अधिक फिल्मो में काम किया है और अभी भी उनकी कई फिल्मे आने वाली है। ज्योति सहगल ने बताया की इसके इलावा कार्यक्रम में महिलाओ के लिए कलर थीम लाल रखा गया था| क्लब के मेंबर्स द्वारा प्यार भरे गीतों पर अलग अलग परफोमान्सेस दी गई| शहर के जाने माने एंकर निखिल चौहान द्वारा बहुत सारी मस्ती, गेमस एवं नाच गाना किया गया| जेशाईन वैलेंटाइन्सक्वीन का भी चयन किया गया जिसमे फर्स्ट रनरअप सुनीता अत्रि, सेकंड रनरअप जानवी बंसल एवं मीनू सेठी विजेता रही |

Photo: Kapil Nagpal

क्लब की प्रधान पूनम सहगल ने बताया की अक्सर क्लब्स या कंपनीस में ब्रैंड अम्बेस्डर किसी बड़ी सेलिब्रिटी या मॉडल्स को बनाया जाता है परन्तु रेनबो क्लब ने अपनी ही क्लब की अच्छा काम करने वाली महिलाओ का चयन किया जिससे बाकि महिलाओ में भी जागरूकता बड़े| पूनम सहगल ने बताया की यह शहर का पहला ऐसा क्लब है जो मौज मस्ती के साथ सामाजिक कार्यो में भी सबसे आगे है|किसी भी तरह का कोई भी सामाजिक, सांस्कृतिक, कार्यक्रम हो रेनबो क्लब हमेशा हिसा लेता है |